क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: IMF से 6 अरब डॉलर का क़र्ज़ पर शर्तें पड़ेंगी भारी

मुद्रा कोष पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का राहत पैकेज देगा. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने एक सरकारी टीवी चैनल पर दी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इमरान खान
Getty Images
इमरान खान

कई महीनों की वार्ता के बाद पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच प्रारंभिक समझौता हो गया है.

मुद्रा कोष पाकिस्तान को छह अरब डॉलर का राहत पैकेज देगा. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने एक सरकारी टीवी चैनल पर दी.

वित्त मंत्रालय के प्रमुख अब्दुल हफीज़ शेख ने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर कहा, "आईएमएफ़ के कर्मचारियों के साथ हम एक समझौते पर पहुंचे हैं, जिसके तहत अगले तीन साल के लिए छह अरब डॉलर का क़र्ज़ दिया जाएगा. इस पैसे को कहां-कितना लगाना है ये देखना होगा, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि कम आय वाले लोगों पर कम से कम बोझ पड़े."

आईएमएफ़ ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने महंगाई, उच्च कर्ज़ और सुस्त विकास की समस्याओं से निबटने की ज़रूरत को स्वीकार किया है.

आईएमएफ़ ने कहा है कि वो देश में कर सुधारों का समर्थन करती है और इससे खर्च में बढ़ोतरी होगी.

पाकिस्तान की मुद्रा
Getty Images
पाकिस्तान की मुद्रा

पाकिस्तानी सरकार के एक सलाहकार अब्दुल हफ़ीज़ के मुताबिक़ पाकिस्तान बिना आर्थिक मदद के अपने व्यापारिक घाटे को पूरा नहीं कर सकता है.

हालांकि आईएमएफ़ के प्रबंधन और उसके कार्यकारी बोर्ड ने अब तक इस समझौते की आधिकारिक पुष्टी नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रविवार को स्टाफ स्तर पर हुई बातचीत काफ़ी अहम रही, "जिसके आधार पर नए क़र्ज़ के लिए समझौता हुआ."

आईएमएफ़ ने अपनी वेबसाइट पर इस क़दम की घोषणा की है. उसने कहा, "पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है. उसके विकास की रफ्तार धीमी हो गई है, महंगाई बढ़ गई है, वो कर्ज़ में डूब गया है और वैश्विक स्तर पर भी उसकी स्थिति अच्छी नहीं है."

आईएमएफ
Getty Images
आईएमएफ

दक्षिण एशिया का ये देश बीते एक साल से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस दौरान उसका विदेशी मुद्रा भंडार कम होकर दो महीने के आयात से भी कम रह गया है.

पिछले साल सत्ता में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर विपक्ष फंड के लिए कोशिशों में देरी करने का आरोप लगाता रहा है. विपक्ष का आरोप है कि पद संभालने के बाद उन्होंने फंड के लिए बातचीत में नौ महीने से भी ज़्यादा का वक्त लगा दिया. दरअसल, उन्हें उम्मीद थी कि सऊदी अरब, संयुक्त राष्ट्र अमीरात और चीन जैसे सहयोगियों से पाकिस्तान को आर्थिक मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: पाक पर डिफ़ॉल्टर होने का ख़तरा, रुपया हुआ 'तबाह'

पाकिस्तान की मुद्रा
Getty Images
पाकिस्तान की मुद्रा

हालांकि, तीनों देशों की ओर से मुद्रा भंडार बढ़ाने में समर्थन के बावजूद पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था संभल नहीं सकी. इसके बाद पिछले महीने ही वित्त मंत्री असद उमर ने इस्तीफ़ा दे दिया और उनकी जगह अब्दुल हाफ़ीज़ शेख ने ले ली.

माना जाता है कि उमर ने फंड के लिए बातचीत में देरी की और मदद के लिए दोस्त देशों पर निर्भरता जताई.

अर्थशास्त्रियों के मुताबिक़ पाकिस्तान को रुपए के एक्सचेंज रेट में फ्री-फ्लोटिंग मेकेनिज़म पर फंड मिल रहा था. लेकिन 2017 से लेकर अब तक उसका करीब 34% अवमूल्यन हो गया.

आईएमएफ़ की घोषणा से लग रहा है कि पाकिस्तान ने मांग को मान लिया है.

आईएमएफ़ की घोषणा के मुताबिक़, "बाजार-निर्धारित विनिमय दर से वित्तीय सेक्टर को चलाने में मदद मिलेगी और अर्थव्यवस्था में संसाधनों को बेहतर तरीक़े से बांटने में भी सहयोग मिलेगा. प्रशासन पाकिस्तान के स्टेट बैंक के स्वंतंत्र संचालन को मज़बूत करने के प्रति प्रतिबद्ध है."

एक पाकिस्तानी बैंक के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर रुपए की क़ीमत में और गिरावट आती है तो विपक्ष प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार के ख़िलाफ़ और हमलावर हो सकती है.

ये भी पढ़ें: क़र्ज़ में डूबा पाकिस्तान अंतरिक्ष में कैसे करेगा भारत से मुक़ाबला?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा, "रुपए में अब तक की गिरावट से ही बहुत नुक़सान हो चुका है और गिरावट सरकार के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है."

प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पहले ही आईएमएफ़ के पूर्व कर्मचारी रज़ा बाकिर को केंद्रीय बैंक का नया गवर्नर बनाने की वजह से विपक्ष के निशाने पर हैं. इससे पहले केंद्रीय बैंक के जो गवर्नर थे, उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक़ शेख का स्वतंत्र मीडिया के बजाय पाकिस्तानी के सरकारी टीवी को बयान देना बताता है कि आईएमएफ़ के साथ किया गया "ये समझौता इतना आसान नहीं होने वाला."

आईएमएफ़ की टीम रविवार को ही पाकिस्तान से निकल गई थी. मसौदा समझौते की जानकारी एक एक प्रेस स्टेटमेंट में जारी की जाएगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Pakistan: condition is much harder then to take 6 billion dollar loan from IMF.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X