क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यहां सेक्स वर्कर्स के थि‍रकते जिस्म को देखने पहुंचते हैं पर्यटक, अब लग सकता है बैन?

लोग सेक्स और ड्रग्स के लिए लोग लाखों रुपये खर्च करके विदेशों का दौरा करते रहते हैं। मगर नीदरलैंड के में अब काफी कुछ बदलने वाला है। हालांकि, यहां वेश्यावृति (Prostitution) को मान्यता मिली हुई है।

Google Oneindia News

एम्स्टर्डम, 23 जुलाई : सैक्स टूरिज्म के नाम से मशहूर देशों की लिस्ट में नीदरलैंड का नाम भी शामिल है। नीदरलैंड्स का एम्सटर्डम अपनी खूबसूरती के लिए कम सेक्स टूरिज्म के लिए ज्यादा फेमस है। यहां का रेड लाइट डिसट्रिक्ट में लोअर से लेकर अपर क्लास तक के लिए सेक्स वर्कर्स मुहैया कराए जाते हैं। इसके अलावा यहां पीप शॉप, स्ट्रिप क्लब्स, सेक्स शॉप्स की भी भरमार है। प्रॉस्टिट्यूशन (देह व्यापार या वेश्यावृति) लीगल होने के कारण यहां सेफ्टी का खासतौर से ध्यान रखा जाता है। इस काम के लिए आपको टाइम, दिन और उम्र के हिसाब से लगभग 35 से150 या इससे अधिक यूरो खर्च करने पड़ सकते हैं।

टारगेट पर सेक्स

टारगेट पर सेक्स

देह व्यापार में एम्सटर्डम का रेड लाइट एरिया दुनिया का सबसे मशहूर हिस्सा है। अन्य देशों जैसा यहां लोग छिप-छिपाकर रेड लाइट एरिया में नहीं जाते। यहां तो शीशे की खिड़कियों के पीछे लाल रोशनी में यहां जवान और खूबसुरत सेक्स वर्कर्स के थि‍रकते जिस्म को देखने यहां टूरिस्ट खास तौर से पहुंचते हैं। लेकिन अब एम्सटर्डम की मेयर को यह सब बुरा लगने लगा है। उनका कहना है कि आप यहां सिर्फ देश की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखने आईये, सेक्स और ड्रग्स लेने वाले लोगों का हम अब स्वागत नहीं करेंगे।

नीदरलैंड की सेक्स के लिए आते हैं पर्यटक

नीदरलैंड की सेक्स के लिए आते हैं पर्यटक

नीदरलैंड प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पूरा देश है। यहां की सुंदरता देखते ही बनती है। नीदरलैंड को सिटी ऑफ कैनाल कहा जाता है। लेकिन यहां खुलेआम सेक्स करने की मिली छूट और ड्रग्स के सेवन के कारण बढ़ते आपराधिक गतिविधियों ने इस शहर को पाप के शहर में तब्दिल कर दिया है। यहां का रेड लाइट एरिया दिन रात गुलजार रहती है। लेकिन अब एम्सटर्डम की मेयर को यह सब बुरा लगने लगा है। उनका कहना है कि आप यहां सिर्फ देश की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखने आईये, सेक्स और ड्रग्स लेने वाले लोगों का हम अब स्वागत नहीं करेंगे।

एम्सटर्डम में वेश्यावृति को कानूनी मान्यता

एम्सटर्डम में वेश्यावृति को कानूनी मान्यता

एम्सटर्डम में वेश्यावृति को कानूनी मान्यता मिली हुई है। ड्रग्स लेना यहां जुर्म नहीं है। खबर के मुताबिक, सेक्स और ड्रग्स यहां के मुख्य आय के श्रोत हैं। इसलिए लोग खुलकर सेक्स और ड्रग्स का आनंद लेने दूर देशों से यहां पहुंचते हैं।

कई देशों में सेक्स फ्री है

कई देशों में सेक्स फ्री है

एक आंकड़े के मुताबिक, दुनिया के 100 प्रमुख देशों में से 49 में वेश्यावृत्ति‍ को कानूनी मान्यता मिली हुई, जबकि 12 देशों में इसे कुछ शर्तों के साथ मान्यता हासिल है। वैश्यावृति आधुनिक समाज की देन भी नहीं है. दुनिया के तमाम देशों में राजा-महाराजाओं के काल से ही यह पेशा न सिर्फ पोषि‍त हुआ, बल्कि‍ इसका खूब विस्तार भी हुआ. लेकिन असल समस्या यह रही कि इस पेशे को अपनाने वालों को समाज ने हमेशा हाशि‍ए पर रखा।जबकि कई देशों ने इसे कानूनी हक देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।

एम्स्टर्डम की मेयर को सेक्स के लिए आने वाले लोग पसंद नहीं

एम्स्टर्डम की मेयर को सेक्स के लिए आने वाले लोग पसंद नहीं

एम्स्टर्डम की मेर को सेक्स के लिए आने वाले लोग पसंद नहीं
ब्लूमबर्ग के साथ एक साक्षात्कार में, एम्स्टर्डम की मेयर फेम्के हल्सेमा ने जोर देकर कहा कि वह पर्यटकों से प्यार करती हैं और उन लोगों का स्वागत करती हैं जो "हमारे शहर की सुंदरता के लिए, हमारे संग्रहालयों के लिए या हमारी संस्कृति को देखने के लिए आते हैं"। उन्हें और कई अन्य राजनीतिक नेताओं को पर्यटकों के साथ समस्या है जो सिर्फ और सिर्फ सेक्स और ड्रग्स का मजा लेने यहां पहुंचते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि पर्यटन नीदरलैंड की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। लेकिन इसके बावजूद वे अब यहां सेक्स के लिए आने वाले लोगों से दूर रहने की बात कर रही हैं।

सेक्स टूरिज्म देश का अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी

सेक्स टूरिज्म देश का अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी

वहीं, सेक्स टूरिज्म के नाम से मशहूर देशों की लिस्ट में थाईलैंड का नंबर सबसे ऊपर आता है। बैंकाक में बहुत सारे रेड लाइट एरिया मौजूद हैं। लगभग 3 मिलियन सैक्स वर्कर्स थाईलैंड में एक्टिव हैं। थाई कल्चर इस चीज को लाइफस्टाइल के लिए जरूरी मानते हैं। जीवन में काम के अलावा घुमना और फिरना ह्यूमन नेचर में शामिल है। इसके बगैर इंसान की जिंदगी बोझिल हो जाती है। हालांकि, इन कुछ वर्षों में कुछ लोगों में एक अलग तरह का फन का खुमार छाया हुआ रहता है।

ये भी पढ़ें : समुद्र की गहराई में मौजूद है 'मौत का तालाब', डुबकी लगाते ही खत्म हो जाती है जिंदगी!ये भी पढ़ें : समुद्र की गहराई में मौजूद है 'मौत का तालाब', डुबकी लगाते ही खत्म हो जाती है जिंदगी!

Comments
English summary
Prostitution is legal in Amsterdam. This is source of revenue. But that didn’t stop the city’s mayor from giving the stink eye to vacationers who come seeking sex and drugs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X