क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US-South Korea मिलिट्री ड्रिल, कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव, किम जोंग उन ने कहा, छोड़ेंगे नहीं!

प्योंगयांग ने अपनी कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि यह अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त वायु अभ्यास की प्रतिक्रिया में किया गया है।

Google Oneindia News

यूक्रेन जंग के बीच उत्तर कोरिया (North Korea) और दक्षिण कोरिया (South Korea) के बीच बढ़ते तनाव में दुनिया को फिर से नई चिंता में डाल दिया है। उत्तर कोरिया इस हफ्ते कई मिसाइल परीक्षण कर चुका है जिसके कारण कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा है। शनिवार को उत्तर कोरिया ने कम दूरी की चार बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र में दागीं। इसके जवाब में अमेरिका (America) ने अपनी सैन्य शक्ति दिखाते हुए दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमान दक्षिण कोरिया भेजे।

उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया तनाव

उत्तर कोरिया-दक्षिण कोरिया तनाव

प्योंगयांग ने इस सप्ताह समुद्र में 23 से अधिक मिसाइल दागी हैं जिनमें एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) भी शामिल है। किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हाल के सैन्य अभ्यासों को एक खतरनाक युद्ध अभ्यास बताया है। कोरियन पीपुल्स आर्मी के जनरल स्टाफ ने इसे उकसाने वाला कार्रवाई बताते हुए इस सैन्य अभ्यास की कड़ी निंदा की।

मिसाइल दाग कर डराने की कोशिश

मिसाइल दाग कर डराने की कोशिश

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बताया के मुताबिक, उत्तर कोरिया का साफ कहना है कि वह अमेरिका और साउथ कोरिया की मिलिट्री ड्रिल की कड़ी निंदा करता है और वह इसका करारा जवाब देता रहेगा। बता दें कि किम जोंग उन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साझा सैन्य अभ्यास के खिलाफ कम दूरी वाले बैलिस्टिक मिसाइल समुद्र की तरफ दागे। इसके बाद उत्तरी जापान में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है, क्योंकि जापान के आसमान को टारगेट कर किम जोंग उन ने कई मिसाइलें दागी हैं।

अमेरिका से नाराज किम जोंग उन

अमेरिका से नाराज किम जोंग उन


वहीं प्योंगयांग ने अपनी कार्रवाई को जायज ठहराते हुए कहा कि यह अमेरिका-दक्षिण कोरिया के संयुक्त वायु अभ्यास की प्रतिक्रिया में किया गया है। बता दें कि, अमेरिका ने संयुक्त अभ्यास के अंतिम दिन दक्षिण कोरिया के आसमान में शनिवार को दो B-1B सुपरसॉनिक बमवर्षक विमानों को उड़ाया।

अमेरिका उत्तर कोरिया को डरा रहा है

अमेरिका उत्तर कोरिया को डरा रहा है

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को भयभीत करने के उद्देश्य से यह किया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि 'विजिलेंट स्टॉर्म' संयुक्त वायु सेना अभ्यास के अंतिम दिन दो बी -1 बी बमवर्षकों के साथ चार अमेरिकी एफ -16 लड़ाकू विमानों और चार दक्षिण कोरियाई एफ -35 लड़ाकू विमान शामिल हुए। संयुक्त अभ्यास शनिवार को समाप्त हो गया। दिसंबर 2017 के बाद पहली बार बमवर्षकों को कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात किया गया। बता दें कि, दिसंबर 2017 के बाद पहली बार बी-1बी ने कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ान भरी है।

ये भी पढ़ें :श्रीलंकाई नौसेना ने फिर 15 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, दो नावों को भी किया जब्तये भी पढ़ें :श्रीलंकाई नौसेना ने फिर 15 भारतीय मछुआरों को पकड़ा, दो नावों को भी किया जब्त

Comments
English summary
North Korea has released images of its recent spate of missile launches, including an intercontinental ballistic missile (ICBM), as it condemned recent military drills between South Korea and the United States as an “open provocation and dangerous war drill” against which it had to respond.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X