क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब नहीं बच पाएगा नीरव मोदी, ब्रिटिश HC ने भारत लाने का रास्ता किया साफ, प्रत्यर्पण रोकने की अपील खारिज

नीरव मोदी को भारत वापस लाने का रास्ता साफ होता जा रहा है। यूके में हाई कोर्ट ने इसे लेकर हरी झंडी दिखा दी है। दरअसल हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें नीरव मोदी के प्रत्यर्पण रोकने की अपील की गई थी।

Google Oneindia News

Nirav Modi Case: भगोड़े नीरव मोदी को भारत वापस लाने का रास्ता साफ होता जा रहा है। यूके में हाई कोर्ट ने इसे लेकर हरी झंडी दिखा दी है। दरअसल हाई कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया गया है जिसमें नीरव मोदी के प्रत्यर्पण रोकने की अपील की गई थी। अदालत ने कहा- नीरव को भारत के हवाले करने का फैसला न तो नाइंसाफी है और न ही इसे किसी दबाव के तौर पर लिया जाना चाहिए। नीरव मोदी देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में करीब 6,500 करोड़ रुपये घोटाला करने का आरोपी है। अभी वह लंदन की एक जेल में है।

Recommended Video

Nirav Modi को India Extradition का रास्ता साफ, Britain Highcourt से लगा झटका | वनइंडिया हिंदी *News
नीरव मोदी ने बचाव में दिए कई तर्क

नीरव मोदी ने बचाव में दिए कई तर्क

नीरव मोदी को वापस लाने के लिए भारतीय एजेंसियों ने सरकारी और कानूनी स्तर पर अर्जी दायर की थी। अर्जी में कहा गया था कि नीरव ने भारत के बैंकिंग सिस्टम के साथ फ्रॉड किया है, इसलिए उसे कानूनी प्रक्रिया के लिए भारतीय एजेंसियों के हवाले किया जाए। अर्जी में दी गई दलीलों के विरूद्ध नीरव ने कई तर्क दिए। नीरव ने यहां तक कह दिया कि वह ब्रिटेन में ही भारतीय कानून का सामना करने को तैयार है, उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले न किया जाए, लेकिन उसकी कोर्ट में एक न सुनी गई।

भारत लौटने पर बताया जान का खतरा

भारत लौटने पर बताया जान का खतरा

इससे पहले जब निचली अदालत ने नीरव मोदी को भारत को सौंपने का फैसला किया तो उसने हाईकोर्ट का रुख किया और अब हाईकोर्ट ने भी नीरव की पिटीशन खारिज कर दी गई है। नीरव ने अर्जी में कहा था कि भारत में जेलों की स्थिति बेहद बुरी है। इसके अलावा भारत लौटने पर उसे जान का खतरा भी हो सकता है। इसके जवाब में भारतीय एजेंसियों ने लंदन की अदालत को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि नीरव सिर्फ बचने का रास्ता खोज रहा है। अदालत ने इसी आधार पर उसे भारत के हवाले करने का आदेश सुनाया है।

लंबे समय से भारत सरकार प्रत्यपर्ण का कर रही प्रयास

लंबे समय से भारत सरकार प्रत्यपर्ण का कर रही प्रयास

भारत सरकार लंबे समय से नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण का प्रयास कर रही है। नीरव मोदी ने अपने चाचा मेहुल चौकसी के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक में ऋण पत्रों के माध्यम से हेरा-फेरी की थी। बता दें कि पीएनबी ने नीरव मोदी को करब 11,356 करोड़ रुपए का लोन बिना गारंटी दे दिया। इसके लिए पीएनबी के कुछ अफसरों ने नीरव मोदी को गलत तरीके से लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) दी। इसी एलओयू के बेस पर मोदी और उसेके साथियों ने दूसरे बैंकों से विदेश में कर्ज ले लिया। एलओयू एक तरह से बैंक गारंटी ही होती है। इसके आधार पर विदेशी बैंक या भारतीय बैंक की विदेशी ब्रांच कर्ज देती हैं।

नीरव मोदी के ग्राहकों में कई चर्चित हस्तियां

नीरव मोदी के ग्राहकों में कई चर्चित हस्तियां

52 साल का नीरव मोदी चर्चित कारोबारी रह चुका है। नीरव के भारत और विदेश में 9 बुटीक हैं। वह 10 देशों में 26 सब्सिडियरी के जरिए बिजनेस करता है। उसका कारोबार अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, मकाऊ, हांगकांग, बेल्जियम, यूएई, रूस और सिंगापुर में भी है। नीरव मोदी के ग्राहकों में दुनिया की जानी-मानी हस्तियां जैसे केट विंस्लेट, रोजी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीजा हेडन और ऐश्वर्या राय भी शामिल थीं।

फिनलैंड में मिली 6000 साल पुरानी कब्र, बाज के पंख और कुत्ते की फर के साथ दफनाया गया था बच्चाफिनलैंड में मिली 6000 साल पुरानी कब्र, बाज के पंख और कुत्ते की फर के साथ दफनाया गया था बच्चा

Comments
English summary
Nirav Modi To Be Extradited To India, Loses Appeal In UK high Court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X