क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के मुसलमानों पर बैन के फैसले के साथ अमेरिकी जनता

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बैन पर बंटा अमेरिका। 31 प्रतिशत नागरिकों ने कहा बैन की वजह से अब पहले से ज्‍यादा सुरक्षित महसूस कर रहे तो सिर्फ 26 प्रतिशत ने कहा सुरक्षा की भावना कमजोर हुई।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सात मुसलमान देशों को बैन करने वाले आदेश ने अमेरिकी नागरिकों को बांट कर रख दिया है। लेकिन फिर भी ज्‍यादातर नागरिक इस मुद्दे पर राष्‍ट्रपति के साथ हैं। एक सर्वे के मुताबिक ज्‍यादातर अमेरिकियों ने माना है कि बैन की वजह से अब वह पहले से ज्‍यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

ट्रंप-के-मुसलमानों-पर-बैन-के-फैसले-के-साथ-अमेरिकी-जनता

ऑनलाइन पोल में आए नतीजे

यह सर्वे 30 और 31 जनवरी को रायटर्स और इप्‍सॉस की ओर से कराया गया था। सर्वे में मुसलमान देशों पर लगे बैन के बाद ज्‍यादातर अमेरिकी नागरिकों ने किया राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का समर्थन। 49 प्रतिशत नागरिकों ने कहा कि उन्‍हें या तो वह 'पुरजोर' तरीके से या फिर कुछ हद तक राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ हैं। वहीं 41 प्रतिशत ने कहा कि वह इस बैन के खिलाफ हैं। तो वहीं 10 प्रतिशत ऐसे थे जिन्‍होंने कहा उन्‍हें नहीं मालूम। लेकिन डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी में इस बैन की वजह से काफी मतभेद नजर आया। 53 प्रतिशत डेमोक्रेट्स ने बैन के विरोध में वोट दिया तो 51 प्रतिशत रिपब्लिकन ने बैन के पक्ष में अपने विचार जाहिर किए। यह पोल ऑनलाइन था और अमेरिका के 50 राज्‍यों में कराया गया था। करीब 1201 लोगों से उनकी प्रतिक्रियाएं ली गई थीं। इनमें से 453 डेमोक्रेट्स और 478 रिपब्लिकन भी थे।

पोल की खास बातें

  • 31 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों को बैन की वजह से ज्‍यादा सुरक्षित महसूस हो रहा है।
  • 26 प्रतिशत नागरिक ऐसे हैं जिनके मन में बैन की वजह से असुरक्षा की भावना है।
  • 38 प्रतिशत का मानना है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बेहतर उदाहरण पेश कर रहा है।
  • वहीं 41 प्रतिशत ने इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक बुरी मिसाल करार दिया।
  • तीन गुना डेमोक्रेट्स ने कहा कि अमेरिका को ज्‍यादा से ज्‍यादा शरणार्थियों को आने देना चाहिए।
  • वहीं तीन गुना रिपब्लिंकस ने माना कि आतंकी देशों से आने वाले लोगों को बैन करना बेहतर विकल्‍प है।
  • 56 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि मुसलमानों को मनाकर क्रिश्चियन शरणार्थियों को आने देना चाहिए। पढ़़ें-क्‍यों ट्रंप ने बैन के लिए चुना इन सात मुसलमान देशों को
Comments
English summary
Most Americans are supporting President Donald Trump on his ban on Muslim migrants and refugees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X