क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए 190 वर्ष पुराने ब्‍लेयर हाउस के बारे में जहां रुकेंगे नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। नरेंद्र मोदी जब अमेरिकी यात्रा के तहत वाशिंगटन पहुंचेंगे तो व्‍हाइट हाउस के ब्‍लेयर हाउस में रुकेंगे। ब्‍लेयर हाउस किसी भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति का आधिकारिक गेस्‍ट हाउस है।

190 वर्ष पुराना यह ब्‍लेयर हाउस वाशिंगटन प्रवास के दौरान उनका आधिकारिक निवास स्‍थल होगा। इससे पहले जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अमेरिका की यात्रा पर गए थे तो वह इसी ब्‍लेयर हाउस में रुके थे।

वर्ष 1824 में निर्मित हुआ ब्‍लेयर हाउस अमेरिका के राजनीतिक, कू‍टन‍ीतिक और सांस्‍कृतिक इतिहास का एक अहम हिस्‍सा रहा है। व्‍हाइट हाउस के इसी ब्‍लेयर हाउस के इतिहास पर डालिए एक नजर और देखिए इसकी कुछ खास तस्‍वीरें।

व्‍हाइट हाउस की इइओ बिल्डिंग के सामने

व्‍हाइट हाउस की इइओ बिल्डिंग के सामने

वर्ष 1824 में निर्मित ब्‍लेयर हाउस व्‍हाइट हाउस की आइशेनहोवर एग्जिक्‍यूटिव आफिस के सामने स्थित है। इसका निर्माण अमेरिकी सेना के आंठवें सर्जन जनरल जोसेफ लोवेल के निजी घर के तौर पर हुआ था।

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति के सलाहकार ने खरीदा

पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति के सलाहकार ने खरीदा

वर्ष 1836 में इसे अमेरिका के सांतवें राष्‍ट्रपति एंड्रयू जैक्‍सन के सलाहकार और उनके करीबी फ्रैंसिस ब्‍लेयर ने खरीद लिया था। फ्रैंसिस एक न्‍यूजपेपर पब्लिशर थे।

वर्ष 1942 में बना आधिकारिक गेस्‍ट हाउस

वर्ष 1942 में बना आधिकारिक गेस्‍ट हाउस

वर्ष 1942 में ब्‍लेयर हाउस को अमेरिकी सरकार ने खरीद लिया और तब से ही यह अमेरिकी राष्‍ट्रपति के मेहमानों के लिए आधिकारिक गेस्‍ट हाउस के तौर पर प्रयोग में लाया जाता है। मुख्‍य तौर पर इसमें देशों के अध्‍यक्ष और इस तरह के खास मेहमान रुकते हैं।

9 स्‍टाफ बेडरूम

9 स्‍टाफ बेडरूम

ब्‍लेयर हाउस में कई कांफ्रेंस रूम और सिटिंग रूम हैं। इसके अलावा इसमें 9 स्‍टाफ बेडरूम, 4 डाइनिंग रूम, 14 गेस्‍ट बेडरूम, 35 बाथरूम, किचन, लॉन्‍ड्री, एक्‍सरसाइज के लिए एक कमरा, एक हेयर सैलॉन और एक फ्लावर शॉप भी है।

अमेरिका के कई एतिहासिक फैसलों का गवाह

अमेरिका के कई एतिहासिक फैसलों का गवाह

ब्‍लेयर हाउस की अ‍हमियत अमेरिकी इतिहास में काफी है। यहां पर कुछ खास कमरें हैं और इन्‍हीं कमरों में कई ऐसी रणनीतियों पर चर्चा की जाती है। इन्‍हीं कमरों में मीटिंग्‍स होती हैं और अहम फैसले लिए जाते हैं।

व्‍हाइट हाउस जाने से पहले यहीं रुकते हैं राष्‍ट्रपति

व्‍हाइट हाउस जाने से पहले यहीं रुकते हैं राष्‍ट्रपति

ब्‍लेयर हाउस ही वह जगह है जहां पर कोई भी निर्वाचित अमेरिकी राष्‍ट्रपति व्‍हाइट हाउस में जाने से पहले रुकता है। ऐसे में अ गर इसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति का पहला आधिकारिक निवास कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा।

राष्‍ट्रपति की मौत पर यहीं आते हैं शोक संदेश

राष्‍ट्रपति की मौत पर यहीं आते हैं शोक संदेश

वहीं इससे अलग जब किसी भी अमेरिकी राष्‍ट्रपति की मौत हो जाती है जो इसी जगह पर उनके परिवार के लिए पूर्व राष्‍ट्रपतियों, पूर्व प्रथम अमेरिकी महिलाओं, विदेशी नेताओं और उनके करीबियों के लिए फोन आते हैं।

कई तरह के फूल

कई तरह के फूल

ब्‍लेयर हाउस का गार्डन भी अपने आप में काफी खास है। बताते हैं यहां पर करीब हजारों किस्‍म के पौधे लगे हुए हैं।

चीफ ऑफ प्रोटोकॉल की जिम्‍मेदारी

चीफ ऑफ प्रोटोकॉल की जिम्‍मेदारी

चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के ऑफिस की जिम्‍मेदारी होती है कि वह यहां पर आने वाले किसी भी मेहमान का यहां पर आने से पहले इंतजार करे और उनकी हर जरूरत को तुरंत पूरा करे।

Comments
English summary
Narendra Modi will stay at Blair House of White House. It is an official guest residence of any US President.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X