क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: रविवार को मैडिसन से 'मोडीसन 'स्‍क्‍वॉयर गार्डन में बदल गया एमएसजी

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने जब रविवार को न्‍यूयॉर्क के मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन में मौजूद भारतीयों को संबोधित करना शुरू किया तो शायद कहीं न कहीं अमेरिका में मौजूद प्रवासी भारतीयों को भी अपनी ताकत का अहसास हुआ।

जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था, मोदी का शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा। न सिर्फ मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन बल्कि न्‍यूयॉर्क के टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर भी मोदी को सुनने के लिए भीड़ इकट्ठा थी। लोग कोलंबिया, टेक्‍सास, न्‍यू जर्सी और वाशिंगटन डीसी से मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे।

फोक संगीत के साथ हुई शुरुआत

फोक संगीत के साथ हुई शुरुआत

रविवार को मै‍डिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर इवेंट की शुरुआत पारंपरिक गुजरात गरबे और फिर राजस्‍थानी लोक नृत्‍य के साथ हुई।

अमेरिकी कम्‍यूनिटी फाउंडेशन का प्रोग्राम

अमेरिकी कम्‍यूनिटी फाउंडेशन का प्रोग्राम

भारतीय संस्‍कृति का परिचय मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर देने वाले इन कार्यक्रमों को अमेरिकी कम्‍यूनिटी फाउंडेशन की ओर से तैयार किया गया था।

मोदी को सुनने की बेताबी

मोदी को सुनने की बेताबी

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर पर हर धर्म और समुदाय के लोग मोदी को सुनने के लिए पहुंचे थे।

टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर भी रही भीड़

टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर भी रही भीड़

जहां मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन अंदर पूरी तरह से पैक हो चुका था तो वहीं टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर जहां पर इस कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्‍ट के लिए स्‍क्रीन लगाई गई थीं, वहां पर भी लोगों की भीड़ तय समय से पहले ही इकट्ठा हो गई थी।

बच्‍चे भी दिखे बेचैन

बच्‍चे भी दिखे बेचैन

नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए न सिर्फ युवा बल्कि छोटे-छोटे बच्‍चों में भी एक अजीब सा क्रेज नजर आया। वह मोदी की तस्‍वीर वाला मुखौटा पहने मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के बाहर नजर आए।

मिस यूनिवर्स 2013 भी पहुंची

मिस यूनिवर्स 2013 भी पहुंची

नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए मिस यूनिवर्स 2013 गैब्रिला इसराल भी स्‍वामी चिदानंद सरस्‍वती के साथ मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन में मौजूद थी।

ज्‍यूईश कम्‍यूनिटी से भी की मुलाकात

ज्‍यूईश कम्‍यूनिटी से भी की मुलाकात

नरेंद्र मोदी ने न्‍यूयॉर्क में रविवार को ही इजरायल की ज्‍यूईश कम्‍यूनिटी के सदस्‍यों से मुलाकात की और अहम बातों पर चर्चा की।

तिरंगे के रंग में रंगा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन

तिरंगे के रंग में रंगा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन

पूरा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन रविवार को तिरंगे के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था। माहौल को देख कर लग ही नहीं रहा था कि कार्यक्रम न्‍यूयॉर्क में आयोजित हो रहा है।

लगे मोदी-मोदी के नारे

लगे मोदी-मोदी के नारे

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के अंदर एक सेंकेंड भी ऐसा नहीं था जब लोगों ने मोदी-मोदी के नारे न लगाएं हों।

हैरान हुआ अमेरिका

हैरान हुआ अमेरिका

मोदी से पहले मैडिसन स्‍क्वॉयर गार्डन पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मनमोहन सिंह भी भारतीय समुदाय को संबोधित कर चुके हैं।लेकिन इतनी भीड़ पहली बार किसी भारतीय राजनेता के लिए इकट्ठा हुई थी। वॉल स्‍ट्रीट जनरल के मुताबिक मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर रविवार को इकटठा हुए भारतीयों की संख्‍या अब तक के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

ट्विटर पर भी मोदी एट मैडिसन

ट्विटर पर भी मोदी एट मैडिसन

मोदी के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में भाषण के बीच माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर पर ‘हैश मोदी एट मेडिसन' प्रमुख हैशटैग में शामिल रहा और यह ट्रेंडिंग टॉपिक्‍स में टॉप पर रहा।

भाषण पर मिलजुली प्रतिक्रिया

भाषण पर मिलजुली प्रतिक्रिया

मोदी ने एनआरआई कम्‍यूनिटी को एक घंटे से ज्‍यादा समय तक एड्रेस किया। ट्विटर पर उनके समर्थन और विरोध में कई ट्वीट किये गये। उनके भाषण को कई लोगों ने ‘शानदार' बताया जबकि कई ने इसे ‘असहनीय' कहा।

युवाओं को किया आकर्षित

युवाओं को किया आकर्षित

मोदी की रविवार को मैडिसन स्‍क्‍वॉयर स्‍पीच ने युवाओं को सबसे ज्‍यादा आकर्षित किया।

मोदी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन भी

मोदी के खिलाफ हुआ प्रदर्शन भी

वहीं मैडिसन स्‍क्‍वॉयर के बाहर एक और नजारा भी देखने को मिला जिसमें कुछ लोग मोदी का विरोध करते हुए नजर आ रहे थे। यह उसी एजेसी संगठन के लोग थे जिसकी ओर से कुछ दिनों पहले मोदी के खिलाफ सम्‍मन जारी किए गए हैं।

Comments
English summary
Narendra Modi's Madison Square Garden becomes a super hit show. Modi spoke inside the arena with a jam packed audience.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X