क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान में अफरातफरी: काबुल में सैन्य अस्पतालों के पास भीषण धमाके, भारी गोलीबारी की खबर

काबुल में अस्पतालों के बाहर दो भीषण धमाके हुए हैं, वहीं भारी फायरिंग की भी खबर चश्मदीदों से मिल रही है।

Google Oneindia News

काबुल, नवंबर 02: अफगानिस्तान में तालिबान शासन में लोगों की जिंदगी पर मौत बरस रही है और ताजा खबर मिल ही है कि राजधानी काबुल में एक सैन्य अस्पताल को निशाना बनाकर बड़ा बम विस्फोट किया गया है। वहीं, अफगानिस्तानी मीडिया टोलो न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि, राजधानी काबुल में दो बम धमाके हुए हैं और दोनों बम धमाके अस्पतालों को निशाना बनाकर किए गये हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में बताया है कि काबुल अस्पताल हमले में 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 लोग घायल हो गए। (सभी तस्वीर-फाइल)

अस्पतालों के बाहर धमाके

अस्पतालों के बाहर धमाके

टोलो न्यूज के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने रिपोर्ट दी है कि, राजधानी काबुल के पुलिस जिले-10 में आज दो बम विस्फोट हुए हैं। पहला धमाका सरदार मोहम्मद दाऊद खान अस्पताल के सामने किया गया है, तो दूसरा धमाका भी एक और अस्पताल के नजदीक किया गया है। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बम धमाके के बाद काफी देर तक गोलीबारी की गई है। वहीं, कई चश्मदीदों ने भी काबुल में भारी गोलाबारी की आवाज सुनी है। स्थानीय लोग कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा रहा है। वहीं, अभी तक बम धमाकों और गोलीबारी की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन शक इस्लामिक स्टेट के आतंकियों पर ही है।

तालिबान बनाम इस्लामिक स्टेट

तालिबान बनाम इस्लामिक स्टेट

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी काबुल में बम धमाके और गोलीबारी को लेकर अभी तक तालिबान अधिकारियों की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है और अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि, तालिबान ने भले ही काबुल पर कब्जा कर रखा हो, लेकिन देश के उत्तरी हिस्से में इस्लामिक स्टेट और अलकायदा का काफी प्रभाव है और इस्लामिक स्टेट-खोरासन ने सीधे तौर पर तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और लगातार देश में अस्पतालों, मस्जिदों और सार्वजनिक क्षेत्रों को निशाना बनया जा रहा है।

अगस्त में भी भीषण हमले

अगस्त में भी भीषण हमले

इस्लामिक स्टेट-खोरासन ने अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मस्जिदों और अन्य ठिकानों पर हमलों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि, इससे पहले 2017 में आईएसआईएस ने 400 बिस्तरों वाले एक अस्पताल पर हमला किया था, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए। वहीं, इस्लामिक स्टेट के आतंकी काबुल एयरपोर्ट पर धमाका कर करीब 200 लोगों की जान ले चुके हैं, वहीं अफगानिस्तान के दो शिया मस्जिदों पर हमला कर सौ से ज्यादा शिया मुसलमानों की हत्या कर चुके हैं।

दुनिया बचाने के लिए चल रही थी विश्व की सबसे बड़ी बैठक, सो गये राष्ट्रपति जो बाइडेन!दुनिया बचाने के लिए चल रही थी विश्व की सबसे बड़ी बैठक, सो गये राष्ट्रपति जो बाइडेन!

Comments
English summary
There have been two horrific explosions outside hospitals in Kabul, while heavy firing is also being reported from eyewitnesses.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X