क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पैगंबर विवाद : मलेशिया ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया, BJP के फैसले का किया स्वागत

मुस्लिम बहुल देश नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल की विवादित टिप्पणी की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस कड़ी में मलेशिया भी शामिल हो चुका है। जानकारी के मुताबिक उसने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।

Google Oneindia News

कुआलालंपुर, 8 जून : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और पार्टी के मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल के इसी तरह के 'अपमानजनक ट्वीट की निंदा करते हुए खाड़ी देशों- क़तर, कुवैत, ईरान और सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिकों को तलब किया। इन देशों ने इस तरह की विवादित बयानों की कड़ी निंदा की। अब इस कड़ी में मलेशिया का नाम भी जुड़ गया है। मलेशिया ने भी भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है।

photo

मलेशिया ने भी विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जताई
मलेशिया ने इस मामले मे विरोध नोट सौंपने के लिए भारतीय उच्चायुक्त बीएन रेड्डी को तलब किया। विदेश मंत्रालय (Wisma Putra) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने दोपहर में भारत के उच्चायुक्त को तलब किया है ताकि देश इस तरह की टिप्पणियों से आपत्ति है, इससे सभी को अवगत कराया जा सके। साथ ही मलेशिया ने भाजपा आलाकमान के उस फैसले का स्वागत किया जिसमें पार्टी ने प्रवक्ता नूपुर शर्मा और मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की थी।

बीजेपी ने कड़ा एक्शन लिया
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल पर भाजपा पार्टी हाईकमान ने कड़ा एक्शन लिया है। इस विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथिमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है, वहीं नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

इन देशों ने नाराजगी जाहिर की
कुवैत, ईरान, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने भी नुपुर शर्मा के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। कतर और कुवैत के बाद ईरान ने भी भारतीय राजदूत को तलब कर इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि बीजेपी और मोदी सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से साफ कर दिया गया है कि ऐसे बयानों से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें : पैगंबर विवाद के बीच भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीदये भी पढ़ें : पैगंबर विवाद के बीच भारत पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, अहम मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद


Comments
English summary
Malaysia's foreign ministry in a statement said it has summoned India’s high commissioner to Malaysia this afternoon to convey the country’s total repudiation over the statements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X