क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

200 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद तड़प रहा था बुजुर्ग मालिक, कुत्ते ने 36 घंटे तक की रखवाली, फिर ऐसे बचाई जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 अगस्त: कुत्ता एक ऐसा जानवर है, जिसकी वफादारी पर कभी भी शक नहीं किया जा सकता है। हालांकि कुत्तों की कुछ नस्लें इतनी खूंखार होती है, जो इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हाल ही में लखनऊ की एक खबर ने लोगों को उस वक्त सोचने पर मजबूर कर दिया था, जब एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने घर की बुजुर्ग महिला को इतना नोंचा कि उसके प्राण निकल गए। वहीं दूसरी तरफ एक कुत्ते ने अपने मालिक के लिए कुछ ऐसा किया है, जो सोशल मीडिया पर वाह-वाही लूट रहा है। क्या है पूरा मामला, पढ़िए खबर..

.

कुत्ते ने की 36 घंटे तक मालिक की रखवाली

कुत्ते ने की 36 घंटे तक मालिक की रखवाली

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक कुत्ते ने 200 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद एक दिन से ज्यादा करीब 36 घंटे तक गंभीर रूप से घायल मालिक की रखवाली की, इतना ही नहीं वहां से आने-जानें वालों से मदद भी मांगी। यह दिल छू लेने वाला मामला इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशायर के ग्रामीण इलाके का है, जहां एक कुत्ता मालिक का रक्षक बनकर साथ खड़ा रहा।

उत्तरी यॉर्कशायर के ग्रामीण इलाके की घटना

उत्तरी यॉर्कशायर के ग्रामीण इलाके की घटना

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक सुकी ने मार्टिन के साथ 36 घंटे तक मदद का इंतजार किया। उत्तरी यॉर्कशायर के ग्रामीण इलाके में बहादुर कुत्ते ने गंभीर रूप से गिरने के बाद घायल हुए अपने मालिक की रक्षा की और फिर मदद खोजने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुकी (डॉगी) 76 वर्षीय मार्टिन क्लार्क के जीवन को बचाने में कामयाब रही, जो खाई में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

कुत्ते ने ऐसा बचाई मालिक की जान

कुत्ते ने ऐसा बचाई मालिक की जान

सूकी ने मार्टिन का साथ नहीं छोड़ा और 36 घंटे तक उसके साथ मौजूद रही। डॉग तब मदद लेने का प्रयास करता रहा, जब तक 57 वर्षीय टॉम वायक्स, उसकी 53 वर्षीय पत्नी डेनिएल और उनके बच्चों ने उनको नहीं देखा। वायक्स फैमिली ने बताया कि कुत्ता उनके पास आया और फिर उन्हें ले गया जहां मार्टिन घायल अवस्था में पड़े हुए थे। उत्तरी यॉर्कशायर के लीलहोम में एस्क नदी के पास वो एक चट्टान से गिर गए थे।

(फोटो क्रेडिट-Twitter.com/ClevelandMR)

घायल बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू

घायल बुजुर्ग को किया गया रेस्क्यू

टॉम ने कहा कि अगर सूकी नहीं आती तो मैं उनको नहीं बचा पाता। वह एक चतुर और वफादार कुत्ता है। बता दें कि मार्टिन मंगलवार की सुबह 27 जुलाई को गिर गए थे और बुधवार शाम उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की थी। टॉम ने बताया कि उस समय और लोग भी सूकी की आवाज को सुना था, लेकिन कोई भी उसके साथ नहीं गया, बाद में क्लार्क ने उसकी मदद की। घटनास्थल पर पहुंचे मार्टिन फोर्ड, एक किसान ने क्लीवलैंड माउंटेन रेस्क्यू के 27 सदस्यों के लिए एक रास्ता साफ करने के लिए एक जंजीर का इस्तेमाल किया, ताकि घायल रेस्क्यू किया जा सके।

(फोटो क्रेडिट- Twitter.com/ClevelandMR)

जंगल में कैंपसाइट चलाते हैं 76 वर्षीय मार्टिन क्लार्क

जंगल में कैंपसाइट चलाते हैं 76 वर्षीय मार्टिन क्लार्क

बताया जा रही है घायल मार्टिन क्लार्क को छाती, कंधे, पीठ और पैर पर गंभीर चोट आई है, जिसमें उनको सर्जरी की जरूरत है। क्लार्क फोर्ड के साथ रह रहे थे, जो एक कैंपसाइट चलाते हैं। सूकी की देखभाल फिलहाल फोर्ड कर रहे हैं, जबकि मिस्टर क्लार्क अपनी चोटों से उबर रहे हैं। किसान ने बताया कि मार्टिन हमारे साथ रह रहा था और टहलने चला गया, लेकिन किसी तरह में रास्ते से गिर गए थे।

आवारा कुत्ता की समझदारी से हैरत में लोग, गाड़ी रुकवा बच्चों को पार करवाई सड़क, VIDEO VIRAL होने पर मिला अवार्डआवारा कुत्ता की समझदारी से हैरत में लोग, गाड़ी रुकवा बच्चों को पार करवाई सड़क, VIDEO VIRAL होने पर मिला अवार्ड

Comments
English summary
incredible dog guarded her owner for 36 hours after they fell down 200ft ravine in North Yorkshire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X