क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक राजकुमार की लवस्‍टोरी जो ब्रेकअप के बाद भी रही महफूज

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन का रॉयल कपल प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन 10 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। यह इन दोनों का पहला भारत दौरा है। विलियम की मां लेडी डायना 90 के दशक में भारत आई थीं और अब प्रिंस अपनी पत्‍नी के साथ भारत आने की तैयारी कर रहे हैं।

यह दोनों 11 अप्रैल को दिल्‍ली में होंगे और यहां से 12 अप्रैल को असम और फिर 13 अप्रैल को असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे। दोनों का ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज कहा जाता है। दोनों 16 अप्रैल को मोहब्‍बत की निशानी ताज महल का दौरा भी करेंगे।

विलियम और केट का ताजमहल का दौरा करना काफी अहम इसलिए भी हो जाता है क्‍योंकि इनकी लवस्‍टोरी भी कम दिलचस्‍प नहीं थी।

इनका भारत दौरे के शुरू होने में अभी समय है लेकिन आइए आपको इनकी लवस्‍टोरी के बारे में बताते हैं।

यह लवस्‍टोरी अप्रैल 2011 में शादी के मुकाम तक पहुंची थी। यानी अप्रैल में ही दोनों की शादी के पांच वर्ष भी पूर हो जाएंगे। आप हैरान रह जाएंगे जानकर इन दोनों का ब्रेकअप भी हो चुका था लेकिन इसके बाद भी दोनों साथ आए।

वह पहली मुलाकात

वह पहली मुलाकात

वर्ष 2001 में केट और प्रिंस विलियम की पहली मुलाकाम हुई और दोनों उस समय सेंट एंड्रयूज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे।

2003 में डेटिंग की शुरुआत

2003 में डेटिंग की शुरुआत

वर्ष 2003 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया लेकिन अपना रिश्‍ता सबसे छिपाकर रखा क्‍योंकि विलियम मशहूर परिवार का हिस्‍सा थे और केट एक मीडिल क्‍लास फैमिली से आती थीं।

बिना मेकअप वाली केट पर आया दिल

बिना मेकअप वाली केट पर आया दिल

केट जब कभी भी विलियम से मिलतीं तो वह कोई मेकअप नहीं करती थीं और यही बात प्रिंस विलियम को छू गई। केट ने कभी भी बाकी लड़कियों की तरह उन्‍हें इंप्रेस करने की कोई कोशिश कभी नहीं की थी।

स्विमिंग और रनिंग के बहाने होती मुलाकात

स्विमिंग और रनिंग के बहाने होती मुलाकात

केट अक्‍सर विलियम को कभी स्विमिंग के लिए तो कभी रनिंग के लिए ज्‍वॉइन करती थी। यहां तक कि अगर विलियम कभी कोई लेक्‍चर मिस कर देते तो केट उनके लिए नोट्स तक लेती थीं।

दोनों पहले से थे रिलेशनशिप में

दोनों पहले से थे रिलेशनशिप में

जहां केट फोर्थ ईयर के स्‍टूडेंट रुपर्ट फिंच के साथ थीं तो वहीं विलियम भी एक लड़की को डेट कर रहे थे। किसी को नहीं मालूम था कि दोनों जो कि अच्‍छे दोस्‍त हैं कभी दोनों में प्‍यार जैसी कोई चीज पॉसिबल हो पाएगी।

एक फैशन शो ने बदल दी जिंदगी

एक फैशन शो ने बदल दी जिंदगी

मार्च 2002 में केट ने एक चैरिटी फैशन शो में हिस्‍सा लिया। कहते हैं कि इस शो में केट ने ब्‍लैक मिनी ड्रेस में कैटवॉक किया और यहां से विलियम केट को और ज्‍यादा पसंद करने लगे। उस समय केट की उम्र 20 वर्ष थी। विलियम उस समय केट को किस करने के लिए आगे आए लेकिन ब्‍वॉयफ्रेंड की वजह से केट ने उन्‍हें पीछे कर दिया।

केट बनीं प्रिंस की 'फ्लैटमेट'

केट बनीं प्रिंस की 'फ्लैटमेट'

2003 में केट और प्रिंस दोनों उस समय करीब आए जब दोनों की ही रिलेशनशिप खत्‍म हो गई और दोनों फिर से सिंगल थे। केट अपने दो दोस्‍तों के साथ विलियम की फ्लैटमेट बनीं। यहां से दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया।

शादी से पहले लिवइन वाले पहले रॉयल कपल

शादी से पहले लिवइन वाले पहले रॉयल कपल

विलियम और केट शादी से पहले लिव इन में रहने वाले पहले रॉयल कपल बन गए। वर्ष 2004 में केट और विलियम ने मीडिया की दखलअंदाजी की वजह से अलग-अलग कमरों में रहने का फैसला कर लिया।

विलियम की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई केट

विलियम की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई केट

जून 2005 में दोनों ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और केट के पैरेंट्स ने महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात की। प्रोटोकॉल की वजह से केट और विलियम की मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वर्ष 2006 में जब विलियम ने सैंडहर्स्‍ट मिलिट्री एकेडमी से पासआउट किया तो केट अपने माता-पिता के साथ मौजूद थीं।

 रिश्‍तों में आई दरार

रिश्‍तों में आई दरार

लेकिन इन दोनों के रिश्‍तों के बीच दरार आने लगी थी। वर्ष 2007 में विलियम ने केट के साथ स्‍कॉटलैंड में न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन में ज्‍वॉइन करने से मना कर दिया। उन्‍होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसके बाद विलियम की एक फोटोग्राफ पब्लिश हुई जिसमें वह एक लड़की के साथ नाइटआउट करते नजर आए।

 ब्रेकअप के बाद बदल गई केट

ब्रेकअप के बाद बदल गई केट

प्रिंस के साथ ब्रेकअप के बाद केट ने अफसोस नहीं मनाया और उन्‍होंने पूरी तरह से अपना मेकओवर कर डाला। केट ने फैशन डिजायनर्स के साथ मिलकर अपना वॉर्डरोब चेंज किया और फिर हर न्‍यूजपेपर्स और मैगजीन में उनकी फोटोग्राफ्स छपने लगीं।

विलियम ने किया प्रपोज

विलियम ने किया प्रपोज

विलियम शायद केट को मिस कर रहे थे। उन्‍होंने 16 नवंबर 2010 को केन्‍या मे छुट्टियों के दौरान केट को उसी रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया जो उनकी मां डायना को पिता प्रिंस चार्ल्‍स ने पहनाई थी।

2011 में हुई शादी

2011 में हुई शादी

अप्रैल 2011 में दोनों की शादी हुई और फिर दोनों हमेशा के लिए एक रिश्‍ते में बंध गए।

2013 में बने पैरेंट्स

2013 में बने पैरेंट्स

जुलाई 2013 में दोनों पहली बार पैरेंट्स बने जब प्रिंस जॉर्ज का जन्‍म हुआ। इसके बाद मई 2015 में दोनों फिर से एक बेटी प्रिंसेज शैरलॉट के माता-पिता बने।

Comments
English summary
British Royals Prince William and his wife Kate Middleton will reach India on 10th April. This couple will also complete 5th year of their marriage in April only.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X