क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन युद्ध के बीच कमला हैरिस का पोलैंड दौरा, ‘पलटू’ पोलैंड की जमकर तारीफ, मजबूरी या तारीफ है जरूरी?

कमला हैरिस ने पोलैंड का दौरा उस वक्त किया है, जब फाइटर जेट को लेकर अमेरिका और पोलैंड के बीच विवाद हो गया है।

Google Oneindia News

कीव, मार्च 10: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पोलैंड के लोगों की यूक्रेनी लोगों को शरण देने के लिए तारीफ की है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि, पिछले महीने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद से 10 लाख से अधिक शरणार्थियों को अपने देश में शरण देने में पोलैंड ने उदारता दिखाई है। हालांकि, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पोलैंड दौरा उस वक्त हो रहा है, जब यूक्रेन को फाइटर जेट देने को लेकर अमेरिका और पोलैंड के बीच मतभेद हो गया है।

पोलैंड की तारीफ

पोलैंड की तारीफ

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यह टिप्पणी पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुज़ मोराविएकी से मुलाकात के दौरान की है। वहीं, अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेनी लोगों की मदद के लिए और यूरोपीय देशों की सहायता के लिए 13.6 अरब डॉलर की सहायता दी है। इस सहायता राशि में यूक्रेनी शरणार्थियों की देखभाल और सहयोगियों को अन्य आर्थिक सहायता के लिए $6.8 अरब डॉलर शामिल हैं। पोलैंड पहुंचने के बाद कमला हैरिस ने कहा कि, "मैं असाधारण काम करने वाले आम लोगों के काम को देख रही हूं या फिर पढ़ रही हूं, और इसलिए मैं आपको अमेरिकी लोगों की तरफ से धन्यवाद देती हूं।"

फाइटर जेट पर विवाद

फाइटर जेट पर विवाद

आपको बता दें कि, कमला हैरिस ने पोलैंड का दौरा उस वक्त किया है, जब फाइटर जेट को लेकर अमेरिका और पोलैंड के बीच विवाद हो गया है। दरअसल, यूक्रेन की तरफ से लगातार फाइटक जेट मिग-29 की आपूर्ति की मांग जा रही है और अमेरिका ने पोलैंड से आग्रह किया था, कि वो अपने मिग-29 विमान यूक्रेन को लड़ाई लड़ने के लिए दे दे। जिसके बाद पोलैंड ने अमेरिका के समने मिग-29 यूक्रेन को देने के बदले अमेरिका से एफ-16 फाइटर जेट मांग लिया, जिसके लिए अमेरिका तैयार भी हो गया। लेकिन, रूस की धमकी की बाद पोलैंड ने अपने पैर खींच लिए और अमेरिका के सामने मिग-29 की आपूर्ति के लिए शर्त रख दिया, कि वो यूक्रेन की सीधे तौर पर मिग-29 नहीं सौंपेगा, बल्कि वो अपने मिग विमानों को जर्मनी पहुंचा देगा, और फिर अमेरिका उन विमानों को यूक्रेन को सौंप दे, जिसे अमेरिका ने खारिज कर दिया था।

पोलैंड ने क्या कहा?

पोलैंड ने क्या कहा?

पोलैंड के प्रधान मंत्री, माटुस्ज़ मोराविकी ने कहा कि, यूक्रेन को लड़ाकू जेट की कोई भी आपूर्ति नाटो देशों द्वारा संयुक्त रूप से की जानी चाहिए। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जबकि पेंटागन ने इस प्रस्ताव को अस्थिर करने वाला बताया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की नाटो से नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने या उसे लड़ाकू जेट प्रदान करने का अनुरोध कर रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन की मदद करने के लिए उत्सुक भी हैं, लेकिन अमेरिका किसी भी तरह के ऐसा कदम उठाने को लेकर सावधान है, जो उसे सीधे तौर पर रूस के साथ संघर्ष में खींच सकता है।

Ukraine crisis: युद्ध के 15वें दिन अमेरिका ने दिया जेलेंस्की को जोर का झटका, आज होगा 'शांति समझौता'?Ukraine crisis: युद्ध के 15वें दिन अमेरिका ने दिया जेलेंस्की को जोर का झटका, आज होगा 'शांति समझौता'?

Comments
English summary
US Vice President Kamala Harris has arrived in Poland amid the Ukraine crisis, but Kamala Harris's visit to Poland is in dispute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X