क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुसलमानों की तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद पर बड़ा संकट, इजरायली मंत्री पहुंचे अल-अक्शा, तनाव तेज

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 2021 में भी लड़ाई हो चुकी है और उस लड़ाई की शुरूआत भी अल अक्शा से ही हुई थी।

Google Oneindia News

Israeli Minister Enters Al-Aqsa

Israeli Minister Enters Al-Aqsa: बेंजामिन नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बनते ही एक बार फिर से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू सरकार को समर्थन देने वाली दक्षिणपंथी पार्टी के एक नेता मुस्लिमों के लिए पवित्र माने जाने वाले अल-अक्शा मस्जिद में घुस गये हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है और नये साल पर एक नये युद्ध की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है, कि इजरायल अल अक्शा परिसर में जल्द ही बदलाव कर सकता है और इसी बात को लेकर एक बार फिर से युद्ध की आशंका मंडराने लगी है।

अल अक्शा मस्जिद में इजरायली मंत्री

अल अक्शा मस्जिद में इजरायली मंत्री

इजराइल के धूर दक्षिणपंथी नेता और देश के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर, उस परिसर में प्रवेश कर गए हैं, जिसमें पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद स्थित है। इजरायली मंत्री का अल अक्शा मस्जिद में घुसना एक ऐसा कदम है, जिसे फिलिस्तीन ने "अभूतपूर्व उकसावे" का नाम दिया है। माना जा रहा है, कि इजरायली मंत्री के मस्जिद में घुसने के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध की नौबत आ सकती है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को भारी सुरक्षा के बीच इजरायली मंत्री बेन-गवीर को मस्जिद स्थल पर देखा गया है। वहीं, हमास से मिल रही धमकियों पर बोलते हुए मंत्री बेन-गवीर ने कहा कि, "हमारी सरकार हमास की धमकियों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगी।" आपको बता दें कि, गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास ने चेतावनी दी थी, कि अल अक्शा मस्जिद को लेकर इजरायल का कोई भी कदम रेड लाइन को पार करने जैसा होगा।

मस्जिद क्यों गये इजरायली मंत्री?

मस्जिद क्यों गये इजरायली मंत्री?

आपको बता दें कि, इजरायल के मंत्री बेन-गवीर ने लंबे समय से मुस्लिमों के पवित्र स्थल तक ज्यादा से ज्यादा यहूदियों की पहुंच का आह्वान किया है, जिसे फिलिस्तीनियों ने हमेशा से उत्तेजक कार्रवाई करार दिया है। आपको बता दें कि, अल अक्शा मस्जिद जिस क्षेत्र में स्थिति है, वहां पूरी तरह से इजरायल का नियंत्रण रहा है और इजरायल की निगरानी में ही वहां पर फिलिस्तीन के नागरिक पहुंच पाते हैं। इस मस्जिद परिसर से अकसर पत्थरबाजी होती रहती है और फिर इजरायली सेना भी लाठी चार्ज करती रहती है। वहीं, बेन-गवीर ने अपनी यात्रा के बाद ट्विटर पर लिखा कि, ये साइट "सभी के लिए खुली है और अगर हमास को लगता है, कि अपनी धमकी से मुझे डरा देगा, तो उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है"।

फिलहाल बनी हुई है शांति

फिलहाल बनी हुई है शांति

वहीं, इजरायली मंत्री के अल अक्शा मस्जिद का दौरा करने के बाद लंबे समय तक प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के अरबी भाषा के प्रवक्ता के रूप में काम करने वाले ओफ़िर गेंडेलमैन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, मंत्री बेन-गवीर के प्रस्थान के बाद पवित्र स्थल पर "स्थिति पूरी तरह से शांत है"। वहीं, एक्सपर्ट्स का कहना है, कि इजरायली मंत्री ने अल अक्शा मस्जिद का दौरा सुबह सुबह किया था, जिसका मतलब ये हुआ, कि वो सीधे तौर पर फिलिस्तीनियों से टकराव से बचना चाहते हैं। हालाँकि, फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि, यह "चरमपंथी मंत्री बेन-गवीर द्वारा अल-अक्सा मस्जिद में घुसने की कड़ी निंदा करता है और इसे "अभूतपूर्व उकसावे" और संघर्ष के खतरनाक विस्तार के रूप में देखता है"।

पूर्व प्रधानमंत्री ने दी थी चेतावनी

पूर्व प्रधानमंत्री ने दी थी चेतावनी

वहीं, इजराइल के विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यायर लापिड ने सोमवार को चेतावनी दी थी, कि मस्जिद परिसर में बेन-गवीर की यात्रा से हिंसा भड़केगी।" उन्होंने इसे "जानबूझकर उकसाने वाली कार्रवाई कहा, जो जीवन को खतरे में डाल देगा।" आपको बता दें कि, बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली नई दक्षिणपंथी सरकार के हिस्से के रूप में बेन-गवीर को पिछले हफ्ते शपथ दिलाई गई थी। आपको बता दें कि, अल अक्सा मस्जिद, इस्लाम को मानने वालों के मुताबिक, मुस्लिमों के लिए मक्का और मदीना के बाद तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और यथास्थिति के तहत केवल मुस्लिम पूजा की अनुमति है। कई अति-रूढ़िवादी यहूदियों के विरोध और प्रमुख रब्बियों के निषेध के बावजूद, इजरायली दक्षिणपंथी पार्टियां, इसे बदलने और साइट पर यहूदियों को पूजा-पाठ करने की अनुमति देने की मांग कर रहा है।

फिलिस्तीन को किस बात का डर?

फिलिस्तीन को किस बात का डर?

वहीं, फ़िलिस्तीनियों को डर है, कि उनकी यात्रा से साइट की यथास्थिति में बदलाव हो सकता है, क्योंकि दक्षिणपंथी इसराइली अल-अक्सा मस्जिद के स्थान पर एक यहूदी मंदिर बनाने का आह्वान कर रहे हैं। वहीं, इजराइली मीडिया ने बताया था, कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने मंत्री बेन गवीर को लगातार मनाने की कोशिश कर रहे थे और उनकी कोशिश थी, कि बेन गवीर विवादित मस्जिद का दौरा नहीं करें। इससे पहले 2000 में पूर्व इजरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन के अल अक्शा मस्दिद में घुस आए थे, जिसके बाद से एफिलिस्तीनी इंतिफादा या विद्रोह को जन्म दिया। माना जा रहा है, कि अल अक्शा मस्जिद में इजरायली मंत्री के घुसने के बाद अरब देशों की तरफ से भी इसे उकसावे की कार्रवाई बताकर इसका विरोध किया जा सकता है।

अल अक्शा मंदिर पर जल्द फैसला?

अल अक्शा मंदिर पर जल्द फैसला?

वहीं, अलजजीरा के रिपोर्टर सारा खारात ने कहा है, कि इजरायली मंत्री के पास व्यापक पुलिस अधिकार हैं और इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, कि अल अक्शा मस्जिद के ऊपर इजरायल बहुत जल्द कोई फैसला से सकता है। उन्होंने कहा कि, "हम फिलिस्तीनियों से बहुत अधिक तनाव की उम्मीद करने जा रहे हैं। इजरायलियों के बीच पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है"। वहीं, हमास के प्रवक्ता हजेम कासिम ने कहा कि, मंगलवार को साइट पर बेन-गवीर का प्रवेश "हमारे पवित्र स्थानों पर ज़ायोनी कब्जे की आक्रामकता और हमारी अरब आइडेंटिटी पर एक हमला है।" उन्होंने कहा कि, "हमारे फिलिस्तीनी लोग अपने पवित्र स्थानों और अल-अक्सा मस्जिद की रक्षा करना जारी रखेंगे।" इस सप्ताह की शुरुआत में मस्जिद परिसर में प्रवेश करने के बेन-गवीर की घोषणा के बाद हमास की तरफ से भी इजरायल को धमकी दी गई थी।हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-क़ानौआ ने सोमवार को प्रकाशित एक बयान में कहा कि, "अल-अक्सा मस्जिद में किसी भी तरह की बदलाव की स्थिति में विस्फोट होगा और इसके लिए कब्जा करने वाली सरकार जिम्मेदार होगी।"

'हां, मैं एक प्लेबॉय था...', सेक्स वीडियो लीक होने पर इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया, सेना पर लगाए आरोप'हां, मैं एक प्लेबॉय था...', सेक्स वीडियो लीक होने पर इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया, सेना पर लगाए आरोप

Recommended Video

Israel के नए Prime Minister बने Naftali Bennett, जानिए कौन हैं ये | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
The tension between Israel and Palestine could escalate significantly after Israeli minister has visited the Al Aqsa Mosque.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X