क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं भारतवंशी सुएला ब्रेवरमैन? जिन्हें लिज ट्रस ने बनाया ब्रिटेन का नया गृहमंत्री

सुएला ब्रेवरमैन को कई बार लिज ट्रस की जमकर प्रशंसा कर चुकी हैं। चुनाव परिणाम आने से पहले सुएला ने एक बयान में कहा था, 'लिज ट्रस अब पीएम बनने के लिए तैयार हैं। वो काफी अनुभवी हैं। देश में विकास तेजी होगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 04 सितंबर। ब्रिटेन की नई संसद में सुएला ब्रेवरमैन को लेकर चर्चा पहले से ही तेज थी और कयास लगाए जा रहे थे, कि उन्हें देश का नया गृहमंत्री बनाया जा सकता है और अब नई ब्रिटिश कैबिनेट में उन्हें गृहमंत्री बनाया गया है। इससे पहले उनकी जगह भारतीय मूल की हीं प्रीति पटेल यूनाइटेड किंगडम की गृहमंत्री थीं, लेकिन लिज ट्रस के चुनाव जीतने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था और अब लिज ट्रस की करीबी रहीं भारतीय मूल की 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन को यूके का नया गृहमंत्री बनाया गया है। आइए जानते हैं कि सुएला ब्रेवरमैन कौन हैं और वो भारत से किस प्रकार संबंधित हैं...

अटॉर्नी जनरल के पद पर थीं सुएला

अटॉर्नी जनरल के पद पर थीं सुएला

सुएला ब्रेवरमैन को नई कैबिनेट में अहम जगह दिया गया है और 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन इससे पहले अटॉर्नी जनरल के पद पर तैनात थीं। गोवा और तमिल विरासत क सहेजकर रखने वाली ब्रिटेन की पूर्व अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन को अब यूके सरकार के उच्च कार्यालयों में से एक देकर पुरस्कृत किया गया है, पूर्ववर्ती प्रीति पटेल ने सोमवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद

42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन भारत में गोवा मूल की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 47 वर्षीय लिज ट्रस की टीम में वो शामिल हैं। हालांकि, एक समय उन्होंने लिज ट्रस की उम्मीदवारी का विरोध भी किया था और चुनाव प्रचार के आखिर में उन्होंने ऋषि सुनक के समर्थन में प्रचार किया था और उनका समर्थन किया था। वो नए मंत्रिमंडल में भारतीय मूल की एकमात्र ब्रिटिश राजनेता हैं। ट्रस की शीर्ष टीम में अन्य लोगों में थेरेसी कॉफ़ी को उप प्रधान मंत्री और स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल राज्य सचिव बनाया गया है।

लिज ट्रस की करीबी रही हैं सुएला ब्रेवरमैन

लिज ट्रस की करीबी रही हैं सुएला ब्रेवरमैन

इससे पहले सुएला ब्रेवरमैन कई बार लिज ट्रस की जमकर प्रशंसा भी कर चुकी हैं और चुनाव परिणाम आने से पहले सुएला ने एक बयान में कहा था कि, 'लिज ट्रस अब पीएम बनने के लिए तैयार हैं। वो काफी अनुभवी हैं। देश में विकास तेजी होगा। हम स्थिरता को तत्काल तेजी से लाने की कोशिश करेंगे।'

सुएला ब्रेवरमैन के टैलेंट का होगा सम्मान

सुएला ब्रेवरमैन के टैलेंट का होगा सम्मान

यूके सरकार में सुएला ब्रेवरमैन पुरस्कृत किया गया है और उससे पहले संसद के एक टोरी सदस्य ने कहा था कि, उनकी प्रतिभा का इस्तेमाल करने की जरूरत है। 'द डेली टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक लिज ट्रस के पीएम बनने पर उनके ओहदा बढ़ना तय था। वहीं, एक अन्य सहयोगी, वेंडी मॉर्टन को ट्रेजरी के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है और पार्टी अनुशासन के प्रभारी पहली टोरी महिला मुख्य सचेतक बन गई हैं।

ट्रांसजेंडर मॉडल पर टॉप फुटबॉलर का आया दिल! रिपोर्ट के दावे से मचा तहलकाट्रांसजेंडर मॉडल पर टॉप फुटबॉलर का आया दिल! रिपोर्ट के दावे से मचा तहलका

Comments
English summary
MP Suella Braverman couil be part of British cabinet about relation with India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X