क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन गए तो पीएम मोदी ने साइन की कौन कौन सी डील

Google Oneindia News

लंदन। गुरुवार को ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरुन के साथ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने जब द्विपक्षीय वार्ता खत्‍म की तो दोनों देशों के बीच कई अहम डील्‍स को साइन किया गया।

PM-Modi-first-day-in-london-300

भारत में होगा मैडम तुसाद म्‍यूजियम

इन डील्‍स में जहां दोनों देशों के बीच असैन्‍य परमाणु करार सबसे अहम था तो तमिलनाडु राज्‍य में पावर प्‍लांट और नई दिल्‍ली में मैडम तुसाद स्‍टेडियम से जुड़ी डील्‍स भी काफी अहम रहीं।

पीएम मोदी और कैमरुन के बीच करीब दो दर्जन डील्‍स हुईं तो इनवेस्‍टमेंट्स से जुड़ी हैं। वोडाफोन ने भारत सरकार के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए 1.4 बिलियन डॉलर के निवेश का वादा गया है।

साथ ही साथ यूरोप की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी कंपनी लाइटसोर्स ने भी भारत में अगले पांच वर्षों में भारत के साथ मिलकर तीन बिलियन डॉलर वाले तीन गीगावॉट के प्‍लांट्स का वादा किया है।

कौन-कौन सी डील

  • दोनों देशों के बीच 9.2 अरब पाउंड (14 अरब डॉलर) के व्यावसायिक समझौते हुए।
  • ब्रिटिश कंपनी ओपीजी पावर वेंचर्स के 4.4 बिलियन डॉलर वाले तमिलनाडु में 4,200 मेगावाट क्षमता के पावर प्‍लांट।
  • स्टैंडर्ड लाइफ, बूपा और अवीवा भारतीय ज्‍वाइंट वेंचर्स में 36.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगी।
  • 27,400 मोबाइल टावर्स के लिए क्‍लीन एनर्जी के मकसद से इंटेलिजेंट एनर्जी के साथ 1.8 अरब डॉलर की डील।
  • अगले पांच साल में 1,000 स्टोर शुरू करने के लिए अपोलो का हॉलैंड एंड बैरेट इंटरनेशनल के साथ समझौता।
  • ब्रिटेन की क्लाउडपैड मोबिलिटी रिसर्च कंपनी का भारत में स्मार्ट वॉचेज और टैबलेट बनाने के लिए निवेश।
  • टीवीएस कंपनी साउथ यॉर्कशायर के बार्न्‍सले में उन्नत भंडारण इकाई की स्थापना करेगी।
  • बांड और शेयर जारी करने में सहयोग के लिए लंदन स्टॉक एक्सचेंज और यस बैंक के बीच करार।
  • ब्रिटेन इंदौर, पुणे और अमरावती को स्‍मार्ट सिटी बनाने में मदद करेगा।
  • स्वच्छ नदी प्रणाली के लिए 'टेम्स-गंगा' साझेदारी शुरू करने का भी ऐलान किया गया।
English summary
India signs 14 billion dollar deals with Britain during the first visit of PM Narendra Modi to UK.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X