क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस को पीछे छोड़ भारत बना दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था, अमेरिका अभी भी नंबर वन

भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और उसने फ्रांस को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है। फ्रांस अब सांतवें स्‍थान पर है और यह जानकारी वर्ल्‍ड बैंक के साल 2017 के लिए जारी आंकड़ों से मिली है।

Google Oneindia News

पेरिस। भारत अब दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है और उसने फ्रांस को पीछे छोड़कर यह स्‍थान हासिल किया है। फ्रांस अब सांतवें स्‍थान पर है और यह जानकारी वर्ल्‍ड बैंक के साल 2017 के लिए जारी आंकड़ों से मिली है। पिछले वर्ष भारत की जीडीपी करीब 2.597 ट्रिलियन डॉलर थी तो वहीं फ्रांस की जीडीपी 2.582 ट्रिलियन डॉलर रिकॉर्ड की गई। जुलाई 2017 से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था में कुछ सुधार देखने को मिले। कई छमाही तक जीडीपी की रफ्तार काफी कम रही और इसके पीछे मोदी सरकार के कुछ फैसलों को दोषी ठहराया गया था।

सबसे ज्‍यादा आबादी वाला देश

सबसे ज्‍यादा आबादी वाला देश

रिपोर्ट के मुताबिक भारत की आबादी करीब 1.34 बिलियन है और यह दुनिया का सबसे ज्‍यादा आबादी वाला देश बनने की ओर अग्रसर है। वहीं फ्रांस की आबादी सिर्फ 67 मिलियन ही है। इसका मतलब यह हुआ कि भारत की प्रति व्‍यक्ति जीडीपी सिर्फ कुछ टुकड़ों में ही होगी जबकि फ्रांस की जीडीपी 20 गुना ज्‍यादा होगी। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग और उपभोक्‍ता खर्च अहम साबित हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में मोदी सरकार की ओर से नोटबंदी समेत कई बड़े फैसले लिए गए और फिर वैट को हटाकर टैक्‍स का नया स्‍वरूप लागू किया गया।

एक दशक में दोगुनी हुई जीडीपी

एक दशक में दोगुनी हुई जीडीपी

रिपोर्ट की मानें तो भारत की जीडीपी पिछले एक दशक में दोगुनी हो गई है और माना जा रहा है कि भारत एशिया में मुख्य आर्थिक ताकत के तौर पर आगे बढ़ेगा। जबकि चीन की आर्थिक गति धीमी होती जा रही है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष की ओर से कहा गया है कि भारत की अर्थव्‍यवस्‍था इस वर्ष 7.4 प्रतिशत की दर से और साल 2019 में 7.8 की दर से आगे बढ़ेगी। वहीं टैक्‍स रिफॉर्म की वजह से आय में भी इजाफा होगा। वहीं अगर दुनिया की जीडीपी की तुलना करें तो यह 3.9 प्रतिशत रहेगी।

ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ेगा भारत

ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ेगा भारत

लंदन स्थित इकोनॉमिक्‍स एंड बिजनेस रिसर्च सेंटर की ओर से कहा गया है कि इस वर्ष के अंत तक भारत, फ्रांस और ब्रिटेन को भी जीडीपी के मामले में पीछे छोड़ देगा। इसकी वजह से साल 2032 तक भारत के पास दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने का मौका होगा। साल 2017 तके ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था रहेगा और इसकी जीडीपी 2.622 ट्रिलियन डॉलर की रहेगी। अमेरिका अभी भी अर्थव्‍यवस्‍था के मामले में नंबर वन है। फिर उसके बाद चीन, फिर जापान और फिर जर्मनी का नंबर आता है।

Comments
English summary
India now becomes world's sixth largest economy, muscles past France.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X