क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिलीपींस के राष्‍ट्रपति दुतेर्ते ने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा को कहा सॉरी, दो वर्ष पहले एक शिखर सम्‍मेलन में दी थी मां की गाली

Google Oneindia News

येरूशलम। फिलीपींस के राष्‍ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर इजरायल पहुंचे हैं। अपनी इस यात्रा के साथ ही वह फिर से खबरों में आ गए हैं। दुतेर्ते ने पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को दो वर्ष पहले आसियान सम्‍मेलन के दौरान गाली दी थी और उन्‍होंने दो वर्ष बाद ओबामा से माफी मांगी है। हालांकि दुतेर्ते ने उस समय भी माफी मांगी थी। रोड्रिगो ने ओबामा को 'सन ऑफ व्‍होर' कहा था और उनके इस व्‍यवहार से दोनों देशों के बीच काफी तनाव आ गया था। ये भी पढ़ें-दुतेर्ते अब बोले, दुनिया में जब तक खूबसूरत महिलाएं हैं, रेप होते रहेंगे

शब्‍दों के लिए मांगी माफी

शब्‍दों के लिए मांगी माफी

फिलीपींस के राष्‍ट्रपति दुतेर्ते ने ये बात उस समय कही जब वह अमेरिका की ओर से ड्रग माफियाओं के खिलाफ उनकी कार्रवाई पर की गई आलोचना का जवाब दे रहे थे। रोड्रिगो ने कहा, 'इस समय यह कहना सही होगा कि मिस्‍टर ओबामा अब आप एक सिविलियन हैं और आपके लिए उन शब्‍दों का प्रयोग करने के लिए माफी मांगता हूं।' येरूशलम में बसे फिलीपींस के नागरिकों को संबोधित करते हुए रोड्रिगो ने ओबामा को सॉरी कहा। रोड्रिगो, इजरायल मिलिट्री रिलेशनशिप को मजबूत करने के लिए आए हैं।

गर्लफ्रेंड का जिक्र

गर्लफ्रेंड का जिक्र

रोड्रिगो ने आगे कहा, 'अगर आपके दिल में मेरे लिए माफी है तो मुझे माफ कर दें। मैंने आपको माफ कर दिया है, बिल्‍कुल उसी तरह से जैसे जब मैं अविवाहित था और मेरी गर्लफ्रेंड्स थीं। मैंने अपनी गर्लफ्रेंड्स को भी माफ कर दिया है।' जिस समय दुतेर्ते दावाओ के मेयर थे, वह अपराध के खिलाफ लड़ने के अपने अजब-गजब तरीकों को लेकर काफी मशहूर थे।उन्‍होंने फिलीपींस लोगों से कहा था कि अगर वे किसी नशेड़ी को जानते हैं तो वे उसे तुरंत गोली मार दें और फिर बाद में खुद को जान से मार दें।

डोनाल्‍ड ट्रंप को बताया अपने जैसा

डोनाल्‍ड ट्रंप को बताया अपने जैसा

राष्‍ट्रपति दुतेर्ते ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि ट्रंप के नेतृत्‍व में अमेरिका के साथ उनके देश के रिश्‍ते बेहतर हुए हैं। दुतेर्ते के मुताबिक ट्रंप उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं और बिल्‍कुल उनकी भाषा बोलते हैं। ओबामा से पहले राष्‍ट्रपति रॉड्रिगो ने मई 2016 में पोप फ्रांसिस को गाली दी थी। उन्‍होंने पोप को भी 'सन ऑफ ए होर' कहा था। इसके अलावा कैथोलिक चर्च को भी गालियां दे चुके हैं।


Comments
English summary
In Israel Philippine President Rodrigo Duterte says sorry for calling Barack Obama a ‘son of a whore'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X