क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान 14 अगस्त से पहले लेंगे पाकिस्तान के नए पीएम पद की शपथ

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान 14 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे। पाकिस्तान आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी इमरान खान की पार्टी को फिलहाल बहुमत के लिए दूसरी छोटी पार्टियों का साथ लेना पड़ रहा है। पीटीआई ने कहा है कि इमरान खान देश के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री पद की शपथ ले लेंगे। पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी को सबसे ज्यादा 116 सीटों पर जीत मिली थी।

इमरान 14 अगस्त से पहले लेंगे पाकिस्तान के नए पीएम पद की शपथ

पीटीआई नेता नाईनूल हक ने कहा, 'हमने अपने हॉमवर्क पूरा कर लिया है और इमरान खान 14 अगस्त से पहले पीएम पद की शपथ ले लेंगे।' ईसीपी ने शनिवार शाम को चुनाव परिणाम घोषित किए, जिसमें पीटीआई को 116, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन को 64 और भुट्टो की पीपीपी को 43 सीटों पर जीत हासिल हुई हैं। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक, राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली का पहला सत्र चुनाव के 21 दिनों के भीतर बुलाना होता है, ताकि नए सदस्यों को शपथ के साथ ही नए स्पीकर का चुनाव किया जा सके।

यह भी पढ़ें: 'इमरान खान से बेहतर सेना के जूते कोई साफ नहीं कर सकता'

उधर पीपीपी और पीएमएल-एन समेत पाकिस्तान की कई छोटी पार्टियां चुनाव में हुई धांधली को लेकर एक बड़ा आंदोलन छेड़नी की तैयारी कर रही है। द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, संसद में पीटीआई को चुनौती देने के लिए पीएमएल-एन और पीपीपी भी आने वाले कुछ दिनों में एक ज्वॉइंट मिटिंग की योजना बना रही है।

द डॉन की खबर के मुताबिक, पीटीआई जनरल सेक्रेटरी जाहांगीर तरीन ने कहा कि पार्टी MQM-P से कॉन्टेक्ट कर रही है, जिसने 6 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 13 अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों को भी साथ लाने की बात चल रही है।

पाकिस्तान: सरकार बनाने के लिए सीटें जुगाड़ने में लगे इमरान, विपक्ष बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी में

Comments
English summary
Imran Khan to be sworn in as Pak PM before August 14
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X