क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान की ‘तांत्रिक बीवी’ का सनसनीखेज ऑडियो लीक, विपक्ष का सफाया करने का बनाया प्लान

पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की एक कथित ऑडियो क्लिप रिपोर्ट की है, जिसमें बुशरा बीबी को इमरान खान की करीबी को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, जुलाई 03: पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तांत्रिक पत्नी बुशरा बीवी का एक सनसनीखेज ऑडियो लीक किया है, जिसमें वो विपक्षी पार्टियों के सफाए का प्लान बता रही हैं। बुशरा बीवी के ऑडियो लीक होने होने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में, जो पिछले कुछ महीने से ऐसे ही ऊबल रही थी, वो और भी ज्यादा ऊबाल मारने लगी है और लोग इमरान खान से सवाल पूछने लगी हैं।

बुशरा बीबी का ऑडियो लीक

बुशरा बीबी का ऑडियो लीक

पाकिस्तानी मीडिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की एक कथित ऑडियो क्लिप रिपोर्ट की है, जिसमें बुशरा बीबी को इमरान खान की पार्टी के सोशल मीडिया विंग को निर्देश देते हुए सुना जा सकता है। ऑडियो लीक हो गया है और ये पाकिस्तान की राजनीति में तूफान मचा रहा है। इमरान खान ने इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में मुद्रास्फीति, राजनीतिक अस्थिरता, काउंटी में बिजली संकट और ईंधन की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एक रैली को संबोधित किया है और उसी दौरान उनकी 'तांत्रित बीवी' का ऑडियो लीक किया गया है।

ऑडियो लीक में क्या है?

ऑडियो लीक में क्या है?

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, लीक हुए ऑडियो में बातचीत कथित तौर पर बुशरा बीबी और डॉ अरसलान खालिद के बीच हुई थी, जो डिजिटल मीडिया पर पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के काफी करीबी व्यक्ति हैं। हालांकि, यह साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है कि बातचीत कब हुई और पूरी बातचीत की सिर्फ दो मिनट लंबी क्लिप ही लीक हुई है। क्लिप की शुरुआत बुशरा बीबी से होती है कि पीटीआई का सोशल मीडिया अचानक निष्क्रिय क्यों हो गया है। फिर वह इमरान खान के खिलाफ 'विदेशी साजिशों' से जोड़कर पार्टी के असंतुष्टों के खिलाफ एक नैरेटिव बनाने का निर्देश देती हैं।

विपक्ष को देशद्रोही ठहराने का निर्देश

विपक्ष को देशद्रोही ठहराने का निर्देश

इस ऑडियो क्लिप में बुशरा बीबी ने कथित तौर पर कहा कि, 'वे मेरे और फराह के बारे में बहुत बातें करेंगे। आपको इसे देशद्रोह से भी जोड़ना होगा।" इस ऑडियो क्लिप में इमरान खान की पत्नी बता रही हैं, कि विपक्ष को देशद्रोही ठहराएं। कथित ऑडियो में, बुशरा बीबी कहती हैं कि पार्टी के सोशल मीडिया को सरकार द्वारा रूस से तेल नहीं खरीदने का मुद्दा उठाना होगा। उन्होंने कहा कि, "अब आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि यह मुद्दा समाप्त न हो'। उन्होंने कहा कि, 'इमरान खान और पार्टी के बाकी नेता आपके प्लान के मुताबिक ही बोलते रहेंगे और आपको उन्हें देशद्रोह से जोड़ना होगा।' इसके साथ ही बुशरा बीबी ने कहा कि, आपको सोशल मीडिया पर धमकी भरी चिट्ठी को भी उछालना होगा।

बुशरा बीबी उर्फ पिंकी पीरनी

बुशरा बीबी उर्फ पिंकी पीरनी

बुशरा बीबी, जिनसे इमरान खान ने 2018 में शादी की थी, उनके प्रधानमंत्री बनने के छह महीने पहले, इमरान खान के आध्यात्मिक मार्गदर्शक थे। पिंकी पीरनी के नाम से भी जानी जाने वाली बुशरा बीबी को पाकिस्तान की राजनीति से दूर एक निजी व्यक्ति के रूप में पेश किया गया है। बुशरा बीबी को पाकिस्तान में पिंकी पीरनी के नाम से भी जाना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि, इमरान खान अपनी जिंदगी का हर फैसला बुशरा बीबी से पूछकर ही करते हैं।

पांच बच्चों की मां हैं बुशरा बीबी

पांच बच्चों की मां हैं बुशरा बीबी

आपको बता दें कि, बुशरा बीबी, वातू समुदाय से आती हैं। बुशरा ने लाहौर के एचिसन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इमरान खान से निकाह से पहले उन्होंने इससे पहले खवार फरीद मनेका से निकाह किया था। फरीद, इस्लामाबाद में सीनियर कस्टम ऑफिसर हैं। बुशरा कुछ साल पहले ही खवार फरीद मनेका से अलग हो चुकी हैं। मूल रूप से दक्षिणी पंजाब की रहने वालीं बुशरा के 5 बच्चे हैं, जिनमें 2 बेटे और 3 बेटियां शामिल हैं। पीटीआई प्रमुख इमरान खान और बुशका मनेका की पहली बार वर्ष 2015 में लोधरन में हुए उपचुनाव दौरान मिले थे। लोधरन में एनए-154 सीट के लिए उस समय उपचुनाव हुआ था। उस समय इमरान खान चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।

दुनिया के लिए डंपिंग यार्ड बना पाकिस्तान, सऊदी अमेरिका समेत दर्जन भर देश फेंकते हैं कचरादुनिया के लिए डंपिंग यार्ड बना पाकिस्तान, सऊदी अमेरिका समेत दर्जन भर देश फेंकते हैं कचरा

Comments
English summary
Imran Khan's wife Bushra Bibi's leaked audio has created a storm in Pakistan politics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X