क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान खान के 'नए पाकिस्तान' के 10 दिनों में 10 विवाद

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। इमरान खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हुए 10 दिन हो चुके हैं और लगभग हर रोज उनके या उनकी पार्टी के साथ विवाद खड़ा हुआ है। 'नया पाकिस्तान' का नारा देकर सत्ता में आए पाकिस्तानी लोगों को अपने नए वजीर-ए-आजम से बहुत उम्मीदे हैं। पिछले माह हुए आम चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर कब्जा जमाने वाली इमरान खान की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PTI) पर विपक्षी पार्टियां अटैक करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। वहीं, कुछ आलोचक पाकिस्तान की नई सरकार को सोशल मीडिया पर भी घेर रहे हैं। एक नजर डालते हैं इमरान के नए पाकिस्तान के 10 दिनों पर।

इमरान खान के नए पाकिस्तान के 10 दिनों में 10 विवाद

शपथ ग्रहण में लड़खड़ाए इमरान
18 अगस्त को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इमरान खान को शपथ दिलाई। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में शपथ समारोह में बड़े राजनीतिज्ञ और सेना के लोग शामिल थे, उस वक्त इमरान खान उर्दू के कुछ शब्द गलत पढ़ गए, जिसकी वजह से राष्ट्रपति को उन्हें टोकना पड़ा। खान अपनी गलती पर मुस्कुराए और राष्ट्रपति के टोकने पर एक बार सॉरी भी कहा। लेकिन विपक्षी पार्टियों और कुछ पत्रकारों ने इमरान खान का इस पर मजाक भी उड़ाया।

गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त नर्वस दिखे इमरान
शपथ ग्रहण के बाद, सेना ने जब इमरान खान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, तब उनकी बॉडी लैंग्वेज पर भी कई सवाल उठे। गार्ड ऑफ ऑनर के वक्त जब इमरान खान वॉक कर रहे थे, तब वह बहुत नर्वस थे।

माइक पोंपियो का आया कॉल
प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान को अमेरिका की तरफ से पहला कॉल अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो की तरफ से आया। अमेरिका की तरफ से जारी रीडआउट मैसेज में इस बात का जिक्र है कि माइक पोंपेयो ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा है कि वह देश में मौजूद सभी आतंकियों के खिलाफ 'निर्णायक कार्रवाई' करें। हालांकि, पाकिस्तान ने कहा कि ऐसे किसी भी मुद्दे पर बात का जिक्र नहीं हुआ।

पहली स्पीच में विरोधाभास
देश को अपने पहले संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने देश के पैसे को बचाने के लिए मितव्ययिता के उपाय बताए। इमरान खान के संबोधन के बाद आलोचकों ने सोशल मीडिया पर हर उस तस्वीर और वीडियो साझा किया है, जो इस बात को साबित करती है कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के शब्दों और कार्यों में जबरदस्त विरोधाभास था।

कराची का थप्पड़ कांड
अपने आप को उदार बताने वाले इमरान खान की पार्टी के ही सदस्य ने एक नागरिक को को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद लोगों ने पीटीआई और इमरान खान को जमकर आड़े हाथ लिया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इमरान खान से एमपीए इमरान अली शाह के खिलाफ एक्शन लेने के लिए भी कहा।

प्लेन में विराजमान पंजाब सीएम की फोटो पर बवाल
पंजाब के नए सीएम उस्मान बुजदार की प्लेन में बैठे हुए की एक फोटो वायरल हुई, जिसके बाद लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की। आलोचकों के अनुसार वे अपने दैनिक कार्यों के लिए शानदार विमान का उपयोग नहीं कर सकते।

पीएम ने किया हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल
पत्रकारों, सीविल सोसायटी एक्टिविस्ट्स और विरोधी दलों के एक समूह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री हाउस और बानीगाला (इमरान खान का घर) तक का सफर तय करने के लिए इमरान खान हमेशा एक हेलीकॉप्टर से आना-जाना कर रहे हैं। आलोचकों ने कहा कि उनके कथनी और करनी में बहुत फर्क दिख रहा है।

सलीम सफी पर अटैक
पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सलीम सफी ने खुलासा किया कि इमरान खान कम खर्चे करने की बात कर रहे हैं, लेकिन नवाज शरीफ तो खुद अपना बिल भरते थे। सफी का यह दावा इमरान के समर्थकों और उन्हीं के पत्रकार बंधुओं को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर बूरा भला कहा।

पंजाब पुलिस ऑफिसर को बर्खास्त
इमरान खान के पीएम बनने के बाद एक डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी के पूर्व पति खवार फरीद मेनका के कथित रूप से अवरोध के बाद, उन्हें पद से हटा दिया गया। हालांकि, आईजी पुलिस ने इस रिपोर्ट का खंडन कर दिया।

कुरैशी का झुठा दावा?
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान को चिट्ठी लिखी है। हालांकि, भारत ने इस प्रकार के दावे का सीरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार की अपने ही देश में काफी आलोचना हुई।

यह भी पढ़ें: इमरान खान पीएम बनने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लाहौर में पहली वार्ता फिक्स, इस मुद्दे पर रहेगा फोकस

Comments
English summary
Imran Khan's Naya Pakistan's 10 days, 10 controversies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X