क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी के गिरफ़्तार शहज़ादों के पास कितनी दौलत?

सऊदी अरब में पिछले दिनों कई पूर्व मंत्री और कारोबारी गिरफ्तार किए गए थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अलवलीद बिन तलाल
AFP/Getty Images
अलवलीद बिन तलाल

रियाद के कार्लटन होटल में बंदी बनाकर रखे गए सऊदी राजकुमारों और कारोबारियों से सऊदी सरकार की बातचीत चल रही है.

फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन राजकुमारों और कारोबारियों की रिहाई के बदले उनसे उनकी जायदाद का एक बड़ा हिस्सा देने के लिए कहा जा रहा है.

अख़बार कहता है कि सऊदी सरकार की इस बातचीत का मक़सद हिरासत में लिए गए कुछ लोगों के साथ समझौते तक पहुंचना है. इनमें प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल, बिज़नेसमैन वलीद अल-इब्राहिम और बक्र बिन लादेन भी हैं.

अख़बार सूत्रों के हवाले लिखता है सऊदी सरकार कुछ मामलों में हिरासत में लिए गए लोगों से उनकी 70 फीसदी दौलत तक मांगी जा रही है. कहा जा रहा है कि समझौते की कुल रकम 300 अरब डॉलर तक हो सकती है. सऊदी अटॉर्नी जनरल का दावा है कि ये रकम भ्रष्टाचार के जरिए जुटाई गई है.

सूत्रों के अनुसार कुछ लोग पैसे और प्रॉपर्टी देकर अपनी आज़ादी का सौदा करने के लिए तैयार हैं.

ब्रितानी अख़बार गार्डियन का कहना है कि अगर ये सौदा हो जाता है तो सऊदी हुकूमत को सैंकड़ों अरब डॉलर का फ़ायदा होगा. सऊदी सरकार ने पिछले साल 79 अरब डॉलर घाटे का बजट पेश किया था.

ये प्रिंस अलवलीद बिन तलाल कौन हैं?

सऊदी अरब: 'ये तो अभी शुरुआत भर है'

प्रिंस मितेब बिन अब्दुल्ला
Reuters
प्रिंस मितेब बिन अब्दुल्ला

गिरफ़्तार सऊदी राजकुमारों और कारोबारियों की दौलत

वलीद बिन तलाल: 16.5 अरब डॉलर

मोहम्मद अल-अमौदी: 12 अरब डॉलर

सालेह कमाल: 3.7 अरब डॉलर

बक्र बिन लादेन (कारोबारी) के परिवार की संपत्ति: 7 अरब डॉलर

वालिद बिन इब्राहिम: 2.3 अरब डॉलर

अम्र अल-दब्बाग़: 1.5 अरब डॉलर

नासेर अल-तय्यर: 600 लाख डॉलर

अदेल अल-फ़क़ीह (कारोबारी और अर्थव्यवस्था और योजना विभाग के पूर्व मंत्री): 470 लाख डॉलर

प्रिंस मितेब बिन अब्दुल्ला (नेशनल गार्ड के पूर्व चीफ़): 110 लाख डॉलर

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
How much wealth have Saudi arab prince whose arrested?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X