क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की वो सीक्रेट सुपरस्टार रैपर, जिसके गानों से निकलती है चिंगारी, मगर घर के बाहर है गुमनाम

अमेरिकी रैपर एमिनेम और क्वीन लतीफा से प्रेरित होकर ईवा-बी ने अपने बेडरूम से गीत लिखना शुरू किया और अपने रैप को फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू किया...

Google Oneindia News

कराची, मई 04: कुछ साल पहले आमिर खान की एक फिल्म आई थी, सीक्रेट सुपरस्टार... जिसमें एक लड़की गाना चाहती है, लेकिन उसके परिवार से उसे गाना गाने की इजाजत नहीं मिलती है, जिसके बाद वो हिबाज पहनकर गाना गाती है और लाखों लोग उसके गानों के फैन हो जाते हैं। पाकिस्तान में भी एक ऐसी ही सीक्रेट सुपरस्टार है, जिसके रैप के लाखों दीवाने हैं, लेकिन घर के बाहर उसे कोई कोई नहीं पहचानता है। लोग उसके सामने में उसकी गीतों को सुनते हैं, रैप गाते हैं, लेकिन कोई ये नहीं जानता, कि जो गाना वो गा रहे हैं, उसे गाने वाली उनके ही मोहल्ले में, उनकी ही गली में रहती है।

महिला रैपर मचा रही धूम

महिला रैपर मचा रही धूम

पाकिस्तान की सफल रैपर ईवा बी के वीडियोज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लाखों व्यूज बटोरे हैं, लेकिन कराची की रहने वाली ईवा-बी अपने ही घर, मोहल्ले और गलियों में गुमनाम है। ईवा-बी के मोहल्ले के लोगों को नहीं पता, कि उनके बीच सीक्रेट सुपरस्टार रहती है, जो हिजाब पहनकर रहती है और हिजाब पहनकर ही गाची है। ईवा-बी का चेहरा पूरी तरह से हिजाब से ढंका रहता है, लेकिन उनके गानें सारे सामाजिक बंधनों को तोड़कर लोगों के मोबाइल फोन में बज रहे हैं।

22 साल की हैं ईवा-बी

22 साल की हैं ईवा-बी

जिन लोगों को ईवा-बी को गाने से रोक दिया था, वो भी मस्त होकर ईवा-बी के गाने सुनते हैं, बस उन्हें पता नहीं होता, कि गाने वाली कौन हैं। ईवा-बी बताती हैं, 'यह अजीब है, कि लोग मुझे पहचानते नहीं हैं, वे मेरे गाने बजाते हैं लेकिन जब मैं उनके सामने होती हूं, तो वे नहीं जानते कि वो मेरा गाना सुन रहे हैं'। 22 साल की ईवा-बी ने एएफपी को मेगा पोर्ट सिटी की छत से पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी के वो राज बताए हैं, जो वाकई उन्हें सीक्रेट सुपरस्टार बनाता है।

अमेरिकी रैपर से हैं प्रभावित

अमेरिकी रैपर से हैं प्रभावित

अमेरिकी रैपर एमिनेम और क्वीन लतीफा से प्रेरित होकर ईवा-बी ने अपने बेडरूम से गीत लिखना शुरू किया और अपने रैप को फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू किया और फिर धीरे धीरे उनके रैप को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया। ईवा-बी को भले ही गाना लिखने और गाने का शौक था, लेकिन परिवार की रजामंदी नहीं मिली, लिहाजा जब वो पढ़ाई करने जाती थीं, तो वो दूसरे कलाकारों की मदद से अपनी गीत को रिकॉर्ड करने के लिए म्यूजिक स्टूडियो पहुंचने लगीं। लेकिन, ईवा-बी का झूठ पकड़ा गया और उनके भाई को सारी बात बता चल गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।

सीक्रेट सुपरस्टार बनने की शुरूआत

परिवार ने गाना गाने से साफ मना कर दिया। पाकिस्तान की रूढिवादी परंपरा में घिरा ईवा-बी के परिवार को चिंता थी, कि अगर लोगों को इसके गाने के बारे में पता चल गया, तो फिर ईवा-बी से शादी कौन करेगा। लेकिन, ईवा-बी हिम्मत नहीं हारी और धीरे धीरे परिवार भी ईवा-बी के हौसले के आगे झुक गया। ईवा-बी इंटरव्यू के दौरान बताती हैं, कि 'बाद में उन्हें अहसास हुआ, कि मैं काफी दृढ़ थी, इसीलिए वो मेरी जिद के आगे झुक गये।' ईवा-बी हंसते हुए कहती थी, कि वो समझ गये थे, कि मुझे रोका नहीं जा सकता है, इसीलिए अब उसकी मां भी काफी खुश होकर उसके साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो तक आती है।

कोक-स्टूडियो तक पहुंची

कोक-स्टूडियो तक पहुंची

ईवा-बी को अपनी जिंदगी में उस वक्त सबसे बड़ा ब्रेक तब मिला, जब कोका-कोला की अंतरराष्ट्रीय संगीत फ्रेंचाइजी कोक स्टूडियो-पाकिस्तान में सबसे लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक ने उन्हें गीत गाने के लिए बुलाया गया। ईवा-बी का गीत इसी साल रिकॉर्ड किया गया और उनका गीत "काना यारी" के लिए संगीत वीडियो, जिसमें वो चमकीले नारंगी रंग का हिजाब पहनकर गाती हैं, उसे YouTube पर करीब पौने दो करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।

सेलिब्रिटि बनने की उम्मीद खत्म

दूसरे कलाकारों की तरह ईवा-बी ने एक सेलिब्रिटी की तरह रहने की उम्मीद छोड़ दी है। वो बताती हैं, कि 'दो जीवन जीना अजीब है। लोग मुझे जानते हैं, लेकिन साथ ही वे वास्तव में मुझे नहीं जानते हैं'। वो बताती हैं, दोस्तों के बीच उसके नकली नाम ईवा-बी की बात होती है, उसकी तारीफें होती हैं, कैफे में या शादियों में लोग उसकी बातें करते हैं और वो चुपचाप सिर हिलाकर उनकी बातें सुनती रहती हैं। कई बार लोग उनकी आंखों को देखकर पहचानने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो हंसकर इस तरह मुकर जाती है, जैसे ईवा-बी है ही नहीं।

हिजाब से म्यूजिक इंडस्ट्री हैरान

हिजाब से म्यूजिक इंडस्ट्री हैरान

मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ज्यादातर महिलाएं किसी न किसी रूप में हिजाब पहनती हैं, लेकिन स्थानीय पॉप संस्कृति में बहुत कम संगीत कलाकार हैं जो परदा रखते हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार जब वो स्टूडियो जा रही थी, तब म्यूजिक डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उसके हिजाब को देखकर हैरान हो गये थे। ईवा-बी ने कहा कि, 'उन्होंने कहा, 'यह क्या है?' लेकिन फिर सब कुछ जल्द ही सामान्य हो गया।" ईवा बी बताती है कि, हिजाब हमेशा उनकी मुस्लिम पहचान का एक गौरवपूर्ण हिस्सा रहा है, लेकिन इसने उनकी छवि को एक रैपर के रूप में भी परिभाषित किया है और वो एक सीक्रेट सुपरस्टार बनकर रहना चाहती हैं। (आखिरी तस्वीर- फाइल)

अमेरिका में गर्भपात कानून पर इतना हंगामा क्यों है? सुप्रीम कोर्ट का फैसला लीक, देशभर में भारी प्रदर्शनअमेरिका में गर्भपात कानून पर इतना हंगामा क्यों है? सुप्रीम कोर्ट का फैसला लीक, देशभर में भारी प्रदर्शन

Comments
English summary
Pakistani hijab-wearing rapper, who is a star on social media, but no one knows her outside the house.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X