क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NASA के पूर्व साइंटिस्ट समेत 4 यात्री अंतरिक्ष मिशन पर रवाना, एस्ट्रोनॉट माइकल के नेतृत्व में रचेंगें इतिहास

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 8 मार्च। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहला कंप्लीट प्राइवेट मिशन शुक्रवार को फ्लोरिडा से स्टार्टअप कंपनी एक्सिओम स्पेस (Axiom Space) के चार सदस्यीय दल के साथ रवाना हो गया। इसमें नासा की ओर से इस साझेदारी की सराहना की गई है। एक्सिओम मिशन 1 (Ax-1) को स्पेस रिसर्च के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इस मिशन की कमान नासा के को सौंपी गई है। इस मिशन की कमान नासा के पूर्व यात्री माइकल लोपेज एलेग्रिया को सौंपी गई है।

Space Mission Ax-1

एक्सिओम मिशन 1 (Ax-1) का यह पहला अंतरिक्ष मिशन है। इसके साथ ही यह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) का भी यह पहला पूरी तरह से निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन है। यह मिशन शुक्रवार को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के लांच कॉम्प्लेक्स 39 ए से रवाना हो चुका है। मिशन स्थानीय समय अनुसार सुबह 11.17 बजे जबकि भारतीय समयानुसार रात 8.47 बजे छोड़ा गया।

Axiom-1 मिशन की कमान नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइकल लोपेज एलेग्रिया को सौंपी गई है। उनके पास संयुक्त राज्य अमेरिका और स्पेन दोनों देशों की नागरिकता है। उन्होंने 20 साल के करियर में अब तक चार बार अंतरिक्ष में उड़ान भरी हैं। इसके पहले 2007 में उन्होंने ISS का दौरा किया था।

एमनेस्‍टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल भारत छोड़कर नहीं जा सकेंगे विदेश, कोर्ट ने दिया ये आदेश एमनेस्‍टी इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल भारत छोड़कर नहीं जा सकेंगे विदेश, कोर्ट ने दिया ये आदेश

वहीं एक्सिओम का कहना है कि इस मिशन को सिर्फ स्पेश में भ्रमण के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। एक्सिओम स्पेस के संचालन निदेशक डेरेक हसमैन ने लॉन्च से पहले ब्रीफिंग की। उन्हों ने बताया कि यह आठ दिनों का मिशन है। हमारे पास एक बहुत ही गहन और शोध-उन्मुख समयरेखा योजना है। कंपनी ने स्पेसएक्स के साथ कुल चार मिशनों के लिए साझेदारी की है, और नासा ने पहले ही सैद्धांतिक रूप से दूसरे, एक्स -2 को मंजूरी दे दी है।

Comments
English summary
Fully private space mission Ax-1 send from International Space Station from Florida America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X