क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय भगोड़े मेहुल चोकसी के क्यूबा जाने की खबर, एंटीगुआ से हुआ फरार, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

मेहुल चोकसी के कैरेबिआई देश एंटीगुआ और बारबुडा से फरार होकर क्यूजा जाने की संभावना है। मेहुल के एक करीबी दोस्त ने कहा है कि क्यूबा में उसका आलीशन घर है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 25: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी और भगोड़े मेहुल चोकसी के क्यूबा जाने की खबर मिल रही है। भारतीय भगोड़े और हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के लापता होने की खबर के बाद उसकी तलाश तेज हो गई है, लेकिन माना जा रहा है कि उसने अपना नया ठिकाना शायद क्यूबा को बना लिया है। मेहुल चोकसी अब तक कैरेबिआई देश एंटीगुआ और बारबुडा में था, लेकिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और अनुमान लगाया जा रहा है कि मेहुल चोकसी भागकर क्यूबा चला गया है।

फिर फरार हो गया मेहुल चौकसी ?

फिर फरार हो गया मेहुल चौकसी ?

स्थानीय मीडिया एंटीगान्यूजरूम के मुताबिक पुलिस भारतीय व्यापारी और भगोड़े मेहुल चोकसी के बारे में पता लगा रही है। एंटीगान्यूजरूम ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर एटली रॉडने के हवाले से कहा कि 'भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी की तलाश काफी तेजी से की जा रही है। उसके लापता होने की बात 'अफवाह' है'। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी भारत से 2018 में फरार हो गया था और उसके बाद से वो कैरेबियाई देश एंटीगुआ एंड बारबुडा में रह रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चोकसी को आखिरी बार 23 मई को शाम सवा पांच बजे अपने आवास से निकलते देखा गया था। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी लोगों से मेहुल चोकसी की तलाश करने में मदद करने को कहा है।

क्यूबा भागा मेहुल चोकसी ?

कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार हो गया है और उसने नया ठिकाना क्यूबा को बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मेहुल चोकसी का अपना घर क्यूबा में है। मेहुल चोकसी ने एक करीबी ने स्थानीय मीडिया को कहा है कि मेहुल चोकसी अब एंटीगुआ छोड़कर क्यूबा शिफ्ट हो चुका है जहां उसका अपना आलीशान मकान है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने मेहुल चोकसी को वापस भारत लाने के लिए एंटीगुआ सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था और उसकी नागरिकता रद्द करने की मांग हो रही थी, जिसके बाद मेहुल चोकसी ने एंटीगुआ छोड़ दिया है।

गाड़ी चला रहा था मेहुल चोकसी

स्थानीय मीडिया में मेहुल चोकसी को लेकर कई और दावे किए गये हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बारबुडा के दक्षिणी हिस्से में मेहुल चोकसी को गाड़ी चलाते देखा गया था और बाद में उसकी गाड़ी मिल गई थी लेकिन चोकसी लापता ही रहा। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक में बड़ा घोटाला कर फरार हो जाने का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने पीएनबी में 13 हजार 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। नीरव मोदी भारत से फरार हो गया लंदन भाग गया था, लेकिन वहां वो पकड़ा गया और लगातार जेल में बंद है। जबकि मेहुल चोकसी फरार हो गया एंटीगुआ फरार हो गया था। मेहुल चोकसी ने भारत से फरार होने से एक साल पहले 2017 में ही एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी।

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का US दौरा, भारत को वैक्सीनेशन में फायदा दिलाएंगे जयशंकर!भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर का US दौरा, भारत को वैक्सीनेशन में फायदा दिलाएंगे जयशंकर!

Comments
English summary
Mehul Choksi is expected to escape from the Caribbean country of Antigua and Barbuda to CUBA. A close friend of Mehul has said that he has an elite home in Cuba.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X