क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Yellow Vest: फ्रांस की सरकार ने बढ़ाया फ्यूल टैक्‍स तो 2000 जगहों पर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस में ईधन पर कर के विरोध में प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को पेट्रोल रिफाइनरीज तक जाने वाली सभी सड़कों को ब्‍लॉक कर दिया गया था। साथ ही देश के सभी बड़े हाइवेज और मोटरवेज भी पूरी तरह से ब्‍लॉक हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में शनिवार को एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं अब तक 400 से ज्‍यादा लोग प्रदर्शनों में घायल हो चुके हैं। विरोध प्रदर्शन राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। इस पूरे आंदोलन को 'येलो वेस्‍ट' आंदोलन नाम दिया गया है और शनिवार को यह आंदोलन काफी छोटे स्‍तर पर था। देखते-देखते इसने बड़ा रूप धारण कर लिया।

288,000 लोग प्रदर्शन का हिस्‍सा

288,000 लोग प्रदर्शन का हिस्‍सा

न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्‍ट्री के हवाले से बताया है कि करीब 300 प्रदर्शनकारियों से पूछताछ की गई है। वहीं करीब 157 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। प्रदर्शनों में करीब 288,000 लोगों ने हिस्‍सा लिया था। आंदोलन में शामिल प्रदर्शनकारी, राष्‍ट्रपति मैंक्रो के खिलाफ अपना गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति पर आरोप लगाया है कि संकट के समय भी वह गायब हैं। मैंक्रो ने अभी तक इन प्रदर्शनों पर कुछ भी नहीं कहा है। वहीं प्रधानमंत्री एड्यूआर्ड फिलीपी ने रविवार को फिर से दोहराया है कि जनवरी में ईधन पर टैक्‍स हर हाल में बढ़ाया जाएगा और सरकार अपने प्‍लान में कोई बदलाव नहीं करेगी। फ्रांस के जूनियर इंटीरियर मिनिस्‍टर लॉरेंट न्‍यूनेज ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि यह प्रदर्शन असाधारण था। उन्‍होंने यह भी कहा कि रविवार को भी ज्‍यादा बड़े स्‍तर पर नहीं था।

एक प्रदर्शनकारी की मौत

सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई देशभर के कई फ्यूल डिपो को ब्‍लॉक कर रखा था। रविवार की रात एक प्रदर्शनकारी को ट्रक ने टक्‍कर मार दी थी और इसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। फ्रांस के सैवो में टॉप ऑफिसर की ओर से जानकारी दी गई है कि चाबेरी के पास पोंट-डि-ब्यूवोइसिन में जाम में फंसने के बाद घबराकर ड्राइवर में गाड़ी तेज कर दी और एक प्रदर्शनकारी की जान चली गयी। फ्रेंच मीडिया ने बताया कि जब एक महिला कार से अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रही थी तब प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को घेर लिया था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

राष्‍ट्रपति मैंक्रो ने बताया जायज

फ्रांस की इंटीरियर मिनिस्‍ट्री की ओर से बताया गया है कि 2,000 से ज्‍यादा जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं। राष्‍ट्रपति मैंक्रो ने पिछले वर्ष सत्‍ता संभाली हैं। उन्‍होंने जनता से वादा किया था कि वह फ्रांस की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार लाएंगे। उनका कहना है कि अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार के लिए व‍ृद्धि जरूरी है। सरकार की ओर से कई ऐसे उपायों के बारे में ऐलान किया गया है जिनके जरिए गरीब लोगों को उनका एनर्जी और ट्रांसपोर्ट बिल अदा करने में मदद की जाएगी। फ्रांस के करीब 70 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि सरकार ईधन कर में हुई वृद्धि को वापस ले।

Comments
English summary
Fuel tax protests around France continued into a third day on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X