क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

frank hoogerbeets: वैज्ञानिक ने 3 दिन पहले दी थी तुर्की में भूकंप की चेतावनी, 25 मिलियन लोगों ने देखा

फ्रेंक होगरबीट्स मूल रूप से नीदरलैंड्स के रहने वाले हैं। वो सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे नाम के एक जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर रिसर्चर हैं। उनके ट्वीट्स को 25 मिलियन लोग देख चुके हैं।

Google Oneindia News

frank hoogerbeets prediction

Image: Oneindia

तुर्की में एक के बाद एक भूकंप से तबाही मची हुई है। अब तक इस हादसे में 1400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। तुर्की में सोमवार को पहला भूकंप सुबह आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापी गई थी। इसके 9 घंटे बाद एक बार फिर से तुर्की में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता भी बेहद अधिक 7.5 थी। इस बीच, नीदरलैंड के साइंटिस्ट फ्रेंक होगरबीट्स का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने 3 दिन पहले भी भूकंप की भविष्यवाणी कर रखी है।

अब तक 25 मिलियन लोगों ने देखा

फ्रेंक होगरबीट्स ने 3 फरवरी को किए गए अपने ट्वीट में लिखा था कि साउथ सेंट्रल तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आ सकता है। यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है, उसमें इस साइंटिस्ट ने कहा था- आज नहीं तो कल, लेकिन जल्द 7.5 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में आने वाला है। इससे साउथ-सेंट्रल तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान प्रभावित होंगे। इस ट्वीट को ट्विटर पर लगभग 25 मिलियन लोग देख चुके हैं।

अपनी भविष्यवाणी सच होने के बाद हूगरबीट्स ने दुख जताते हुए कहा, "मध्य तुर्की में बड़े भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल दुखता है। जैसा कि मैंने पहले कहा था, जल्दी या बाद में यह इस क्षेत्र में भूकंप होंगे। ये भूकंप हमेशा महत्वपूर्ण ग्रहों की ज्यामिति के मुताबिक होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस ट्वीट को भी रिट्वीट किया जिसमें उन्होंने भूकंप के बाद एक और बड़े भूकंप की भविष्यवाणी की थी। उनकी यह भविष्यवाणी भी सटीक पाई गयी।

कौन हैं फ्रेंक होगरबीट्स?

फ्रेंक होगरबीट्स मूल रूप से नीदरलैंड्स के रहने वाले हैं। वो सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) नाम के एक जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर रिसर्चर हैं। SSGEOS जमीन के अंदर होने वाली हलचल पर खासतौर से रिसर्च करता है। इसके चलते ही भूकंप और सुनामी जैसे नैचुरल डिजास्टर यानी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं। इसी सेक्टर से जुड़े हाइलाइंडर नाम के एक साइंटिस्ट ने उनके दावे को लेकर कहा कि फ्रेंक होगरबीट्स चंद्रमा और ग्रहों को आधार बनाकर भविष्यवाणी करते हैं। कई बार उनका प्रिडक्शन गलत भी साबित हुआ है। हां, ये बात जरूर है कि सोमवार को तुर्किये और सीरिया बॉर्डर पर जो भूकंप आया, उसमें फ्रेंक की बात बिल्कुल सही साबित हुई।

तुर्की में इतने भूकंप क्यों आते हैं? इस वजह से हो चुके हैं मानव इतिहास के सबसे बड़े हादसेतुर्की में इतने भूकंप क्यों आते हैं? इस वजह से हो चुके हैं मानव इतिहास के सबसे बड़े हादसे

Recommended Video

Earthquake Pron देश Turkey में हर साल दिखता है तबाही का मंजर, आखिर क्या है वजह? | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
frank hoogerbeets prediction, Turkey-Syria earthquake three days back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X