क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

France की गलियों में घूम सकेंगे वैक्सीन लगवा चुके विदेशी पर्यटक, क्यों भारतीयों के लिए अभी भी एंट्री बैन

Google Oneindia News

पेरिस, 04 जून। पिछले एक साल में कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को अर्श से फर्श पर ला पटका है। जानलेवा महामारी का बुरा प्रभाव कई तरह के व्यवसायों पर पड़ा है जिसमें से 'टूर एंड टूरिज्म' प्रमुख है। कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद से ही कई देशों ने अपनी विदेशी उड़ानों को बंद कर दिया और लॉकडाउन मोड में आ गए। हालांकि वैक्सीन आने के बाद अब एक बार फिर जिंदगी पटरी पर लौटती दिखाई दे रही है।

कोरोना से विश्वभर के पर्यटन स्थल सूने

कोरोना से विश्वभर के पर्यटन स्थल सूने

फ्रांस की जीडीपी में 'टूर एंड टूरिज्म' व्यवसाय का काफी बड़ा योगदान है, पेरिस का एफिल टावर हो या मशहूर लूव्र संग्रहालय, दुनियाभर से लोग फ्रांस की खूबसूरती देखने यहां आते हैं। कोरोना वायरस की वजह से फ्रांस ही नहीं विश्वभर के पर्यटन स्थल सूने पड़े हैं। इस बीच वैक्सीन के जरिए कोरोना से लड़ाई जारी है और कई देश टीका लगवा चुके पर्यटकों का फिर से दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं।

विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए फ्रांस तैयार

विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए फ्रांस तैयार

फ्रांस भी वैक्सीन लगवा चुके विदेशी पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीनेशन करवा चुके पर्यटक अलगे सप्ताह से फ्रांस की एतिहासिक गलियों में फिर से घूम सकेंगे। फ्रांस अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए के लिए फिर से खुद को तैयर कर रहा है, हालांकि प्रवेश उन्हें ही दिया जाएगा जिनके पास पूर्ण वैक्सीनेशन की रिपोर्ट होगी। फ्रांस सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह टीका लगवा चुके यूरोपीय लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को खत्म करता है।

अभी भारतीय नहीं जा सकेंगे फ्रांस

अभी भारतीय नहीं जा सकेंगे फ्रांस

साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के अधिकांश हिस्सों से वैक्सीन लगवा चुके पर्यटकों को भी फ्रांस आने की अनुमति दी जा रही है। सरकार द्वारा नियमों में दी गई छूट बुधवार से लागू होगी। हालांकि कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे देशों के लोगों को अभी एंट्री नहीं दी जाएगी। फिलहाल इस 'रेड लिस्ट' देशों की सूची में भारत, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील सहित 16 देश शामिल हैं। पर्यटन को लेकर फ्रांस सरकार द्वारा शुक्रवार को नई टूरिज्म गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें कई देशों को 'नारंगी' रंग से दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना की डेल्टा स्ट्रेन से लड़ने में कम प्रभावी है फाइजर की वैक्सीन, लांसेट की रिपोर्ट में खुलासा

Comments
English summary
France opens doors for foreign tourists who have got covid vaccinated still entry ban for Indians
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X