क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस के लिए जरूरी हैं भारतीय छात्र, 2025 तक बनाया 20 हजार भारतीय छात्रों का लक्ष्य

फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि उनका देश अधिक से अधिक भारतीय छात्रों अपने देश में लाना चाहता है। विदेश मंत्री ने कहा कि साल 2025 तक फ्रांस में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाएगी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबरः फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने कहा कि उनका देश अधिक से अधिक भारतीय छात्रों अपने देश में लाना चाहता है। विदेश मंत्री ने कहा कि साल 2025 तक फ्रांस में भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20,000 हो जाएगी। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को यह बात कही।

3 दिन की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री

3 दिन की यात्रा पर हैं विदेश मंत्री

कोलोना फिलहाल तीन दिन की भारत यात्रा पर हैं। दिल्ली में लेडी श्रीराम कॉलेज में छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा ‘‘हम चाहते हैं कि 2025 तक भारतीय छात्रों की संख्या बढ़कर 20 हजार हो जाए। मुझे पता है कि यह महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि भारत और फ्रांस के बीच कोई सीमा नहीं है।"

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संग होगी मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर संग होगी मुलाकात

इसके साथ ही फ्रांसीसी विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने जोर देकर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लिंग संतुलन एक आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "जब लिंग संतुलन की बात आती है तो बहुत कुछ बदल चुका है लेकिन हम अभी भी वहां नहीं हैं, जहां होना चाहिए।" कोलोना 13 से 15 सितंबर तक की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगी, जहां वह उद्योग जगत के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। इस दौरान वह बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत करेंगी।

सबसे अधिक अमेरिका में भारतीय छात्र

सबसे अधिक अमेरिका में भारतीय छात्र

गौरतलब है कि अमेरिका ने इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा वीजा भारतीय छात्रों को दिया है। अमेरिका जाकर पढ़ाई करने के लिए यूएस स्टूडेंट्स वीजा पाने वालों में भारतीय छात्रों ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है, जो अमेरिका का वीजा पाने के मामले में नंबर 1 रहा करते थे। साल 2022 में अमेरिका ने भारतीय छात्रों को 82 हजार अमेरिकी वीजा जारी किया है। ये संख्या अब तक के इतिहास में सबसे अधिक है। भारत में अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान में बताया गया कि नई दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में अमेरिका दूतावास की प्राथमिकता थी भारतीय छात्रों को वीजा देना।

2022 में 82,000 छात्रों को मिला वीजा

2022 में 82,000 छात्रों को मिला वीजा

भारत में सबसे वरिष्ठ अमेरिकी दूत पैट्रीशिया लसीना ने कहा कि ‘हमने सिर्फ इस गर्मी में ही 82,000 भारतीय छात्रों को अमेरिका का वीजा दिया है। पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को अमेरिका का वीजा नहीं मिला था। यह दर्शाता है कि आज भी ज्यादातर भारतीय परिवारों के लिए हायर एजुकेशन के मामले में अमेरिका नंबर 1 देश है।'

मक्का में घुसकर शख्स ने दी क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि, भारी हंगामे के बीच पुलिस ने किया गिरफ्तारमक्का में घुसकर शख्स ने दी क्वीन एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि, भारी हंगामे के बीच पुलिस ने किया गिरफ्तार

चीन छोड़ अब सिंगापुर में बस रहे अमीर व्यवसायी, इन 2 वजहों से छोड़ रहे अपना देशRead more at: https://hindi.oneindia.com/news/international/singapore-is-now-becoming-the-first-choice-for-the-richest-people-of-china-710871.html
Comments
English summary
Foreign Minister Catherine Colonna told France want 20,000 Indian students by 2025
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X