क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोड गलत होते ही भांजने लगते थे तलवार, फेसबुक के पूर्व कर्मचारी ने खोली जुकरबर्ग की पोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 06 जुलाई: सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerberg) को लेकर एक अजीबोगरीब खुलासा किया गया है, जिसको जानने के बाद लोग काफी हैरान हैं। यह खुलासा फेसबुक के एक पूर्व कोडर ने किया है। उन्होंने जुकरबर्ग के साथ काम करने के दौरान के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताया कि जब वो फेसबुक में काम करते थे तो उनके साथ बहुत ही अजीब सी चीजें होती थी, जो कि सीधे मार्क जुकरबर्ग से जुड़ी थी।

फेसबुक के पूर्व कोडर का खुलासा

फेसबुक के पूर्व कोडर का खुलासा

फेसबुक के पूर्व कोडर नोआ कगन (former Facebook coder Noah Kagan) ने अपने एक टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करते हुए खुलासा किया कि जुकरबर्ग को ऑफिस में कटाना तलवार (एक किस्म की जापानी तलवार) लहराने की अजीब आदत थी। नोआ फेसबुक कंपनी के उस वक्त के कर्मचारियों में से एक थे, जब इस कंपनी को फेसबुक के नाम से जाना जाता था ना कि मेटा।

 फेसबुक के 30वें कर्मचारी थे नोआ कगन

फेसबुक के 30वें कर्मचारी थे नोआ कगन

पूर्व कोडर ने अपने वीडियो में खुलासा किया कि जुकरबर्ग ने अपनी तलवार उस वक्त लहराते थे, जब उन्हें वेबसाइट पर डाले गए कोड और सामान पसंद नहीं आते थे। वीडियो की शुरुआत में कगन इस अजीब चीज के बारे में बताया। बता दें कि नोआ कगन फेसबुक के 30वें कर्मचारी थे, जिसे साल 2004 में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि शायद फेसबुक में काम करने का 'अजीब' हिस्सा तब था, जब सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कटाना तलवार लहराई थी।

'तुझे इससे काट डालूंगा'

'तुझे इससे काट डालूंगा'

अपने वीडियो में जुकरबर्ग की तलवार के बारे में वीडियो शेयर करते हुए कगन ने बताया, "उनके पास कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल लाइंस थीं। प्यार के साथ वह कहते थे, 'यदि तुम इसे जल्दी नहीं करते हैं, तो मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मारूंगा, या 'हाथ में एक बड़ी तलवार लिए हुए कहते थे कि तुझे इससे काट डालूंगा।' अपनी वीडियो में पूर्व कोडर ने कहा कि मैं आज तक नहीं जानता कि उसके पास वह तलवार क्यों थी।

पूर्व कर्मचारी ने की जुकरबर्ग की तारीफ

पूर्व कर्मचारी ने की जुकरबर्ग की तारीफ

उन्होंने दावा किया कि जुकरबर्ग जो कि एक बहुत ही शांत स्वभाव के लगते हैं अपना काम पूरा करने के लिए तलवार का ऐसे ही इस्तेमाल करते थे। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि जुकरबर्ग ने फेसबुक के सभी कर्मचारियों के पार्किंग टिकट के लिए भुगतान उस वक्त किया था, जब फेसबुक धीरे-धीरे विकसित होने की ओर अपना काम कर रहा था। दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है, जब 2005 में कंपनी में शामिल हुए कगन ने जुकरबर्ग की तलवार के बारे में बात की। उन्होंने अपनी 2014 की किताब "हाउ आई लॉस्ट 170 मिलियन डॉलर्स: माई टाइम ऐज #30 एट फेसबुक" में डिटेल से बताई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

जुकरबर्ग की अजीब आदत के बारे में खुलासा करने वाली यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। फेसबुक के पूर्व कर्मचारी ने इसे अपने टिकटॉक अकाउंट पर शेयर किया है। करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जिसकी कमेंट सेक्शन में जमकर लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि नोआ कगन मौजदा चीफ सूमो के सह-संस्थापक और ऐपसूमो के सीईओ हैं, जो डिजिटल रूप से वितरित सामान और ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक डेली डील वेबसाइट है।

फेसबुक पर टीचर को पाकिस्तानी लड़के से हुआ प्यार, शादी करने जा रही थी सीमापार, पुलिस ने ऐसे पकड़ाफेसबुक पर टीचर को पाकिस्तानी लड़के से हुआ प्यार, शादी करने जा रही थी सीमापार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Comments
English summary
Facebook Former coder Noah Kagan shared his weird experience with Meta CEO Mark Zuckerberg
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X