क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्द ही 180 सालों तक जिंदा रह सकता है इंसान, बढ़ती उम्र को देख टेंशन में आए वैज्ञानिक

लाइफ एस्पेक्टेंसी संस्था का कहना है कि, कई मॉडलों में इंसानों की उम्र 130-180 साल के बीच संभव हो सकता है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जनवरी 09: आज के दौर में इंसानों के काम से रिटायर होने की उम्र 60 साल होती है या कई देशों में रिटायर्डमेंट की उम्र 65 साल है और इंसानों की जीने की औसत उम्र करीब 80 साल है। लेकिन, विशेषज्ञों को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर दावा किया गया है कि, अगले 80 सालों के अंदर इंसानों की उम्र बढ़कर 130 साल हो जाएगी। यानि, एक इंसान 130 साल की उम्र तक जी सकता है।

130 साल जीएगा इंसान

130 साल जीएगा इंसान

विशेषज्ञों ने दावा किया है कि 80 साल के भीतर इंसान 130 साल की उम्र तक जीवित रह सकता है। लेकिन, कनाडा में एचईसी मॉन्ट्रियल के वैज्ञानिकों ने कहा है कि, इस सदी के अंत तक, यानि साल 2100 तक इंसानों के जीवनकाल की चरम सीमा 180 तक पहुंच सकती है। सहायक प्रोफेसर लियो बेल्ज़ाइल ने दावा किया है कि, साल 2100 तक सबसे उम्रदराज व्यक्ति के जीवित रहने का रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है।वर्तमान रिकॉर्ड एक फ्रांसीसी महिला जीन कैलमेंट का है, जिनकी 1997 में 122 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी, वहीं पिछले दिनों चीन की एक महिला का भी निधन 120 साल से ज्यादा की उम्र में हुआ है।

समाज पर डालेंगे विपरीत प्रभाव

समाज पर डालेंगे विपरीत प्रभाव

कनाडा के वैज्ञानिक ने इंसानों की उम्र में होने वाली अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर चेतावनी भी जारी की है और कहा है कि, इंसानों की अधिकतम उम्र अगर बढ़ जाती है, तो ये सही नहीं होगा। कनाडाई प्रोफेसर ने सांख्यिकी और उसके अनुप्रयोगों की वार्षिक समीक्षा में प्रकाशित एक पत्र में चेतावनी दी कि जीवन की वर्तमान सीमाओं को आगे बढ़ाने वाले अधिक लोग, समाज के लिए बड़े पैमाने पर विपरीत प्रभाव डालेंगे।

समाज का कैसे करेंगे नुकसान?

समाज का कैसे करेंगे नुकसान?

कनाडाई प्रोफेसर ने कहा है कि, इंसानों का उम्र जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर वो कई तरह की बीमारी से पीड़ित रहेंगे और वो शारीरिक कष्ट के काफी अनुभव करेंगे। इसके अलावा उनका मेडिकल बिल भी उन्हें और उनके परिवार को काफी ज्यादा परेशान करेगा। वहीं, सामाजिक देखभाल, पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, पहले से ही समाज में टैक्सपेयर्स काफी कम हैं और ऐसे में इंसानों की उम्र बढ़ने से उन टैक्सपेयर्स पर और भी ज्यादा दवाब आएगा। फिलहाल, एक दर्जन से ज्यादा जीवित लोगों की वर्तमान में 110 वर्ष से अधिक आयु के होने की पुष्टि की गई है।

कई दिक्कतों का करना होगा सामना

कई दिक्कतों का करना होगा सामना

दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में लाइफ एक्प्केटेंसी प्रोफेसर एलीन क्रिमिन्स ने द टाइम्स को बताया कि, 'अगर ऐसा होता है, तो आपके मेडिकल बिल आसमान छुएगा''। उन्होंने कहा कि, '' 'यदि आप अपने घर के बुजुर्ग को लंबी उम्र तक जीवित रखने की कोशिश करेंगें और वो आपको करना ही होगा, तो फिर उनके सभी घुटनों, उनके सभी कूल्हों, उनके कॉर्निया, उनके हृदय वाल्व को बदलने के लिए यह एक अविश्वसनीय खर्च आपको करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, 'यह सबकुछ एक तरह से ऐसा होगा, जैसे आप एक पुराना कार रखे हों और उसका कोई ना कोई पार्ट लगातार खराब हो रहा है।'' 110 साल की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों पर नजर रखने वाली संख्या लाइफ एस्पेक्टेंसी का कहना है कि, 110 साल से ज्यादा उम्र होने पर हर अगले साल मौत की संभावना 50 प्रतिशत बढ़ जाती है, लेकिन धीरे धीरे इंसानों की उम्र बढ़ने लगी है।

130 से 180 के बीच उम्र की समय सीमा

130 से 180 के बीच उम्र की समय सीमा

लाइफ एस्पेक्टेंसी संस्था का कहना है कि, कई मॉडलों में इंसानों की उम्र 130-180 साल के बीच संभव हो सकता है। वहीं, क्रिमिन्स ने द टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, 'कोई भी 122 से आगे नहीं जीया है। तथ्य यह है कि कोई 130 तक जी सकता है, लेकिन, क्या ये बड़ी बात है? हालांकि, इन रिपोर्ट्स के बीच अमेरिका को लेकर थोड़ी खराब रिपोर्ट आई है और पता चला है कि, कोरोना महामारी ने अमेरिका में लोगों की औसत उम्र 2 साल कम कर दी है।

चीन में मिला 3 हजार साल पुराना सबसे अमीर कबीले का कब्रिस्तान, दुर्लभ खजाने को देख वैज्ञानिक हैरानचीन में मिला 3 हजार साल पुराना सबसे अमीर कबीले का कब्रिस्तान, दुर्लभ खजाने को देख वैज्ञानिक हैरान

Comments
English summary
Experts have claimed that very soon humans can live up to 180 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X