क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में हर मिनट कोरोना से एक व्यक्ति ही हो रही है मौत, प्लाज्मा डोनेशन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप की मुहिम

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। कोरोना वायरस से अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में कोरोना ने डेढ़ लाख से अधिक लोगों की अबतक जान ले ली है। जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके अनुसार बुधवार को अमेरिका में हर मिनट एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, जिसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1.5 लाख को पार कर गई है, जोकि दुनिया में किसी भी देश में सबसे अधिक है। बुधवार को अमेरिका में कोरोना से 1461 लोगों की मौत हो गई। पिछले दो महीनों से अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

corona

इस बीच लोगों को कोरोना से बचाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लोगों से सुरक्षित प्लाज्मा डोनेशन की अपील कर रहे हैं ताकि कोरोना को मात दी जा सके। इस बाबत व्हाइट हाउस की ओर से बयान जारी करके कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के प्रभावी शोध में लगा है और प्लाज्मा डोनेशन को बढ़ाने का काम कर रहा है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए कोरोना वायरस ट्रीटमेंट एक्सिलरेशन प्रोग्राम की शुरुआत की है। साथ ही प्लाज्मा के इस्तेमाल को लेकर भी शोध किया जा रहा है।

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि प्लाज्मा डोनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप के तहत वेबसाइट की शुरुआत की गई है, जिसके जरिए लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने को कहा जा रहा है। 14 से अधिक स्वास्थ्य संगठन इस मुहिम में शामिल हैं, जिसमे मुख्य रूप से रेड क्रॉस, अमेरिकाज ब्लड सेंटर्स और अमेरिका मेडिकल असोसिएशन शामिल हैं। प्लाज्मा डोनेशन कई अमेरिकी लोगों के लिए काफी अहम है। डोनर कई बार प्लाज्मा दे सकते हैं, बशर्ते उन्हें बेहतर एंटीबॉडी दी जा रही हो। जबतक कोरोना की दवा, वैक्सीन नहीं बन जाती है, प्लाज्मा इस थेरेपी इस वायरस से लड़ने में काफी कारगर साबित हो सकती है। बता दें कि अमेरिका में कोरोना के कुल 4.58 मिलियन यानि 45 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके ेहैं, जबकि 1.54 लाख लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- चीन के राजदूत ने पैंगोंग झील पर किया दावा, कहा-भारतीय जवान LAC पार करने से बचेंइसे भी पढ़ें- चीन के राजदूत ने पैंगोंग झील पर किया दावा, कहा-भारतीय जवान LAC पार करने से बचें

Comments
English summary
Every minute a man is dying of corona in USA Donald Trump push for plasma donation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X