क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर गिरी जोरदार बिजली, मची सनसनी, सन्न करने वाला वीडियो

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने से सनसनी फैल गई है, वहीं सऊदी अरब में बर्फबारी ने दुनिया को हैरान कर दिया है।

Google Oneindia News

दुबई, जनवरी 04: दुबई में स्थिति वश्व की सबसे बड़ी इमारत पर नये साल के दिन ऐसी बिजली गिरी है जिसे देखने के बाद तमाम लोग सन्न रह गये। बिजली गिरने के बाद दुबई के लोगों में सनसनी फैल गई और एक पल के लिए लगा, कि कहीं इस बिजली के साथ विश्व की सबसे ऊंची इमारत जमींदोज ना हो जाए। शुक्रवार को जोरदार बारिश और तेज हवाओं के बीच दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर बिजली गिरी है, वहीं दूसरी तरफ सऊदी अरब में भारी बर्फबारी के बाद चेतावनी जारी की गई है।

बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली

बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली

शुक्रवार को दुबई का मौसम काफी खराब हो गया था और तेज बारिश के साथ तूफान आया हुआ था, जिससे पूरे इलाके में पानी जमा हो गया था। बारिश और तेज हवाओं की वजह से टेम्परेचर भी काफी नीचे गिरकर 7.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और इसी बीच बुर्ज खलीफा के ऊपर आसमान से जोरदार बिजली गिरी, जिले कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया है। ये नजारा काफी डरावना और लोगों को सन्न करने वाला है।

डराने वाली तस्वीरें

डराने वाली तस्वीरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नए वीडियो फुटेज में बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरते हुए साफ तौर पर देखा जा रहा है और हजारों लोग बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, आसमान से बिजली सीधे बुर्ज खलीफा के ऊपर गिर रही है और सारा आसमान रात के वक्त दिन की तरह चमकने लगा है। इस वीडियो फूटेज को नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में शूट किया गया है।

सरकार ने भी शेयर किया वीडियो

सात अमीरातों में से एक दुबई के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद के प्रोटोकॉल के प्रमुख खलीफा सईद सुलेमान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है। हालांकि, बिजली गिरने की वजह से किसी के हताहत होने या किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं मिल पाई है। वहीं, जोरदार बारिश की वजह से शारजाह और अबूधाबी में सड़क पर चल रही कारों में पानी भरा हुआ भी देखा जा रहा है और पानी के अंदर मुश्किल से कारों को चलते हुए देखा जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरने और बारिश होने की तस्वीरों को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है।

कई दिनों की बारिश से बाढ़

कई दिनों की बारिश से बाढ़

कई दिनों की भारी बारिश ने दुबई, अबू धाबी और उत्तरी अमीरात में अलग-अलग जगहों पर बाढ़ ला दी है और मौसम के जानकारों का कहना है कि, अभी कई दिनों तक काफी ज्यादा खराब मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि, अबू धाबी से देश के उत्तरी सिरे तक फैले तट पर तीव्र बारिश हो सकती है। अबू धाबी और दुबई के बीच रास अल खैमाह तक और सहित क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को और ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं, बुधवार और गुरुवार को कम बादल छाए रहने और बारिश की संभावना कम रहने का अनुमान है।

सरकार ने दी चेतावनी

सरकार ने दी चेतावनी

वहीं, भारी बारिश को देखते हुए दुबई सरकार की तरफ से लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है और कहा गया है कि, लोग घरों से संभलकर निकलें और जरूरी नहीं होने पर लोग घरों में ही रहें। आपको बता दें कि, खाड़ी देशों में इन दिनों एक तरफ भारी बारिश हो रही है, तो दूसरी तरफ जमकर बर्फबारी हो रही है। दुबई में भारी बारिश हो रही है, तो सऊदी अरब में मौसम इसका बिल्कुल उल्टा है और यहां पर नये साल पर जमकर बर्फबारी हुई है। रेगिस्तान और भीषण गर्मी के लिए जिन देशों की पहचान है, पिछले दो सालों से उन देशों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है।

सऊदी अरब में बर्फबारी

सऊदी अरब में बर्फबारी

सऊदी अरब, जिसकी पहचान रेगिस्तानों के लिए रही है, वहां भारी बर्फबारी हुई है और सऊदी सरकार की तरफ से बर्फबारी की तस्वीरों को शेयर किया गया। सऊदी अरब के सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए ने बर्फबारी की तस्वीर शेयर की है, जिनमें सऊदी अरब में कारों के ऊपर बर्फ की मोटी परत देखी जा रही है। वहीं, स्थानीय पर्यटक और निवासी बर्फबारी का मजा लेते हुए नजर आ रही है। सऊदी अरब में बर्फबारी और दुबई में भारी बारिश की तस्वीरें यकीनन हैरान करने वाली हैं।

बर्फबारी से सब हैरान

रिपोर्ट के मुताबिक, जेबेल अल लॉज के साथ-साथ अल ढाहर और अलकान के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से पारा लुढ़कर शून्य के नीचे चला गया। वहीं, सऊदी सिविल डिफेंस ने पर्यटकों और ताबुक के निवासियों को काफी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, वहीं देश में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, जेबेल अल लॉज, जॉर्डन की सीमा के पास, ताबुक शहर से लगभग 200 किलोमीटर उत्तर में सऊदी अरब के तबुक प्रांत में बर्फबारी हुई है। इस बीच, सऊदी अरब में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने मक्का, अल बहाह, रियाद, अल कासिम और देश के अन्य हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की भविष्यवाणी की है।

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया कोहराम, वॉशिंगटन में आपातकाल, बर्फबारी से लॉकडाउन जैसे हालातअमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाया कोहराम, वॉशिंगटन में आपातकाल, बर्फबारी से लॉकडाउन जैसे हालात

Comments
English summary
The world's tallest building Burj Khalifa has been hit by lightning, while the snowfall in Saudi Arabia has shocked the world.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X