क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Credit Suisse Bank का शेयर 24% गिरा, सबसे बड़े निवेशक ने ही खींचा हाथ

Credit Suisse Bank के शेयर में आज 20 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। जिस तरह से बैंक के सबसे बड़े निवेशक ने अपने हाथ पीछे खींचे उसके बाद बैंक के शेयर ढेर हो गए।

Google Oneindia News
Credit Suisse Bank

Credit Suisse Bank: क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी के शेयर में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर में 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस शेयर में यह अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है। जिस तरह से शेयर में रिकॉर्ड बिकवाली देखने को मिली उसकी वजह से कंपनी के शेयर बुरी तरह से ढेर हो गए। दरअसल इस कंपनी में सऊदी नेशनल बैंक की काफी बड़ी हिस्सेदारी है। सऊदी नेशनल बैंक की ओऱ से कहा गया है कि रेग्युलेटरी के प्रतिबंध की वजह से वह अपनी हिस्सेदारी को 10 फीसदी और नहीं बढ़ा सकते हैं। सऊदी नेशनल बैंक के इस बयान के बाद क्रेडिट सुइस के शेयर ढेर क्रैश हो गए।

सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार अल खुदैरी ने कहा कि हम अपनी हिस्सेदारी को और नहीं बढ़ा सकते हैं। हालांकि उन्होने कहा कि हम खुश हैं क्रेडिट सुइस बड़ा बदलाव करने जा रहा है। हमे उम्मीद है कि बैंक को और पैसों की जरूरत नहीं है। एसएनबी जोकि क्रेडिट सुइस में 37 फीसदी का हिस्सेदार है। पिछले साल कंपनी ने 9.9 फीसदी हिस्सेदारी स्विस लेंडर से 1.4 बिलियन फ्रैंक में खरीदी थी, जिसके बाद एसएनबी क्रेडिट सुइस में सबसे बड़ा हिस्सेदार बन गया था। लेकिन पिछले एक महीने में कंपनी को 50 मिलियन फ्रैंक का नुकसान हुआ है।

इसे भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने भारत में खेलने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, एशिया कप के आयोजन पर भी दी प्रतिक्रियाइसे भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने भारत में खेलने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, एशिया कप के आयोजन पर भी दी प्रतिक्रिया

जिस तरह से क्रेडिट सुइस के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी, उसकी वजह से कई बार ट्रेडिंग को रोका गया। हालांकि कुछ हद तक शेयर में वापसी देखने को मिली, लेकिन आखिरी सेशन में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। दरअसल सिलिकॉन वैली बैंक के बिकने के बाद क्रेडिट सुइस ने तीन साल तक खुद को मुनाफा लाने में ध्यान देने का फैसला लिया है। इसके लिए क्रेडिट सुइस रिस्ट्रक्चरिंग करने जा रहा है, जिसको लेकर लोगों के भीतर कई तरह के सवाल है।

गौर करने वाली बात है कि सिलिकॉन वैली बैंक के बाद निवेशकों में बैंकिंग सेक्टर को लेकर चिंता काफी बढ़ गई है। यूरोप बैंक इंडेक्स की बात करें तो यहां 8 मार्च के बाद से 120 बिलियन यूरो की गिरावट बैंकिंग इंडेक्स में देखने को मिली है। आज बैंक इंडेक्स में 6.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Comments
English summary
Credit Suisse Bank shares crash 24 percent here is what happened
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X