क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूजी दाखिलों में बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की भूमिका खत्म

Google Oneindia News
भारत में शिक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली, 22 मार्च। दिल्ली से सटे साहिबाबाद में एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले वागीशा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. सोमवार 21 जनवरी को पढ़ाई के बीच में आराम करते समय वो अपने मोबाइल फोन पर एक नोटिफिकेशन देख कर चौंक गईं.

नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एक घोषणा के बारे में थी. आयोग ने फैसला लिया है कि देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडरग्रैजुएट दाखिले 12वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर नहीं होंगे.

(पढ़ें: चार साल के यूजी कोर्स की तरफ बढ़ा यूजीसी)

चौंकाने वाला कदम

इसकी जगह विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) आयोजित की जाएगी और दाखिला सिर्फ इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा. अभी तक अंडरग्रैजुएट कोर्सों में दाखिले का मूल आधार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के अंक हुआ करते थे. हर साल इन अंकों के आधार पर कॉलेज अपनी अपनी कट ऑफ निर्धारित किया करते थे.

अगर कोई कॉलेज इसके बाद आवेदकों में से चुनने के लिए कोई प्रवेश प्ररीक्षा भी आयोजित करना चाहे तो उसे ऐसा करने की छूट थी, लेकिन यह अनिवार्य नहीं था. नई प्रक्रिया के तहत 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की अहमियत को खत्म कर दिया गया है.

यह एक बड़ा बदलाव है और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षा में आई रुकावटों से जूझ रहे छात्रों के लिए एक चौंकाने वाला कदम है. वागीशा कहती हैं कि शुरू में उन्हें यह खबर इतनी अविश्वसनीय लगी कि उन्हें लगा कि यह जरूर फेक न्यूज है.

(पढ़ें: क्या वाकई बुरा है भारतीय छात्रों का पढ़ने विदेश जाना?)

12वीं के अंकों को अंडरग्रैजुएट दाखिलों का आधार बनाने को खत्म करना देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव है. कई विशेषज्ञों का मानना रहा है कि इस आधार की वजह से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को दाखिलों के लिए 99 और 100 प्रतिशत जैसे बहुत ही ऊंचे और अवास्तविक कट ऑफ निकालने पड़ते हैं.

क्या कहते हैं समर्थक

इस कदम के समर्थकों का मानना है कि सीयूईटी की मदद से अवास्तविक कट ऑफ के युग का अंत हो जाएगा और एक कॉमन प्रवेश परीक्षा के जरिए शिक्षण संस्थान छात्रों का बेहतर मूल्यांकन कर सकेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के एआरएसडी कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानतोष झा का मानना है कि यह सही निर्णय है.

महामारी में शिक्षा के क्षेत्र में भारी उथल पुथल हुई है

उन्होंने डीडब्ल्यू को बताया, "सीयूईटी 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर ही आधारित होगी इसलिए छात्रों को इसे देने में कोई कठिनाई नहीं होगी. दूसरा, कट ऑफ व्यवस्था तर्कसंगत नहीं थी और इस कदम की बदौलत उस व्यवस्था से आजादी मिलेगी. अभी तक कहीं बहुत ऊंचे तो कहीं बहुत नीचे कट ऑफ हुआ करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तीसरा, देश के दूर दराज के कोनों में पढ़ने वाले छात्रों को भी बराबर अवसर मिल पाएंगे."

(देखें: गांव के शिक्षा तंत्र को बदलने वाले गुरु डिस्ले)

लेकिन समस्या इस फैसले को लागू करने में जल्दबाजी की है. महामारी की वजह से 2020 से ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित रही हैं. इस साल सीबीएसई ने फैसला लिया था कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का पहला सत्र सितंबर में हो चुका है और दूसरा सत्र 26 अप्रैल से शुरू हो कर 15 जून को खत्म होगा.

जुलाई के पहले सप्ताह में सीयूईटी का आयोजन किया जाएगा. वागीशा ने सवाल उठाया कि जिस परीक्षा के अंकों की अंडरग्रैजुएट दाखिलों में कोई भूमिका ही नहीं होगी, उनसे वो परीक्षा एक नहीं दो दो बार आखिर ली क्यों जा रही है?

क्या है चिंता का विषय

लेकिन झा कहते हैं कि यह कदम अचानक नहीं उठाया गया है, बल्कि नई शिक्षा नीति के तहत यह पिछले साल ही लागू हो जाने वाला था लेकिन महामारी के कारण नहीं हो पाया. सवाल महामारी का ही है. कोविड-19 के दौरान पिछले दो सालों में पूरी शिक्षा व्यवस्था उथल पुथल हो गई है.

स्कूलों को चिंता है कि 12वीं की पढ़ाई की अहमियत ही कहीं खत्म ना हो जाए

कई जानकार सवाल उठा रहे हैं ऐसे में इसी सत्र में इतना बड़ा बदलाव लाना क्या ठीक है. दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस की प्रोफेसर आभा देव हबीब कहती हैं कि यह बदलाव विशेष रूप से इस समय 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए "बहुत अचानक और बहुत बड़ा" है.

(पढ़ें: चिंता का सबब बना स्कूलों में घटता नामांकन)

हबीब ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि इस कदम से 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई नष्ट हो जाएगी और यह एक बुरा विचार है.

स्कूलों में भी इस कदम को लेकर चिंता उत्पन्न हो गई है. कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने शंका व्यक्त की है कि कहीं इस कदम से छात्रों और अभिभावकों में 12वीं की पढ़ाई के प्रति उदासीनता ही ना जन्म ले ले. देखना होगा कि इस कदम पर यह बहस आगे किस तरफ बढ़ती है.

Source: DW

Comments
English summary
class 12th boards suddenly made redundant for ug admissions in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X