क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गरीबी खत्म करने के लिए चीन 98 लाख लोगों को दूसरे इलाकों में करेगा शिफ्ट

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने पूरे देश से गरीबी मिटाने के लिए लक्ष्य बनाया है। चीन ने इस ओर काम करना भी शुरू कर दिया है. चीन के अधिकारी देश भर में एक करोड़ लोगों को उनके घरों से शिफ्ट कर गरीबी खत्म करने के काम में जुट गए हैं। चीन ने लक्ष्य तय किया है कि वो साल 2020 तक देश को गरीबी से मुक्त कर देगा। राष्ट्रपति शी चिनपिंग के दूसरे कार्यकाल की खास योजनाओं में से एक माना जा रहा है। अंग्रेजी अखबार गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार इन लक्ष्य को पानेके लिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों को सरकारी सहायता से बनाए जा रहे घरों में शिफ्ट किया जाएगा।

चीन में कुल 22 राज्य

चीन में कुल 22 राज्य

साल 2016 से लेकर साल 2020 तक चीन के कुल 22 राज्यों में से 98.10 लाख लोगों को उनके घरों से शिफ्ट किया जागा। कुछ लोगों को शहरी इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा तो कुछ को अन्य ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट किया जाएगा जो समृद्ध हैं। चीन की सरकार को उम्मीद है कि इस उपाय से वो अपने 3 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने में सफल हो जाएगा।

गरीबी का आंकड़ा 10-12 फीसदी

गरीबी का आंकड़ा 10-12 फीसदी

साल 1980 के बाद आर्थिक विकास की मदद से चीन ने अपने मुल्क में गरीबी को तेजी से खत्म किया है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में चीन की करीब 5.7 फीसदी ग्रामीण आबादी गरीबी रेखा के नीचे रहती है। वहीं चीन के पश्चिमी और अल्पसंख्यक समुदायों में यह आंकड़ा 10-12 फीसदी का है।

3,600 नई जगहों पर बसाए जाएंगे लोग

3,600 नई जगहों पर बसाए जाएंगे लोग

बता दें कि बीते साल चीन के सबसे गरीब प्रांत क्वाईचो से करीब 3600 नई जगहों पर साढ़े सात लाख से ज्यादा लोगों को शिफ्ट करने का लक्ष्य बनाया था। ऐसे ही गांसू, सछ्वान और ग्वांग्सी राज्य से 10 लाख लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। सिर्फ युवान प्रांत से 6 लाख 77 हजार लोगों को 2800 नए गांवों में बसाने की तैयारी की जा रही है।

Comments
English summary
China will shift 98 million people in other areas to eliminate poverty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X