क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने हाफिज सईद को पाकिस्तान से बाहर करने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद को लेकर जिस तरह से पाकिस्तान पर लगातार अंतर्राष्ट्रीय दबाव बन रहा है उसपर आखिरकार चीन ने भी पाक सुझाव दिया है। चीन ने लगातार बढ़ते अंतर्राष्ट्रीय दबाव के बीच पाकिस्तान से कहा है कि हाफिज सईद को किसी दूसरे पश्चिमी एशियाई देश में शिफ्ट किया जाए। दरअसल हाफिज सईद पर कई अंतर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन से ताल्लुक है जिसको लेकर लगातार पाकिस्तान पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर दबाव रहता है।

10 मिनट तक हुई हाफिज पर बातचीत

10 मिनट तक हुई हाफिज पर बातचीत

पाकिस्तान और चीन एक दूसरे के बेहतर सहयोगी माने जाते हैं, लिहाजा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को सुझाव दिया है कि वह हाफिज सईद को किसी दूसरे देश में शांतिपूर्ण तरीके से रहने के लिए कहे। चीन की ओर से यह अहम सुझाव पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी से चीन ने बोआओ फोरम के दौरान पिछले महीने कही है। इस दौरान 35 मिनट की बैठक हुई ,जिसमे से 10 मिनट सिर्फ हाफिज के मुद्दे पर ही दोनों देशों के बीच बात हुई।

चीन ने जल्द समाधान निकालने को कहा

चीन ने जल्द समाधान निकालने को कहा

पाक प्रधानमंत्री के करीबी का कहना है कि इस बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिए कहा है जिससे की हाफिज सईद को सुर्खियों से दूर रखा जा सके। इसके बाद बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने अपनी लीगल टीम से सुझाव लिया है, हालांकि अभी तक इस मुद्दे का समाधान नहीं आ सका है। माना जा रहा है कि यह मुद्दा अब अगली सरकार के दौरान ही सुलझाया जा सकता है क्योंकि प्रधानमंत्री अब्बासी का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है।

हाफिज सईद ने अमेरिका-भारत पर फोड़ा ठीकरा

हाफिज सईद ने अमेरिका-भारत पर फोड़ा ठीकरा

आपको बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव जुलाई माह के अंत में प्रस्तावित है। दरअसल पाकिस्तान सरकार पर लगातार आरोप लगता रहा है कि वह आतंकी हाफिज सईद की मदद कर रही है। वहीं जिस तरह से हाफिज सईद के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में कार्रवाई की गई उसके बाद हाफिज सईद ने कहा था कि मेरे खिलाफ यह कार्रवाई भारत और अमेरिका के दबाव में की जा रही है।

किसी भी मुलाकात से किया इनकार

किसी भी मुलाकात से किया इनकार

कराची में हाफिज सईद ने मंगलवार को इफ्तार पार्टी के दौरान कुछ पत्रकारों से मुलाकात की, इस दौरान उसने यह मानने से इनकार कर दिया कि चीन उसके खिलाफ इस तरह की कोई कार्रवाई चाहता है। हालांकि उशने इस बात को स्वीकार किया कि चीन सुपर पॉवर की तरह काम कर सकता है और पाकिस्तान को आदेश दे सकता है। उसने इस बात से भी इनकार किया है कि पिछले कुछ दिनों में सरकार की ओर से किसी ने भी उससे मुलाकात की है।

मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

मुंबई ब्लास्ट का मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि हाफिज सईद को यूएन, यूएस और भारत ने वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है और उसपर 5 मिलियन डॉलर का इनाम है। आरोप है कि हाफिज सईद 2008 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य साजिशकर्ता है और इसके पीछे का पूरा प्लान उसी का है। पिछले वर्ष पाकिस्तान ने हाफिज सईद को उसके घर में ही नजरबंद कर दिया था। नौ महीने नजरबंद रहने के बाद उसे लाहौर हाई कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दिया था।

Comments
English summary
China wants relocation of Hafiz Saeed in west asian country from Pakistan. Amidst international pressure China suggest Pak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X