कोरोना के चलते चीन ने रद्द किया वुहान मैराथन, अगले साल होने हैं विंटर ओलंपिक
बीजिंग, 24 अक्टूबर: चीन की सरकार लगातार कोरोना वायरस पर काबू पाने का दावा कर रही है, लेकिन वहां के कुछ शहरों में अभी भी मामले बढ़ने का खतरा है। इसके चलते रविवार को प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत वुहान मैराथन को रद्द कर दिया गया। इसके पीछे की वजह कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को बताया जा रहा है। ये खबर इस वजह से भी चिंताजनक है, क्योंकि अगले साल फरवरी में बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक होने हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विंटर ओलंपिक में 100 दिन से कम का वक्त बचा है, ऐसे में कोरोना वायरस चीन की चिंता बढ़ा रहा है। रविवार को पूरे देश में 26 मामले रिपोर्ट किए गए। वैसे तो ये मामले कम हैं, लेकिन विशेषज्ञ अभी भी इसके बढ़ने का खतरा बता रहे हैं, जिस वजह से रविवार को मैराथन रद्द करने का फैसला लिया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में 26 हजार से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद थी। इसमें एक फुल मैराथन और एक हाफ मैराथन था।
आयोजन समिति ने कहा कि उनको प्रशासन की ओर से मैराथन को रद्द करने का आदेश मिला था, जिस पर उन्होंने ये कदम उठाया। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर फीस भरी थी, उनके पैसे जल्द वापस कर दिए जाएंगे।
Covid
19
Updates:
बीते
24
घंटे
में
देश
में
सामने
आए
कोरोना
के15,906
नए
मामले,
561
मरीजों
की
मौत
चीन
में
कितने
मामले?
दिसंबर
2019
में
कोरोना
का
पहला
मामला
चीन
के
वुहान
शहर
में
सामने
आया
था।
इसके
बाद
विदेशी
यात्रियों
के
जरिए
ये
दूसरे
देशों
में
गया।
हालांकि
चीनी
सरकार
का
दावा
है
कि
उसने
कड़े
प्रतिबंध
लगाकर
हालात
को
पूरी
तरह
कंट्रोल
कर
लिया,
जिस
वजह
से
वहां
अब
तक
96758
मामले
सामने
आए
हैं।
जिसमें
4636
लोगों
की
मौत
हुई,
जबकि
91558
लोग
रिकवर
हुए।
ऐसे
में
एक्टिव
केस
की
संख्या
सिर्फ
564
है।
वहीं
दूसरी
ओर
बीच
में
कई
रिपोर्ट
ऐसी
आईं,
जिसमें
दावा
किया
गया
कि
चीनी
सरकार
कोरोना
के
आंकड़ों
का
काफी
ज्यादा
छिपा
रही
है।