क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन: वुहान में खाने के वक्त सूप में निकला मरा हुआ चमगादड़, जानिए फिर क्या हुआ

Google Oneindia News

नई दिल्ली- चीन, चमगादड़ और कोरोना वायरस सभी आपस में इतने घुले-मिले डरावने नाम बन चुके हैं, जिनके सामने आते ही कुछ अनहोनी की आशंका होने लगती है। अब तक तो यही कहा जा रहा था कि कोरोना वायरस चीन के वेट मार्केट या लैब के चमगादड़ से निकलकर इंसानों में फैला है और दुनियाभर में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है और करीब 6.25 करोड़ लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। लेकिन, अब चीन के उसी वुहान शहर में खाने के सूप से भी चमगादड़ निकलने शुरू हो गए हैं। अब जरा अंदाजा लगाइए कि किसी परिवार को पता चले कि वह अनजाने में तीन दिनों तक मरे हुए चमगादड़ वाला सूप पीते रहे तो उनका क्या हाल होगा। वुहान में एक परिवार के साथ यही हुआ है। (तस्वीरें विचलित कर सकती हैं।)

वुहान में सूप में निकला मरा हुआ चमगादड़

वुहान में सूप में निकला मरा हुआ चमगादड़

कोरोना वायरस फैलने के पीछे अब तक जो सबसे दमदार वजह बताई जा रही है, उसके मुताबिक यह चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर से फैला है। चीन भी सबसे प्रबल कारण यही मानता है कि यह वायरस वहां के वेट मार्केट से चमगादड़ों के जरिए ही इंसानों तक पहुंचा है। लेकिन, अब उसी वुहान में एक परिवार के होश तब उड़ गए जब उन्होंने खाने दौरान सूप में मरा हुआ चमगादड़ पाया। सबसे बड़ी बात ये है कि वह परिवार उस फ्रोजन सूप को अनजाने में तीन दिनों से गर्म करके पी रहा था। यह चमगादड़ उस फ्रोजन पोर्क सूप के डिब्बे में बंद था, जो उस परिवार ने स्थानीय रेस्टोरेंट से ऑर्डर देकर मंगवाया था। जब कोरोना वायरस के चलते सारी दुनिया चमगादड़ के नाम से ही सिहर उठती है, ऐसे में मरे हुए चमगादड़ वाला सूप पीकर वुहान की उस फैमिली पर क्या गुजरी होगी, इसका तो महज अंदाजा ही लगाया जा सकता है।

दो दिन तर पीते रहे चमगादड़ वाला सूप

दो दिन तर पीते रहे चमगादड़ वाला सूप

चमगादड़ वाली सूप की तस्वीरें चीन के सोशल मीडिया पर फौरन ही वायरल होनी शुरू हो गईं। बाद में एक स्थानीय हुबेई टेलीविजन ने यह खबर बताई और उससे जुड़ी तस्वीरें भी दिखाई। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि काले रंग का यह जानलेवा जानवर उसमें मरा पड़ा है और उसके शरीर के सारे अंग स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। लोकल मीडिया ने जानकारी दी कि यह फ्रोजन पोर्क सूप चेन टाइटल वाले एक शख्स ने मंगवाया था। जानकारी के मुताबिक पहले चेन के पिता दो दिन तक वह सूप पीते रहे,लेकिन उन्हें कुछ भी महसूस नहीं हुआ। तीसरे दिन परिवार वालों ने इकट्ठे खाने का फैसला किया। लेकिन, जैसे ही सूप को गर्म करके परोसा गया, सबके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं।

कहां से आया सूप में चमगादड़ ?

कहां से आया सूप में चमगादड़ ?

लोकल मीडिया से चेन ने कहा, 'मैं सूप को फिर से गर्म करने जा रहा था और मैंने उसमें कुछ काला देखा। यह एक छोटा सा चमगादड़ का बच्चा था।' उनकी मां ने पहले सोचा था कि सूप के लिए कोई मशाला इस्तेमाल किया गया है, वही काला दिख रहा है। उन्होंने कहा लेकिन, 'मैंने इसे चॉपस्टिक से चेक किया और मैंने देखा कि उसके पंख और कान थे। उसके फर भी थे।' परिवार वाले भागे-भागे उस रेस्टोरेंट में पहुंचे जहां से सूप मंगवाया था। उसने पैसे वापस करने को तो कह दिया, लेकिन कहा कि उसने एक लोकल सूप बनाने वाले से यह फ्रोजन प्रोडक्ट खरीदा था। जबकि, उस फूड कंपनी ने यह कहकर सूप के चमगादड़ से पल्ला झाड़ लिया कि 'चमगादड़ तो रात में ऐक्टिव होते हैं, लेकिन हम तो दिन में सूप तैयार करते हैं। हम तैयार होने के बाद तुरंत डिब्बे को सील करके फ्रीज में डाल देते हैं, हम इसे कभी भी खुला नहीं छोड़ते। ' उलटे उसने आरोप लगा दिया कि चेन के घर में ही वह चमगादड़ सूप में गिर गया होगा। (ऊपर की तस्वीरें सौजन्य-हुबई टेलीविजन)

चेन की फैमिली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

चेन की फैमिली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

परिवार वालों ने प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि सूप में चमगादड़ कहां से आया। गौरतलब है कि वुहान से कोरोना के कहर खत्म होने के बाद वहां फिर से वेट मार्केट खुलने की खबरें हैं, जो तरह-तरह की बीमारियों की शुरुआत के लिए दुनियाभर में कुख्यात हो चुका है। इस दौरान चेन के परिवार वालों ने फौरन अपना कोविड-19 टेस्ट भी करवा लिया, लेकिन राहत की बात ये रही कि परिवार के तीनों सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 40 लाख के पार, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 76570 नए मामले सामने आएइसे भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 40 लाख के पार, बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 76570 नए मामले सामने आए

Comments
English summary
China: dead bats in soup while eating in Wuhan, know what happened then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X