क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को चीन में बांटे जा रहे हैं कैश अवॉर्ड, जानिए इस पूरी स्कीम के बारे में

Google Oneindia News

बीजिंग, 16 सितंबर: चीन देश की बदलती डेमोग्राफी को नियंत्रित करने के लिए ताबड़तोड़ कोशिशें कर रहा है। उसकी एक बड़ी चिंता घटती युवा आबादी को लेकर है, जिसके लिए इसी साल मई में उसने अपनी नीति में बहुत बड़ा बदलाव किया था। इसी बदली हुई नीति के तहत चीन में अब पारिवारिक जोड़ों को तीन बच्चे पैदा करने के लिए तरह-तरह से दबाव बनाया जा रहा है। चीन स्थानीय सरकारों के जरिए युवा दंपतियों को तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए कह रहा है, ताकि आने वाले दशकों को लेकर उसकी जो चिंता है, उसे दूर किया जा सके। इस नीति के तहत चीन की एक स्थानीय सरकार ने तीसरा बच्चा पैदा करने वाले दंपतियों को कैश अवॉर्ड के साथ-साथ बाकी सुविधाएं देना शुरू कर दिया है।

चीन में तीसरा बच्चा पैदा होने पर एकमुश्त कैश

चीन में तीसरा बच्चा पैदा होने पर एकमुश्त कैश

चीन के गांसु प्रांत के लिंजे काउंटी ने तीन बच्चे पैदा करने वाले दंपतियों के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यहां जैसे ही किसी दंपति का तीसरा बच्चा पैदा हो रहा है, उसे एकमुश्त 5,000 युआन (करीब 57,000 रुपये) दिए जा रहे हैं। यह जानकारी चाइनीज सोशल मीडिया वीचैट पर स्थानीय सरकार ने एक पोस्ट के जरिए दी है। यही नहीं, जब बच्चा 3 साल का होने वाला होता है तो उससे पहले साल में उसे 10,000 युआन ( करीब 1 लाख 14 हजार रुपये) अतिरिक्त दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। यही नहीं, स्थानीय अधिकारियों ने ऐसे परिवारों से बच्चों की स्कूल फीस और घर खरीदने में भी सब्सिडी देने का वादा किया है। जबकि, जिनके 1 या दो बच्चे होंगे, उन्हें मामूली सब्सिडी ही मिलेगी।

चीन के एक शहर में पहले शुरू हुई थी ऐसी योजना

चीन के एक शहर में पहले शुरू हुई थी ऐसी योजना

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना अपनी पुरानी नीति की वजह से जन्म दर लगातार घटते जाने से परेशान है। इससे पहले दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत का पंझीहुआ देश का ऐसा पहला शहर बना था, जिसने ज्यादा बच्चे पैदा करने की नीति को प्रोत्साहित करने के लिए एकमुश्त कैश देने का ऑफर दिया था। इस साल मई में चीन ने घटती जन्म दर को नियंत्रित करने के लिए अपने एक फैसल से सबको चौंका दिया था। उसने पारिवारिक जोड़ों को तीसरे बच्चे पैदा करने की इजाजत देते हुए माता-पिता से उनके बच्चों के पालन-पोषण में सहायता के लिए मदद का भी भरोसा दिलाया था।

लिंजे में तेजी से घटने लगी है आबादी

लिंजे में तेजी से घटने लगी है आबादी

लिंजे काउंटी ने अब जाकर जिस स्कीम की शुरुआत की है, उसकी वजह ये है कि उस इलाके में स्थानीय निवासियों की संख्या काफी तेजी से घटने लगी है। 10 साल पहले की तुलना में ताजा जनगणना में वहां की आबादी खतरनाक ढंग से 22,000 कम हो गई है। बीजिंग यूथ डेली की एक रिपोर्ट में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी जिया योंगमिंग के हवाले से यह जानकारी दी गई है। इस काउंटी की सरकार ने अब तीन बच्चों की प्रोत्साहन योजना के जरिए 2020 के मुकाबले स्थानीय आबादी में 2030 तक 9% इजाफे का लक्ष्य तय किया है।

चीन में घट रही है कामकाजी आबादी

चीन में घट रही है कामकाजी आबादी

दरअसल, दशकों तक 1 बच्चा नीति अपनाने के बाद चीन ने लोगों से ज्यादा बच्चों की अपील करनी शुरू कर दी है। इसकी मूल वजह ये है कि इस नीति के चलते चीन में कामकाजी लोगों की जनसंख्या में भारी गिरावट होने लगी है। अनुमानों के मुताबिक 2030 तक चीन की एक-चौथाई आबादी 60 साल या उससे ज्यादा उम्र की हो जाएगी। इससे यह आशंका पैदा हुई है कि ज्यादा आबादी के चलते जबर्दस्त श्रमिकों की सप्लाई करके चीन में जो आर्थिक तरक्की हुई है, उसे आने वाले दशकों में भारी झटका लग सकता है और साथ ही ऐसा वक्त आने वाला है, जिसमें बुजुर्गों की देखभाल के लिए युवा आबादी का अभाव हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में शुरू हुआ 6 पैदल ट्रैक का निर्माण, चीन की चालबाजियों पर यूं लगेगी लगामइसे भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में शुरू हुआ 6 पैदल ट्रैक का निर्माण, चीन की चालबाजियों पर यूं लगेगी लगाम

चीन को लगातार बदलनी पड़ रही है अपनी नीति

चीन को लगातार बदलनी पड़ रही है अपनी नीति

इसके बाद ही रणनीतिकारों ने आबादी में तेजी से इजाफे के लिए सख्त कदम उठाने की सलाह देनी शुरू कर दी है। बता दें कि 31 मई, 2021 को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के पोलित ब्यूरो ने दंपतियों को तीसरे बच्चे की अनुमति देने का फैसला किया था। इसके जरिए वह नीति बदल दी गई जिसके तहत पांच साल पहले महिलाओं को 2 बच्चे पैदा करने की अनुमति मिली थी।

Comments
English summary
A county in China has started giving cash awards to a couple who produced three children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X