क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'जिन्ना एक आदर्श व्यक्ति थे', भारत के अमीर कारोबारी नुस्ली वाडिया अपने नाना के बारे में क्या सोचते हैं?

वाडिया जिन्‍ना को सर्वोच्‍च ईमानदारी का व्‍यक्ति मानते हैं। वाडिया के मुताबिक जो इंसान ईमानदार होता है, वह अक्‍सर विवादों में घिरा रहता है और उनके नाना भी एक ऐसे ही व्‍यक्ति थे।

Google Oneindia News

 Nusli Wadia described Mohammad Ali Jinnah

Image: PTI

पाकिस्‍तान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर ने बॉम्बे डाइंग फेम उद्योगपति नुस्ली वाडिया का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ ऐसी बातें हैं जो कई भारतीयों को नागवार गुजरने वाली हैं। दरअसल यह वीडियो पाकिस्तान के निर्माणकर्ता मोहम्मद अली जिन्ना से जुड़ा हुआ है। नुस्ली वाडिया इस वीडियो में मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई लोग जो जिन्ना को भारत-पाकिस्तान विभाजन का जिम्मेदार मानते हैं उन्हें वाडिया की बातें पसंद नहीं आएंगी।

जिन्ना ने दोस्त की बेटी संग रचाई थी शादी

जिन्ना ने दोस्त की बेटी संग रचाई थी शादी

नुस्‍ली वाडिया प्रतिष्ठित वाडिया ग्रुप के चेयरमैन हैं और वह भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। नुस्ली वाडिया मोहम्मद अली जिन्ना के रिश्ते में नाना लगते हैं। नुस्ली वाडिया की मां का नाम दीना वाडिया है जो कि मोह्म्मद अली जिन्ना की एकलौती बेटी हैं। मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने पारसी दोस्त सर दिनशॉ पेटिट की 18 साल की बेटी रत्तनबाई से प्रेम विवाह किया था। 24 साल छोटी लड़की से शादी करना उस दौर में बेहद चर्चा का विषय बना था। हालांकि जिन्ना और रत्तनबाई का संबंध ठीक नहीं रहा और दोनों की बीच दूरियां पैदा होने लगीं।

बेटी का दूसरे धर्म में शादी करना पसंद नहीं आया

बेटी का दूसरे धर्म में शादी करना पसंद नहीं आया

साल 1929 में महज 29 साल की उम्र में रत्तनबाई की मौत हो गई। इस दौरान दीना की उम्र महज 10 साल थीं। पिता से दीना का भी रिश्ता कुछ ठीक नहीं रहा और रही सही कसर दीना के प्रेम विवाह ने पूरी कर दी। खुद ही दूसरे धर्म में शादी करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को अपनी बेटी दीना का एक पारसी बिजनेसमैन नेविली वाडिया से शादी करना पसंद नहीं आया। इस शादी के बाद तो जिन्ना और दीना के संबंध ऐसे बिगड़े कि बोलचाल ही बंद हो गई। जिन्ना जब बहुत बीमार थे दीना ने बहुत कोशिश की कि वे उन्हें देखने पाकिस्तान जाएं, पर जिन्ना ने उनसे मिलना ही नहीं चाहा।

ठीक नहीं रहा दीना और जिन्ना का संबंध

ठीक नहीं रहा दीना और जिन्ना का संबंध

दीना अमेरिका में बस गईं जहां उनकी दो संतानें हुईं। नुस्ली वाडिया और डॉयना। दीना की मौत साल 2017 में हुई। भले ही मोहम्मद अली जिन्ना ने जीवन भर अपनी बेटी को कोसा मगर दीना के बेटे नुस्ली वाडिया अपने नाना को एक आदर्श व्यक्ति मानते हैं। वीडियो में उन्‍हें कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर उन्‍होंने अपने नाना से खड़ा होना या लड़ना सीखा है और यह उन्‍हें विरासत में मिला है। नुस्ली ने अपने पिता नेवली को सीधा इंसान बताया है। वहीं उन्होंने अपने नाना को एक फाइटर बताया है। यह वीडियो कब की है ये पता नहीं चल पाया है।

नाना जिन्ना को बताया फाइटर

नाना जिन्ना को बताया फाइटर

वीडियो में नुस्ली कहते हैं कि अपने पिता से उन्‍होंने ईमानदारी, वफादारी और नैतिकता सीखी। वहीं अपने नाना से उन्होंने संघर्ष करना सीखा है। नुस्ली कहते हैं कि उनके नाना एक फाइटर थे और उनसे उन्‍होंने सीखा कि आप जिस बात में यकीन रखते हो, उसके लिए हमेशा लड़ना चाहिए। वाडिया जिन्‍ना को सर्वोच्‍च ईमानदारी का व्‍यक्ति मानते हैं। वाडिया के मुताबिक जो इंसान ईमानदार होता है, वह अक्‍सर विवादों में घिरा रहता है और उनके नाना भी एक ऐसे ही व्‍यक्ति थे।

इस यूरोपीय देश में अब बिना VISA के नहीं मिलेगी एंट्री, इस वजह से लेना पड़ा बड़ा फैसलाइस यूरोपीय देश में अब बिना VISA के नहीं मिलेगी एंट्री, इस वजह से लेना पड़ा बड़ा फैसला

Recommended Video

बक्सर: भाजपा नेता गिरिराज सिंह से असदुद्दीन ओवैसी पर बोला हमला, बताया दूसरा जिन्ना

Comments
English summary
Businessman Nusli Wadia described Mohammad Ali Jinnah as an ideal person
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X