क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Britney spears : पिता ने छीना ब्रिटनी स्पीयर्स का सुकून, बोलीं-'आजादी दिलाओ, रोती रहती हूं, सो नहीं पाती'

Google Oneindia News

लॉस एंजिलिस, जून 24:अमेरिकी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्‍पीयर्स और उनके पिता जेमी स्‍पीयर्स के बीच गार्जियनश‍िप को लेकर शुरू हुए विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने बुधवार को लॉस एंजिलिस की एक अदालत की सुनवाई के दौरान जज से विवादास्पद गार्जियनश‍िप को खत्म करने का अनुरोध किया। ब्रिटनी स्‍पीयर्स के पिता 2008 से ही सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अध‍िकार रखते हैं। पिछले 13 साल से गार्जियनशिप पर चल रहा विवाद अब कोर्ट में है।

पिता पर लगाए गंभीर आरोप

पिता पर लगाए गंभीर आरोप

बुधवार को ब्रिटनी लॉस एंजिलिस की एक कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचीं। ब्रिटनी ने कोर्ट में इमोशनल होते हुए कहा, 'मुझे मेरी जिंदगी, मेरी आजादी वापस चाहिए। अब 13 साल हो गए हैं और अब बहुत हुआ।' उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ काम करने के लिए मजबूर किया गया है । मैं बस अपनी जिंदगी वापस पाना चाहती हूं। दो बच्चों की मां, स्पीयर्स ने कहा कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है और एक और बच्चा चाहती है, लेकिन कंजरवेटरशिप ने उसे अनुमति नहीं दी। ब्रिटनी ने अपने संरक्षक पर गर्भनिरोधक अंतर्गर्भाशयी डिवाइस (आईयूडी) को हटाने से रोकने का आरोप लगाया ताकि वह गर्भवती हो सके।

पॉप गायिका ने कहा, मैं बदलाव चाहती हूं

पॉप गायिका ने कहा, मैं बदलाव चाहती हूं

ब्रिटनी स्पीयर्स का कहना है कि संरक्षकता (कंजरवेटरशिप) बहुत बुरा है। मैं सो नहीं पाती, हर दिन रोती हूं, मुझे मेरे पिता के संरक्षण से आजादी चाहिए। पॉप गायिका ने कहा, मैं बदलाव चाहती हूं, मैं बदलाव की हकदार हूं। वहीं कोर्ट के बाहर उनके फैन्‍स लगातार ब्रिटनी के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे। सोशल मीडिया पर भी ब्रिटनी के सपोर्ट में लाखों ट्वीट्स किए गए हैं। ट्विटर पर उनके फैन्‍स 'FreeBritney' के नाम से एक कैम्‍पेन भी चला रहे हैं।

ब्रिटनी के पिता उनकी लगभग 445 करोड़ रुपए की संपत्ति के संरक्षक हैं

ब्रिटनी के पिता उनकी लगभग 445 करोड़ रुपए की संपत्ति के संरक्षक हैं

ब्रिटनी के पिता 2008 से ही सिंगर की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके पैसों पर कानूनी अध‍िकार रखते हैं। ब्रिटनी के पिता उनकी लगभग 445 करोड़ रुपए की संपत्ति के संरक्षक हैं। फाइनेंस से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े अध‍िकर मामलों के फैसले ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्‍पीयर्स करते हैं। ब्रिटनी पर मारपीट करने, मानसिक स्वास्थ्य और नशीली दवाएं लेने जैसे कई आरोप है। जिसके बाद प्रशासन ने उनके पिता जेमी को 2008 में ब्रिटनी का कंजरवेटर यानी संरक्षक नियुक्त किया गया था।

ऐसे कराया था कियारा ने टॉपलेस होकर रेत में फोटोशूट, फोटोग्राफर ने ही शेयर कर दिया वीडियोऐसे कराया था कियारा ने टॉपलेस होकर रेत में फोटोशूट, फोटोग्राफर ने ही शेयर कर दिया वीडियो

 ब्रिटनी को पिता की इस भूमिका पर 2014 से ही आपत्ति है

ब्रिटनी को पिता की इस भूमिका पर 2014 से ही आपत्ति है

न्यूयॉर्क टाइम्स को मिले गोपनीय कोर्ट रिकॉर्ड के मुताबिक, ब्रिटनी को पिता की इस भूमिका पर 2014 से ही आपत्ति है। ब्रिटनी ने अन्य मुद्दों के अलावा उनकी शराबखोरी को भी इसकी वजह बताया है। पिछले साल ब्रिटनी के वकील सैमुअल डी इनघम ने कोर्ट से कहा था कि ब्रिटनी को पिता से डर लगता है। उधर ब्रिटनी के पिता की वकील विवियन ली थोरीन का कहना है कि ब्रिटनी जब चाहें अपनी कंजरवेटरशिप को खत्म कर सकती हैं।

Comments
English summary
Britney Spears says to court , I am traumatised I just want my life back
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X