क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुक में खुलासा- ट्रंप ने दिया था सीरियाई राष्ट्रपति असद को मारने का आदेश

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। इस साल जनवरी में जर्नलिस्ट माइकल वॉल्फ की 'Fire and Fury: Inside the Trump White House' नाम से बुक रीलिज हुई थी, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस में उनके काम के तरीकों के बारे में जिक्र किया गया था। इस बुक में ट्रंप के चुनावी अभियान से लेकर व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के गलत व्यवहार के बारे में लिखा गया था। अब इसी माह इन्वेस्टिगेशन जर्नलिस्ट बॉब वुडवर्ड की भी एक बुक लॉन्च हो रही है, जिसके कुछ अंश लीक किए गए हैं। वुडवर्ड ने अपनी बुक में लिखा कि ओवल ऑफिस में एक 'अव्यवस्थित' 'झूठा' 'पांचवी कक्षा' का अपमानजनक 'शेक्सपियर किंग' का प्रकोप है। वुडवर्ड की बुक का नाम 'Fear: Trump in the White House' है, जो 11 सितंबर को रीलिज हो रही है।

पेंटागन को दिया था असद को मारने का आदेश

पेंटागन को दिया था असद को मारने का आदेश

वुडवर्ड ने अपनी बुक में जो सबसे हैरान करने वाला खुलासा किया है- वह सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की हत्या से जुड़ा है। वुडवर्ड ने दावा किया है कि ट्रंप ने पेंटागन को एक बार सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हत्या करने का आदेश दिया था। ट्रंप ने जिम मैटिस से असद के लिए, 'लेट्स किल हिम (असद), लेट्स गो इन, लेट्स किल द लोट ऑफ देम' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। वुडवर्ड ने अपनी बुक में कहा कि डेफेंस सेक्रेटरी मैटिस ने एक बार कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप को 10-11 साल के 5वीं कक्षा जितनी ही विदेश मामलों की समझ है। उन्होंने अपनी बुक मे दावा किया कि मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोह्न और व्हाइट हाउस के स्टाफ सचिव रोब पोर्टर ने ट्रम्प को हस्ताक्षर करने से रोकने के लिए राष्ट्रपति के डेस्क से दस्तावेजों को हटा दिया था।

ट्रंप ने वुडवर्ड को कहा 'धुर्त'

ट्रंप ने वुडवर्ड को कहा 'धुर्त'

पिछले दो सालों में व्हाइट हाउस पर जारी हुई इस दूसरी बुक पर डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भड़ास निकालते हुए वुडवर्ड के लिए 'धुर्त' शब्द का प्रयोग किया है। 'यह किताब कुछ और नहीं बल्कि गढ़ी हुई कहानियां हैं, जिनमें से कई असंतुष्ट पूर्व कर्मचारियों की ओर से कही गई हैं ताकि राष्ट्रपति की छवि को खराब दिखाया जा सके।' ट्रंप के चीफ स्टाफ और डिफेंस सेक्रेटरी ने वुडवर्ड की इस बुक 'दयनीय' और 'फिक्शन'बताया है।

कौन हैं वुडवर्ड?

कौन हैं वुडवर्ड?

अमेरिका में बॉब वुडवर्ड एक प्रसिद्ध खोजी पत्रकार हैं, जिन्होंने 1970 में वॉटरगेट स्कैंडल में पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की भूमिका का खुलासा किया था। वुडवर्ड ने कई नेताओं पर किताबें लिखी है, जिसमें जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी शामिल है। अमेरिका में आज के दौर में वुडवर्ड को सबसे अधिक सम्मानित पत्रकार के रूप में देखा जाता है। वह एक जाने-माने राजनीतिक विशेषज्ञ भी हैं।

यह भी पढ़ें: भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता, माइक पोंपेयो बोले रूस के साथ एस-400 की डील प्राथमिक मुद्दा नहीं

Comments
English summary
Book Reveals: America President Donald Trump alleged assassination order of Bashar Al Assad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X