क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका में कोरोना मरीज को अस्पताल से भेजा गया साढ़े आठ करोड़ रुपये का बिल

अमेरिका में कोरोना मरीज को अस्पताल से भेजा गया साढ़े आठ करोड़ रुपये का अस्‍पताल का बिल

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के उत्‍तर पश्चिम में स्थित एक शहर के अस्‍पताल में एक माइकल फ्लोर नामक व्‍यक्ति को 4 मार्च को कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये मरीज 62 दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहा, 5 मई को ठीक होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद वो अपने घर गया। इस मरीज ने अस्‍पताल का जो बिल चुकाया उसे सुनकर कर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

corona
अमेरिका के एक निजी प्राइवेट अस्पताल ने कोरोना वायरस से संक्रमित इस मरीज को जब अस्‍पताल का बिल थमाया गया तो उसके होश उड़ गए। उसे 11 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब साढ़े 8 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल भेज गया। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, सीएटेल टाइम्स ने बताया कि माइकल फ्लॉर चार मार्च को अस्पताल में भर्ती हुए और वहां उन्हें 62 दिन रहना हरे। एक वक्त ऐसा लगा, मानों उनकी मौत हो जाएगी। ऐसे में उनकी पत्नी और बच्चों को नर्स ने फोन पर उनकी बात कराई, ताकि वह आखिरी बार बात कर सकें। हालांकि फ्लॉर ने रिकवर किया और 5 मई को डिस्चार्ज हो गए। उन्होंने सीएटेल टाइम्स को बताया कि अस्पताल ने उन्हें 181 पन्नों का बिल भेजा, जिसकी कुल रकम 1,122,501.04 अमेरिकी डॉलर यानी 8,52,61,811.50 रुपये थी।
corona

इसमें ICU के लिए हर दिन 9,736 अमेरिकी डॉलर यानी 7,39,517.35 रुपए 42 दिनों के लिए स्टेराइल रूम का 4,09,000 अमेरिकी डॉलर यानी 31, 06, 6413 रुपए, 29 दिन वेंटिलेटर के लिए 82,000 अमेरिकी डॉलर यानी 62,28,474 रुपये और जब वह जिन्दगी मौत के बीच जूझ रहे थे. उन दो दिनों के लिए लगभग एक लाख अमेरिकी डॉलर यानी 75,95,700 रुपये चार्ज किये गए हैं। सीएटेल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लॉर की उम्र के चलते वह सरकारी बीमा के हकदार हैं और यह पैसा उनसे नहीं लिया जाना चाहिए।

corona

रिपोर्ट के अनुसार फ्लॉर ने कहा- 'मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मेरी जिन्दगी बचाने के लिए लाखों रुपए लगे हैं, लेकिन ऐसा कहने वाला मैं अकेला नहीं हूं। लेकिन एक ऐसे देश में जहां स्वास्थ्य देखभाल दुनिया में सबसे महंगी है - और इसे सामाजिक रूप देने का विचार बेहद विवादास्पद बना हुआ है उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अस्‍पताल यह जानते हुए कि करदाता लागत का अधिक वहन करेंगे।"टाइम्स से कहा कि यह मेरे जीवन को बचाने के लिए एक लाख रुपये था, और निश्चित रूप से मैं कहूंगा कि यह पैसा अच्छी तरह से खर्च किया गया है। कोरोनोवायरस शटडाउन के माध्यम से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए कांग्रेस द्वारा अपनाई गई एक विशाल योजना में कोविद -19 रोगियों का इलाज करने वाले अस्पतालों और निजी बीमा कंपनियों की क्षतिपूर्ति के लिए 100 मिलियन अमरीकी डालर का बजट शामिल है।

केवल अमेरिकी एजेंसियां हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के लाभ को कोरोना के इलाज में समझने में विफल रही -ट्रंपकेवल अमेरिकी एजेंसियां हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के लाभ को कोरोना के इलाज में समझने में विफल रही -ट्रंप

English summary
Hospital bill of rupees eight and a half crore sent to Corona patient on discharge from hospital in America
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X