क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken ने पहुंचाया बाइडेन का संदेश, भारत के साथ अहम घोषणाएं

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बाइडेन प्रशासन की मंशा व्यक्त की।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 28: भारत दौरे पर आये अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का संदेश पहुंचा दिया है, जिसमें चीन और अफगानिस्तान को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते हैं, और सबसे महत्वपूर्ण बात एंटनी ब्लिंकन ने ये कही है कि अमेरिका भारत के साथ काफी मजबूत संबंध बनाने के लिए अडिग है और दोनों लोकतांत्रिक देश दुनिया की समस्याओं का सामूहिक तौर पर सामना करने के लिए तैयार हैं।

भारत-अमेरिका साथ-साथ

भारत-अमेरिका साथ-साथ

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बाइडेन प्रशासन की मंशा व्यक्त की और कहा कि कोविड-19 और जलवायु परिवर्तन सहित विभिन्न मुद्दों पर भारत का सहयोग काफी ज्यादा जरूरी है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने कहा कि, "हमने पिछले कुछ दशकों में देखा है कि दोनों देशों के प्रशासन में संबंध मजबूत और गहरे हुए हैं। राष्ट्रपति बाइडेन का दृढ़ संकल्प है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाने का काम जारी रखा जाए।'' एंटनी ब्लिंकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ''ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका हमारे नागरिकों के जीवन पर कोई प्रभाव न हो। चाहे वह कोविड-19 के बाद तेजी से हो रहे बदलाव हों या फिर बदलती जलवायु हो, उभरती हुई नई नई टेक्नोलॉजी हो या फिर तकनीक के विपरीत प्रभाव हों, जिससे हम अकेले नहीं निपट सकते हैं। लिहाजा, इन अनिवार्य मुद्दों पर मजबूत संबंध बनाने होंगे''

Recommended Video

US Foreign Minister Antony Blinken का भारत दौरा, Afghanistan से Pegasus तक पर चर्चा | वनइंडिया हिंदी

ब्लिंकन के दौरे पर भारत का बयान

भारत में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का भव्य स्वागत किया गया और आज उनके भारतीय एनएसए अजीत डोवाल और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात की है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि ''एंटनी ब्लिंकन का ये दौरा काफी ज्यादा कामयाब होने वाला है। उन्होंने कहा कि ''अमेरिकी विदेश मंत्री का ये दौरा काफी अच्छे अंजाम देने वाला है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को और बढ़ाने वाला है''। उन्होंने कहा कि ''पिछले कुछ वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय सहयोग का व्यापक विस्तार हुआ है। हमारे हित साझा हैं, हमारी चिंताएं समान हैं और हमारे संकल्प मजबूत हैं। आज की बातचीत के द्वारा हमारे सहयोगियों के लिए नये डायरेक्शन का निर्माण करेगी, जिससे प्रैक्टिकल तौर पर लाभ अर्जित कर सकें''

कोविड-19 के दौर में संबंध और मजबूत

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि कोविड-19 संकंट के दौरान भारत और अमेरिका के बीच आपसी सहयोग एक नये मुकाम पर पहुंचा है और इस बहुध्रुवीय दुनिया में भारत-अमेरिका काफी करीब आ गये हैं।'' उन्होंने आगे कहा, "हिन्द-प्रशांत में शांति और समृद्धि हम दोनों के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी कि अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता। क्वाड को एक गुणवत्तापूर्ण मंच के विकसित करना हमारे पारस्परिक हित में है, और हमें प्रमुख समकालीन चुनौतियों पर एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। जैसे कि अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक स्थिरता। आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, महामारी का मुकाबला।"

पीएम मोदी से होगी मुलाकात

पीएम मोदी से होगी मुलाकात

आपको बता दें कि मंगलवार को भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान एंटनी ब्लिंकन के वैक्सीन सहयोग, अफगानिस्तान और भारत-प्रशांत क्षेत्र सहित कई व्यापक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। इससे पहले आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारतीय एनएसए अजीत डोवाल से भी मुलाकात की है और माना जा रहा है कि दोनों के बीच अमेरिका और अफगानिस्तान को लेकर काफी महत्वपूर्ण बातचीत हुई है।

अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken का भारत दौरा, अजीत डोवाल से मुलाकात में चीन को लेकर रणनीति!अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken का भारत दौरा, अजीत डोवाल से मुलाकात में चीन को लेकर रणनीति!

Comments
English summary
US Secretary of State Antony Blinken and Indian Foreign Minister S. Jaishankar met in New Delhi today, in which important talks were held on China, Afghanistan, Kovid-19 and global issues.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X