क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्री लंका का वो टैक्सी ड्राइवर जो मां से मिलाता है उसके 'कलेजे का टुकड़ा', बदले में मिलती हैं दुआएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 मार्च। श्री लंका (Sri lanka) को कभी सोने का देश कहा जाता था। इस समय आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इसके बावजूद यहां कुछ कीमती हीरे आज भी बचे हैं। जो मानवता के लिए मिशाल बन रहे हैं। श्रीलंका के 56 वर्षीय एंड्रयू सिल्वा (Andrew Silva) बेसहरा बच्चों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं। वे अपने पैरेंट्स से दूर होने वाले बच्चों बेसहारा बच्चों के लिए ढ़ाल बन चुके हैं।

Andrew Silva

एंड्रयू सिल्वा श्रीलंका के एंड्यू सिल्वा पर्यटन क्षेत्र (Tourism) से जुड़े हैं। वे कैब ड्राइवर भी हैं। दिन के समय में वे देशभर में पर्यटकों को घुमाते रहते हैं। इस दौरान वे कई बेसहारा बच्चों को देखते हैं। ऐसे में उनके मन में बच्चों की सहायता करने की इच्छा होता है। कई ऐसे बच्चे जो कभी अनाथ थे उन्हें उनके मां बाप से एंड्रयू सिल्वा मिला चुका हैं। दरअसल, एंड्रयू ने कई बच्चों को लोगों गोद लेने में मदद की है।

वर्षों बाद मां से मिली महिला
साल 1996 में 14 वर्षीय डेवी चंद्रिका ब्रुइन्स ने अपने परिवार के साथ श्रीलंका की यात्रा की थी। एविसावेला शहर के स्कूल के कमरे में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई। यह युवती कोई और नहीं बल्कि डेवी चंद्रिका की बेटी थी। लेकिन जब वह 3 महीने की थी तभी उसे एक डच दंपति ने गोद ले लिया था।

1000 बच्चों के लिए पैरेंट्स तलाश रहे एंड्र्यू

एंड्रयू सिल्वा इसके बेसहारा बच्चों को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। इसका वे बकायदा रिकॉर्ड भी रखते हैं। उनकी डायरी उन श्रीलंकाई महिलाओं के बारे में जानकारी रहती है जिन्होंने किसी बच्चे को गोद लिया है या फिर वे गोद लेना चाहती हैं। उनके पास 200 से अधिक बच्चों के रिकॉर्ड हैं जिन्हें गोद लिया गया है। करीब 1000 बच्चे ऐसे हैं जो अपने मां बाप की तलाश कर रहे हैं।

ECTA समझौते पर आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का उमड़ा प्यार, PM Modi की पसंदीदा डिश बनाकर ऐसे मनाया जश्न ECTA समझौते पर आस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन का उमड़ा प्यार, PM Modi की पसंदीदा डिश बनाकर ऐसे मनाया जश्न

DNA रिपोर्ट से एंड्रयू बच्चों की मां को ढूंढने में मिलती है सहायता
अपनी ड्यूटी के बाद जितना भी समय एंड्रयू के पास बचता है वे बच्चों के लिए उनके माता पिता की तलाश में लगाते हैं। 56 वर्षीय एंड्रयू सिल्वा को लगातार फोन आते रहते हैं। लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या जिस बच्चे को वे गोद लेने के बारे में वो सोच रहे हैं उसकी डीएनए रिपोर्ट आ गई है कि नहीं। एंड्रयू के पास बच्चों को गोद लेने के लिए श्री लंका के अलावा इटली और स्विट्ज़रलैंड से भी फोन आते हैं।

Comments
English summary
Andrew Silva of Sri Lanka help adopters and helpless child in Asia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X