
Video: अमेरिकी शख्स ने दलेर मेहंदी के गाने 'बोलो तारा रा रा रा' पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ वीडियो
वाशिंगटन, 27 जुलाई। दोस्तों आज इंटरनेट का जमाना है। बच्चे हो या बुजुर्ग हर किसी के हाथ में आज मोबाइल है और हर मोबाइल में है इंटरनेट। इंटरनेट न दुनिया में क्रांति ला दी है। यह न केवल सूचना एकत्र करने का सबसे सुविधाजनक जरिया है बल्कि इसके लोगों के लिए यह कमाई और फेमस होने का जरिया भी बन चुका है। लोग कई माध्यम से इससे मोटी कमाई कर रहे हैं और देश दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। इंटरनेट के आने से हर आदमी एक्टर बन चुका है। वह तरह तरह की वीडियो बनाकर लोगों का मनोरजन भी कर रहा है और कमाई भी।
आपकी कौनसी वीडियो कब हिट हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। अब अमेरिका के रिकी एल पॉन्ड को ही ले लीजिए। रिकी बॉलीवुड गानों पर डॉन्स करके खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी के एक फेमस गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रिकी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

'बोलो ता रा रा रा' गाने पर मचाया धमाल
रिकी वीडियो में गुलाबी रंग की शर्ट और पैंट पहने और दलेर मेहंदी के 1995 के सुपरहिट गाने बोलो ता रा रा रा पर अपने घर में डांस करते नजर आ रहे हैं। वह इतने जबरदस्त तरीके से डांस कर रहे हैं कि देखने वालों की नजर नहीं हट पाएंगी।
वीडियो पोस्ट करते हुए रिकी ने लिखा- 'बोलो ता रा रा रा' आपका क्या कहना है।

बॉलीवुड गानों पर डांस कर हो चुके हैं हिट
रिकी आए दिन बॉलीवुड गानों पर डांस कर अपनी वीडियो लोगों के साथ शेयर करते हैं। अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाले रिकी इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड के गानों पर वीडियो बनाने के साथ चर्चा में आए थे।

टिक टॉक पर काफी चर्चित हैं रिकी
रिकी की वीडियो टिक टॉक पर खूब वायरल होती हैं। वह अपने आप को डांसिंग डैड बताते हैं। उनकी ज्यादातर वीडियो में अनके परिवार के लोग ही होते हैं। दिसंबर में बॉलीवुड फिल्म वॉर के घुंघरू गाने पर उनकी एक वीडियो खूब वायरल हुई थी। हाल ही में बॉलीवुड फिल्म लूडो के एक गाने ओ बेटाजी के गाने पर उनका डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था। बॉलीवुड के कई फेमस गानों पर वह डांस कर चुके हैं। बॉलीवुड के अलावा वह पंजाबी और तमिल इंडस्ट्री के हिट गानों पर भी वीडियो बनाते रहते हैं। देखें उनके डांस की कुछ शानदार वीडियो।