क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एमेजॉन के फेस आईडी टूल ने अमेरिकी कांग्रेस के 28 सदस्‍यों को बताया संदिग्‍ध

ऑन लाइन शॉपिंग नेटवर्क एमेजॉन के फेस आईडी टूल की वजह से 28 अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों पर आफत आ गई है। इस आईडी टूल ने गलती ने इन 28 सदस्‍यों की पहचान पुलिस के संदिग्‍धों के तौर पर कर डाली। गुरुवार को अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। ऑन लाइन शॉपिंग नेटवर्क एमेजॉन के फेस आईडी टूल की वजह से 28 अमेरिकी कांग्रेस के सदस्‍यों पर आफत आ गई है। इस आईडी टूल ने गलती ने इन 28 सदस्‍यों की पहचान पुलिस के संदिग्‍धों के तौर पर कर डाली। गुरुवार को अमेरिकी सिविल लिबर्टीज यूनियन (एसीएलयू) की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। एमेजॉन ने इसकी प्रतिक्रिया स्‍वरूप सिर्फ इतना ही कहा है कि टेस्‍ट के दौरान उसने अपने फेस आईडी टूल की सेटिंग्‍स से जुड़े मुद्दे को देखा है। एसीएलयू की ओर से आई फाइंडिंग्‍स से इस बात का खतरा भी बढ़ गया है कि जिस टेक्‍नोलॉजी का प्रयोग पुलिस अपराधियों को पकड़ने में करती है तो उससे किसी पर भी कोई संकट आ सकता है।

amazon.jpg

डेमोक्रेट्स ने लिखी चिट्ठी

मई माह के बाद से ही एसीएलयू और दूसरे संगठनों की ओर से एमेजॉन पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वह रेकग्निशन का एक्‍सेस सरकार को दे। कंपनी ने साल 2016 में इस इमेज आईडी सॉफ्टवेयर को लॉन्‍च किया था। कई संगठनों की ओर से कहा गया है कि इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऑरेगॉन और फ्लोरिडा में कानूनी एजेंसियां करती हैं। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि इस टूल को अप्रवासियों को निशाना बनाने और रंगभेद की नीतियों को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। संगठनों की ओर से कही गई बातों के बाद के एक सार्वजनिक बहस की शुरुआत हो गई। गुरुवार को तीन डेमोक्रेट्स जिनकी पहचान एसीएलयू टेस्‍ट में हुई उनके नाम सीनेटर एडवर्ड मार्के, रिप्रजेंटेटिव लुईस गुटीयारेज और रिप्रजेंटेटिव मार्क दे सॉलनियर हैं। इन तीनों एमेजॉन के चीफ एग्जिक्‍यूटिव जेफ बिजोज को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्‍होंने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि इसी टूल का प्रयोग कानून एजेंसियां भी कर रही हैं और इसका प्रयोग एमेजॉन भी कर रहा है।

Comments
English summary
Amazon face ID tool wrongly identifies 28 US Congress members as police suspects.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X