क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: झील में अकेले तैराकी कर रहे शख्स पर झपट पड़ा मगरमच्छ, उसने कैसे बचाई जान, देखिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर: ब्राजील में एक टूरिस्ट स्पॉट पर एक झील है, जिसमें तैराकी करने पर बैन है, क्योंकि वहां मगरमच्छ हैं। लेकिन, एक तैराक को झील देखकर रहा नहीं गया और उसने पानी में उतरकर तैराकी शुरू कर दी। वह काफी आगे निकल चुका था, तभी उसकी नजर अपनी ओर तेजी से आ रहे एक मगरमच्छ पर पड़ गया। फिर वह आगे और पीछे से मगरमच्छ! पानी में रहकर मगरमच्छ से कब तक भाग सकता था। हुआ वही जिसका डर था। मगरमच्छ बहुत ही तेजी से उसके नजदीक आकर उसपर जोर से झपट पड़ा। बाहर से जो लोग उस शख्स के संघर्ष को देख रहे थे, थोड़ी देर के लिए उन्हें पानी में खून ही खून नजर आ रहा था। लेकिन, उस तैराक ने जान की बाजी लगाकर संघर्ष किया और काफी भयानक मंजर से गुजरने के बाद सुरक्षित बच निकला।

झील में अकेले तैराकी कर रहे शख्स पर झपट पड़ा मगरमच्छ

झील में अकेले तैराकी कर रहे शख्स पर झपट पड़ा मगरमच्छ

ब्राजील का एक वीडियो झील में एक तैराक पर मगरमच्छ के हमले की भयानक कहानी बयां कर रहा है। तैराक ने उस मगरमच्छ से अपनी जान बचाने के लिए जिस तरह से पानी में संघर्ष किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। घटना शनिवार की है और जिस झील में यह घटना घटी है, वह जंगलनुमा इलाके में है जो बहुत ही पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है। बड़ी बात ये ही के कैंपो ग्रैंडे स्थित इस लागो डो अमोर लेक में मगरमच्छों की वजह से तैराकी की सख्त पाबंदी है। लेकिन, वह शख्स शायद गलती से तैरने के लिए उतर गया और उसके साथ जो कुछ हुआ, उसे वह अब कभी नहीं भूला पाएगा।

झील में तैरने की पाबंदी लगी है

झील में तैरने की पाबंदी लगी है

पाबंदी के बावजूद शख्स को स्विमिंग के लिए झील में उतरता देख विलियन कैटानो नाम के शख्स ने वीडियो बनाना शुरू किया और इसी वजह से यह पूरा मंजर कैमरे में कैद हो गया। उन्होंने बताया, 'शाम करीब 4:40 बजे एक आदमी पानी में घुस गया और उस जगह तैरने लगा, जहां प्रवेश वर्जित है।' वीडियो में दिख रहा है कि तैराक पर नजर पड़ते ही मगरमच्छ ने तेजी से उसकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया। कैटानो ने बताया कि वह व्यक्ति जान बचाने के लिए तेजी से तैरकर किनारे आने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, कुछ ही सेकंड में मगरमच्छ उस तक पहुंच गया और हमला कर दिया।

खून से लथपथ हाथ लेकर पानी से बाहल निकला शख्स

खून से लथपथ हाथ लेकर पानी से बाहल निकला शख्स

मगरमच्छ उस शख्स की बांह पर हमला करने में सफल हो गया था। विलियन कैटानो के मुताबिक, 'अचानक मैं हैरान था कि एक मगरमच्छ ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया था। उसने भागने के लिए तेजी से तैरने की कोशिश की, लेकिन मगरमच्छ उस तक पहुंच चुका था और उसके हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया था.......लेकिन, वह खून से लथपथ हाथ लेकर बहुत ही डरे हुए स्थिति में पानी से बाहर निकल आया, और कहा कि उसे नहीं पता था कि वहां एक मगरमच्छ था।'

कभी कोई इस झील में नहीं उतरा- स्थानीय महिला

कभी कोई इस झील में नहीं उतरा- स्थानीय महिला

लोकल रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने इमरजेंसी केयर सर्विस को बुलाया। तैराक का सिर्फ हाथ जख्मी हुआ था, लेकिन वह पानी में मगरमच्छ से लड़कर जिंदा बाहर निकला था। लागो डो अमोर लेक के पास पिछले पांच वर्षों से गन्ने का रस बेचने वाली ग्रैपेयिरा मारिनालावा दा सिल्वा ने कहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई इस झील में तैरने के लिए उतरा है। इसके बारे में सब जानते हैं कि यहां मगरमच्छ है। उन्होंने एक स्थानीय न्यूज वेबसाइट कैंपो ग्रैंडे न्यूज से कहा है, 'कभी-कभी बच्चे वहां जाते हैं, लेकिन हम उन्हें बताते हैं कि वहां एक मगरमच्छ है और यह गंदा भी है तो वे वापस आ जाते हैं।'

इसे भी पढ़ें- VIDEO: तालाब से मछली पकड़ रहा था बच्चा, अचानक आया मगरमच्छ और चुरा ले गया फिशइसे भी पढ़ें- VIDEO: तालाब से मछली पकड़ रहा था बच्चा, अचानक आया मगरमच्छ और चुरा ले गया फिश

'यह एक वास्तविक बुरे सपने जैसी परिस्थिति है।'

माना जा रहा है कि तैराकी के लिए मुनासिब नहीं होने वाले चेतावनी मौजूद नहीं होने के चलते वह शख्स इतनी बड़ी गलती कर बैठा। वायरलहॉग ट्विटर हैंडल से भी यह वीडियो शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, 'यह एक वास्तविक बुरे सपने जैसी परिस्थिति है।'

Comments
English summary
Despite the ban in a lake in Brazil, a Alligator pounced on a man who went swimming, but he somehow survived
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X