क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus Vaccine:अमेरिका में कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद हेल्थ वर्कर को हुई एलर्जी, जारी की गई गाइडलाइन

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। Coronavirus Vaccine:अमेरिका(USA) ने अपने स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन(covid-19 Vaccine) के डोज देने शुरू कर दिए हैं। ब्रिटेन( Britain) के बाद अब अमेरिका में भी फाइजर(Pfizer) की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। अलास्का शहर के एक हेल्थ वर्कर ने जैसी ही फाइजर वैक्सीन लगवाई, उसे कई तरह की एलर्जी होने लगीं। ये एलर्जी काफी गंभीर थी। हालांकि, बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस स्वास्थ्य कर्मचारी की हालत अभी स्थिर है और वो खतरे से बाहर है। मंगलवार को फाइजर शॉट लेने के कुछ मिनट बाद व्यक्ति में गंभीर लक्षण दिखे थे।

वैक्सीन से विकसित हुए एनाफिलेक्टिक रिएक्शन

वैक्सीन से विकसित हुए एनाफिलेक्टिक रिएक्शन

अलास्का के स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि फाइजर इंक और बायोएनटेक के कोरोनोवायरस वैक्सीन देने के बाद अलास्का के एक स्वास्थ्य कर्मचारी की एलर्जी की गंभीर शिकायत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जुनो शहर के बार्टलेट क्षेत्रीय अस्पताल में टीका लगाए जाने के 10 मिनट बाद एक स्वास्थ्य कर्मी, जो एक मध्यम आयु वर्ग की महिला है, में एनाफिलेक्टिक प्रतिक्रिया विकसित हुयी। उसके चेहरे और धड़ पर दाने थे, हृदय गति में वृद्धि और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी।

ब्रिटेन में भी सामने आया मामला

ब्रिटेन में भी सामने आया मामला

ब्रिटेन में भी वैक्सीनेशन के दौरान दो स्वास्थ्यकर्मी टीका लगने के बाद बीमार पड़ गए थे। जिसके बाद ब्रिटिश स्वास्थ्य विभाग मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ऐसे लोग जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से एलर्जी है वह फाइजर की कोरोना वैक्सीन का टीका न लगवाएं। अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए )ने कहा है कि एलर्जी वाले लोगों को वैक्सीन लेने से पहले पूरी सुरक्षा ले लेनी चाहिए।

एफडीए ने जारी की गाइडलाइन

एफडीए ने जारी की गाइडलाइन

एफडीए का कहना है कि जिन लोगों को पहले एलर्जी रिएक्शन हो चुके हैं, सिर्फ उन लोगों को ये वैक्सीन लेने से बचना चाहिए। एफडीए ने अपनी गाइडलाइन में कहा है कि स्वास्थ्य नियंत्रण किसी भी ऐसे आदमी को फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन न दें जिसका एलर्जी का कोई इतिहास रहा हो। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जिस अस्पताल में इस पेशेंट का इलाज हो रहा है, उसके आपातकालीन विभाग के निदेशक लिंडी जोन्स ने कहा, अलास्कन पेशेंट का एलर्जी का कोई इतिहास नहीं है।

Coronavirus Vaccine:कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद हेल्थ वर्कर को हुई एलर्जी, जारी की गई गाइडलाइनCoronavirus Vaccine:कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद हेल्थ वर्कर को हुई एलर्जी, जारी की गई गाइडलाइन

Comments
English summary
Alaskan health worker had a serious allergic reaction after getting Pfizer coronavirus vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X