क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air India Express: UAE से केरल आ रही फ्लाइट के इंजन में लगी आग, वापस लौटा प्लेन

DGCA के मुताबिक 'एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 उड़ान के दौरान इसके इंजन-1 में आग लग गई लेकिन फ्लाइट वापस लौट गई है।'

Google Oneindia News

Air India Express

Recommended Video

Air India Express फ्लाइट के इंजन में लगी आग, Abu Dhabi में Emergency landing | वनइंडिया हिंदी

Air India Express: आज सुबह UAE के अबू धाबी से केरल के कालीकट आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ एक बड़ी घटना हुई, जैसी ही फ्लाइट ने उड़ान भरी उसके इंजन में अचानक आग लग गई, जिसके तुरंत बाद ही विमान को इमरजेंसी लैडिंग हुई और वो वापस लौट आया , फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइंट संख्या IX348 ने अबू धाबी एयरपोर्ट से कालीकट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 184 यात्री सवार थे।

DGCA ने जारी किया बयान

फिलहाल इस बारे में DGCA की ओर से बयान जारी किया गया है कि 'एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AYC ऑपरेटिंग फ्लाइट IX 348 उड़ान के दौरान 1000 फीट पर पहुंची ही थी कि इसके इंजन-1 में आग लग गई लेकिन फ्लाइट वापस लौट गई है। सभी सुरक्षित।'

कंपनी ने जताया खेत

तो वहीं कंपनी की ओर से भी इस बारे में बयान जारी किया गया है। उसने अपने बयान में कहा है कि 'IX 348 फ्लाइट ने अबू धाबी से कोझिकोड के लिए उड़ान भरी थी लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी के बाद इसकी इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, हम उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं, इस असुविधा का हमें खेद है।'

कुछ खास बातें

  • एयर इंडिया एक्सप्रेस इंडिया की लोकास्ट वाली एयरलाइंस है।
  • इसका हेडक्वार्टर कोच्चि और केरल में है।
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस 649 उड़ानें संचालित करता है।
  • Middle East और Southeast Asia मिलाकर इसके 33 एयरपोर्ट लैडिंग है, जहां पर इसके विमान उतरते हैं।
  • एक अनुमान के मुताबिक इस एयरलाइंस से हर साल करीब 4.3 मिलियन यात्री यात्रा करते हैं।
  • वैसे ये एयरइंडिया की सहायक कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2005 में हुई थी।
  • फिलहाल यह विमान सेवा फिलहाल दिल्ली, मुंबई, त्रिवेंद्रम , कोच्चि, दुबई, मस्कट, अबू धाबी शहरों के लिए है।

क्या है डीजीसीए (DGCA) ?

डीजीसीए भारत सरकार की विमानन मंत्रालय की एक नियामक संस्था है, जो मुख्य रूप से विमान से जुड़ी समस्याएं और घटनाओं के बारे में बताती है। इसका ऑफिस दिल्ली के सफ़दरजंग में हैं। डीजीसीए का फुल फॉर्म Directorate General of Civil Aviation होता है। ये नेशनल और इंटरनेशनल दोनों ही सेवाओं का लेखा-जोखा रखता है।

Weather Updates: दिल्ली में मौसम साफ लेकिन उत्तराखंड में हिमस्खलन का अलर्टWeather Updates: दिल्ली में मौसम साफ लेकिन उत्तराखंड में हिमस्खलन का अलर्ट

Comments
English summary
Air India Express flight from Abu Dhabi to Calicut landed back at Abu Dhabi airport after a flame was detected in one of the engines.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X